शनिवार, 20 जुलाई 2019

टीएमसी के दो सांसद तीन विधायकों को रोका


वाराणसी। टीएमसी के दो सांसद और तीन विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया।सभी टीएमसीनेता वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के अंदर है मौजूद।
मौके पर वाराणसी के डीएम और एसएसपी संग बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। टीएमसी नेता जा रहे थे सोनभद्र, नरसहार के पीड़ित परिवारों से मिलने।
कमिश्नर विंध्याचल मंडल ने सभी राजनेताओं के सोनभद्र में प्रवेश पर लगा दी है रोक। सोनभद्र में धारा 144 है लागू।


अपराधियों पर किया गया इनाम घोषित

एसएसपी ने पुरस्कार घोषित अपराधियों के संबंध में पुलिस लाइन में किए बैठक


गोरखपुर ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता पुलिस लाइन पुलिस ने सभागार में गोरखपुर जनपद के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों के संबंध में थाना प्रभारी व थाने के जिम्मेदार मुकदमें के तफ्तीश करने वाले एस आई के साथ बैठक कर पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में प्राप्त किया जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोरखपुर जनपद में जनवरी माह में लगभग 40 से 45 पुरस्कार घोषित अपराधी रहे जो इस समय पुरस्कार घोषित अपराधी 30 रह गए हैं जो पुलिस के भय से नदारद हैं पुलिस कप्तान ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि पुरस्कार घोषित अपराधी अगर कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर पुरस्कार घोषित अपराधी को पकड़वाने का कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा व एसएसपी रीडर तेज प्रकाश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।


एएसपी ने दुकानों में लगे सीसी कैमरा को किया चेक


गोरखपुर। सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में गोलघर सिनेमा रोड क्षेत्र के सभी दुकानदारों से मिलकर दुकान में व दुकान के बाहर सीसी कैमरा लगाने को कहा ताकि दुकान व दुकान के बाहर अपराधी व अपराध करने वाले अपराधियों की शिनाख्त की जा सके सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान व दुकान के बाहर सीसी कैमरा अच्छे क्वालिटी का लग जाने से दुकानदार भी सुरक्षित व आम जनमानस भी सुरक्षित हो जाएगा इसलिए सभी दुकानदार भाई अपने अपने दुकानों में व दुकान के बाहर सीसी कैमरा जरूर लगाएं ताकि आप भी सुरक्षित रहें व आम जनमानस ही सुरक्षित रहे।


बाढ़ के पानी में डूबने से 6 की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से छह की हुई मौत



मोतिहारी ! जिले में बाढ़ से मौत का सिलसिला जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को पांच बच्चो सहित छह की मौत हो गयी। रक्सौल प्रखंड की हरदिया पंचायत अन्तर्गत रतनपुर गांव स्थित सरेह के खेत में लगे बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार शाम तीन बच्चों की मौत हो गयी।थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मो. अयुब खान ने बताया कि मृत बच्चों में चंद्रकिशोर यादव का पुत्र विवेक यादव(8), अवध यादव का पुत्र विक्की यादव(6) व रामनरेश प्रसाद यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव(9) है। इस हृदय विदारक घटना का खुलासा तब हुआ , जब खेत देखने गये बच्चे शाम तक नहीं लौटे। तब परिवार को लोगों ने उनकी खोज की। खोज के दौरान तीनों बच्चों को खेत के अलग अलग स्थान पर उपलाते पाया गया। बच्चों को उपलाते देख उन्हें पानी से बाहर लाकर तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लक्ष्मीपुर स्थित निजी अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बच्चों का शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।


मुफस्सिल थाने की वरदाहा पंचायत के वार्ड नम्बर छह के निवासी केदर सहनी की बेटी सपना कुमारी (07) की बाढ़ के पानी मेंं डूबने से मौत हो गयी। वरदाहां पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी ने इसकी जानकारी दी। मुखिया का कहना है कि मौत की सूचना मुफस्सिल थाने में भी दी गयी है।


सीओ को बंधक बनाया,फिर की पिटाई

 पहले सीओ को बनाया बंधक फिर की पिटायी


 


मोतिहारी ! प्रखण्ड के रूपहरा पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर पंचायत वासियों ने ढाका-मोतिहारी मार्ग को रूपहरा नहर चौक के पास करीब पांच घण्टे तक जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया। जिसके कारण कैदी वैन सहित अन्य गाड़ियां दिन भर जाम में फंसी रही।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने ढाका आवास से चिरैया जा रहे सीओ सचिन्द्र कुमार को गाड़ी से खींच धुनाई कर बंधक बना लिया। करीब पांच घण्टे तक सीओ को एक रेडीमेड दुकान में बंधक बना कर रखा गया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने कई बार दुकान का शटर तोड़ सीओ को भीड़ के हवाले करने का प्रयास किया। सीओ को बंधन मुक्त कराने पहुंचे चिरैया पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया। बाद में दुकान से बाहर निकाल कर भीड़ ने नहर चौक से नीलू गैस एजेंसी तक सीओ को दौड़ा कर पीटा। फिर सीओ ने गैस एजेंसी में भाग कर जान बचायी।


इस थानाध्यक्ष संजीव कुमार पर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गये तथा करीब एक दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए। बाद में किसी तरह सीओ को टेम्पो में बैठा कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचाया गया। जहां से उन्हें ढाका के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया है।इस दौरान आक्रोशित बाढ़ पीड़ित जाम स्थल पर सिकरहना एसडीओ और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। इतना के बाद भी लोगों ने सड़क जाम को बरकरार रखा था। बाद में घायल सीओ ने रूपहरा पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का लिखित प्रतिवेदन दिया। तब इसके बाद जाकर जाम समाप्त हुआ।बताया जाता है पूरा घटनाक्रम अनुमंडल कार्यालय से मात्र दो छलांग की दूरी पर हुआ। इसके बाद भी एसडीओ जाम स्थल पर नहीं आये। जिसके कारण जाम करने वाले लोगों का गुस्सा सीओ पर फूट पड़ा। इस दौरान सड़क जाम का नेतृत्व समाजसेवी भूलन सिंह कर रहे थे।


दिव्यांग,शिक्षित शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण

मानसिक व शारीरिक दिव्यांग,शिक्षित शिक्षार्थियों के सुरक्षित भविष्य हेतु आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला गुड टच बेड टच अंतर्गत वात्सल्यमयी कार्यक्रम स्नेह संगम संपन्न



आगरा ! सामाजिक संस्था नव-प्रभात कृति झाँसी के तत्वाधान में अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से अनवरत रूप से संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में महिला हेल्प लाइन वेदना एक-दर्द(आगरा) की महिला सदस्याओं द्वारा आश्रय मन्दबुद्धि संस्थान.,जंगजीत नगर.,राजपुर चुंगी.आगरा.! में मानसिक व शारीरिक दिव्यांग शिक्षार्थी जन जागृति आत्मरक्षा कार्यशाला गुड-टच बेड- टच का शुभारम्भ संस्था द्वारा सभी शिक्षार्थियों.,माता -पिता व् अध्यापक बन्धुओ सेशिक्षार्थी सजगता संग सुरक्षित भविष्य नीति अपनाने की दिशा मेंअनिवार्य रूप से गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया।कार्यशाला के अतिथिगण आश्रय स्थल संरक्षक अनिल जोसफ उपस्थित रहे! कार्यशाला की अध्यक्षता महिला हेल्प लाइन समूह अध्यक्षा कविता गुप्ता ने की।कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी आयु वर्ग के मासूम दिव्यांग छात्र-छात्राओं को हँसी खुशी डांस व शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया।


कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी शिक्षार्थियों को घर व् बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच,छेड़ छाड़, अभद्रता,अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाते हुए ज्वलनशील स्प्रे,मिर्ची पाउडर साथ में रखने के साथ साथ आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग-100.,चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी छात्र-छात्राओं को अलग अलग समूह में विभक्त कर सुरक्षित रहने के संकल्प बिंदु समझाते हुए अपनी उम्र से छोटे छोटे बच्चो को जाग्रति प्रदान करने के लिए उत्साहवर्धित किया।


इस अवसर पर समूह संयोजिकाओ द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ साथ उत्साहवर्धित,प्रोत्साहित करते हुए वात्सल्यमय कार्यक्रम स्नेह- संगम अंतर्गत चिप्स,बिस्कट,फल,मिठाई आदि देकर छोटी छोटी खुशिया प्रदान करने का लघु प्रयास भी किया गया।दिव्यांग शिक्षार्थी सशक्तिकरण कार्यशाला में अतिथिगण समूह संयोजिकाओ ने सभी को उदबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन मासूम बेटियो व् नारी अस्मिता से दुर्व्यवहार की घटनाओं की अधिकता के कारण दुष्कर्मी कुकर्मी होती भारतीय संस्कृति में अपने परिवार की मासूम बेटियो को बचा पाने की चाहत आज हर माता पिता की चिंता का प्रमुख कारक है। ऐसे समय में सभी माता पिता व् अध्यापक बन्धुओ का ये प्रमुख दायित्व है कि वह अपने बच्चो में आत्म सुरक्षा के प्रति नियमित जागृति प्रदान करने के लिए संकल्पित हो ताकि सुरक्षित संकल्प बिंदुओं को याद रख कर सभी मासूम बच्चियां अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रेरित होकर जन जन के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध हो सके ।


संचालन समूह मुख्य महिला प्रभारी श्वेता चंदेल ने किया।अंत में अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में कविता गुप्ता,श्वेता चंदेल,कंचन गुप्ता,मनीषा मालपानी, स्नेहलता गुप्ता,रेनू सिंह,रश्मि सिंह,ललितेश वर्मा ,सुनेत्र यादव एवं आश्रयस्थल के समस्त शिक्षर्थियो,प्रशिक्षक स्टाफगण,व् महिला सदस्याओ का विशेष सहयोग व् योगदान सराहनीय रहा।


सड़क-सुरक्षा पर दिए कड़े निर्देश:डीएम

बलरामपुर ! जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में एसपी टीआर कोशिमा ,सीईओ जिलापंचायत हरीश एस व विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे! बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा पर चर्चा की गई! इस दौरान आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस से जिले में होकर गुजरे एनएच 343 में अंधे मोड़ को चिन्हाकित करने के निर्देश कलेक्टर संजीव कुमार झा दिए! यही नही कलेक्टर ने एनएच में सिग्नल लगाने के निर्देश भी दिए! इसके अलावा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको तथा ओव्हरलोड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को सयुंक्त टीम बनाकर करने के निर्देश दिए! वही पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने लोढ़ा कमेटी की अनुशंसा का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जागरूकता लाने के सतत प्रयास किये जा रहे है!.यही नही पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दुर्घटनाकारित वाहनों के वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की बात कहते हुए कहा कि ऐसे 6 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है! आने वाले समय मे एक वृहद पैमाने पर पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने लोगो को पहले समझाईश देने के बाद चालान से लेकर अपराध पंजीबद्ध किये जाने तक कि कार्यवाही की बात कही ! पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मौजूद समस्त अधिकारियों व पत्रकारो से अपील की! कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों और साथियों से यातायात नियमो के प्रति लोगो मे जागरूकता लाये!


इसके अलावा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सड़क सुरक्षा पर मिले निर्देशो के बाद एनएच के ईई वीके पटोरिया ने कहा कि एनएच के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमो से सम्बंधित संकेत लगाने की व्यवस्था की जा रही है,और अम्बिकापुर से बलरामपुर पहुँच मार्ग पर सेमरसोत से पस्ता के बीच जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है! इसके साथ ईई ने बलरामपुर जिला मुख्यालय के गौरवपथ के रोड सोल्डर बनाने गौरवपथ को एनएच को हैंड ओव्हर करने की मांग की! हालांकि गौरवपथ बनने से पूर्व उक्त सड़क एनएच की ही थी!


कृष्णमोहन कुमार 


युवाओं में मोबाइल की लत,सरकार चिंतित

मोबाइल नशा मुक्ति के लिए उप्र सरकार ने निकाली युक्ति


मुरादाबाद ! एक छोटे से मोबाइल में जिंदगी की सभी जरूरतें जैसे बंद हो गई हैं। मोबाइल अगर कुछ देर के लिए हाथ से छीन लिया जाए,तो लगता है जैसे सब कुछ छिन गया लेकिन, यही मोबाइल अब लोगों की जिंदगी छीन रहा है। इसे लेकर प्रदेश की सरकार बहुत गंभीर है। इसीलिए सरकार ने मोबाइल नशा मुक्ति अभियान चलाने की पहल की है।
इसको चलाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं। सरकार का मानना है कि मोबाइल के उपयोग के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर युवा वर्ग को इसकी लत छोड़ने की जरूरत है। परीक्षा में कम नंबर आने के पीछे भी सरकार मोबाइल को ही सबसे बड़ा कारण मान रही है। वहीं इन सभी बातों से आगे जाकर सरकार का कहना है कि प्रदेश में खुदकशी के उकसावे के लिए भी मोबाइल जिम्मेदार है। यह सभी बातें शासन की ओर से अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में लिखी हैं।


जिला अस्पतालों में खुलेंगे काउंसिलिंग कक्ष : स्वास्थ्य विभाग की निदेशक मधु सक्सेना ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर सरकारी अस्पतालों में काउंसिलिंग कक्ष खोलने के साथ ही मोबाइल नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में आदेश दिया है कि अस्पताल में सभी ऐसी दवाएं भी रखी जाएं, जिनकी इस मनोरोग के उपचार में जरूरत पड़ती है।


अपने पाप छुपाना चाहती है भाजपा:अखिलेश

अखिलेश ने कहा अपने पाप छिपाना चाहती है भाजपा


लखनऊ ! सोनभद्र नरसंहार को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि नरसंहार से पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं को रोककर भाजपा अपने पाप छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा प्रतिनिधिमंडल को रोकना लोकतंत्र विरोधी आचरण है। भाजपा सरकार ने इस कृत्य से बता दिया है कि वह जनभावनाओं के प्रति कितनी संवेदनहीन है? सरकार अपनी अक्षमताओं पर पर्दा डालकर पापों को छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस नृशंस हत्याकांड के लिए पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं।
आदिवासी जिस जमीन पर वषों से खेती कर रहे थे उससे बेदखल करने में ग्राम प्रधान उनके साथी काफी समय से लगे थे परंतु प्रशासन आंखे मूंदे रहा। तहसील व थाना दिवस पर न्याय की गुहार की परंतु प्रशासन ने सुनवाई नहीं की। वह सौदेबाजी में लगा रहा। उनकी लापरवाही ने गरीबों की जानें ले लीं। यादव ने कहा कि सोनभद्र कांड प्रदेश की हालत बता रहा है कि यहां कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं!


प्राधिकरण-परिषद की योजनाओं में कारोबार अवैध

प्राधिकरणों के अवैध निर्माण को शासन से छूट


लखनऊ ! प्रदेश भर के प्राधिकरण और आवास विकास परिषद मकान में दुकान खोलने को अवैध निर्माण मानता है लेकिन, उसी को शासन रोजगार का बड़ा साधन मानकर गृहकर में छूट देकर प्रोत्साहित कर रहा है। इस दोहरी व्यवस्था से भवन मालिक परेशान हैं। टैक्स देकर भी तमाम लोगों के मकान-दुकान लगातार सीज हो रहे हैं।
भवन उपविधि के तहत प्राधिकरण और परिषद की योजनाओं में आवासीय भवन में कारोबार करना अवैध है। यहां तक की छोटी दुकान भी खोलने पर पाबंदी है। दूसरी ओर शासन इसको रोजगार का बड़ा साधन मानकर इस पर गृहकर में भारी छूट देने का एलान कर चुका है। अब लाखों कारोबारी पशोपेश में हैं कि वे किसको सही मानें। शासन की छूट को या प्राधिकरणों की कार्रवाई को। नगर योजना एवं विकास अधिनियम के तहत लैंड यूज के खिलाफ निर्माण या गतिविधि करना धारा '28 क' का उल्लंघन है। इसके तहत प्राधिकरण सीलिंग तक की कार्रवाई करते हैं।


लगातार होती कार्रवाई


प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह गोमती नगर के विभवखंड में हरीश बाबू और अन्य मकान 4-194 में एक दुकान को सील किया गया था। इसके बाद पिछले दिनों शासन ने नगर निगम को आदेश किया कि मकानों में छोटी दुकानों के लिए गृहकर में छूट दें।


पीसीएस-जे का मॉडल आंसर पेपर लीक

पीसीएस-जे का मॉडल आंसर पेपर लीक!


प्रयागराज ! पीसीएस-जे 2018 भर्ती परीक्षा में धांधली होने के आरोप के बीच उसका मॉडल आंसर पेपर बाजार में आ गया। मॉडल पेपर पर हर प्रश्न के नीचे उसका उत्तर लिखा है। यह मॉडल आंसर पेपर कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को दिया जाता है, जिससे वे मूल्यांकन कर सकें।
यह मॉडल आंसर पेपर कब और कैसे बाजार में आया, इसका पता अभी नहीं चल सका है लेकिन, इसके बाजार में आने से परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठता नजर आ रहा है जबकि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पेपर को अपना बताने से इंकार कर रहा है। वहीं पीसीएस-जे 2018 का जो मॉडल आंसर पेपर बाजार में मौजूद है उसे 'प्रक्रिया एवं साक्ष्य विधि' विषय होने का दावा किया जा रहा है। यह परीक्षा एक फरवरी 2019 को प्रथम पाली में हुई थी। आयोग सचिव जगदीश का कहना है कि जो मॉडल आंसर पेपर बाजार में घूम रहा है, वह पीसीएस-जे 2018 का नहीं है और न ही आयोग में ऐसा मॉडल आंसर पेपर बनता है।


अकल बड़ी या बेंस ( संपादकीय)

मधुकर कहिन
उच्चारण की कठिनाई के चलते शाब्दिक आतंकवाद के शिकार हो चुके मुहावरों की दुर्दशा


नरेश राघानी


कल भीलवाड़ा से लौटते वक्त कुछ पत्रकार मित्र साथ बैठे थे। चर्चा चली भाषा ज्ञान पर। मित्र नेमीचंद तमोली भी मेरे साथ थे। जिनसे मुहावरों पर और उनके अर्थ पर चर्चा चल रही थी। तो मैंने मित्र नेमीचंद से पूछा की - भाई ! मैंने देखा है कि मुहावरों में कई मुहावरे ऐसे हैं जिनका शाब्दिक अर्थ समझें तो कई सवाल खड़े होते हैं। जैसे कि इन मुहावरों की उत्पत्ति कैसे हुई ?अर्थ और शब्दों का मेल कैसे हुआ?


जैसे कि धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का । यह मुहावरा वैसे तो किसी ऐसे व्यक्ति हेतु बोला जाता है जिसके लिए कोई विकल्प न बच गया हो।लेकिन इसको धोबी का कुत्ता क्यों कहा जाता है ? मैंने तो किसी भी धोबी को आज तक कुत्ता पालते देखा नहीं ... और फिर इसे धोबी से जोड़ कर ही क्यूँ कहा जाता है ? मेरा मित्र मुस्कराया और कहा कि - मेरे भाई ! यह शाब्दिक आतंकवाद सी दुर्घटना है। इस मुहावरे का जन्म हुआ तो बिल्कुल सही तुलना से है। लेकिन शब्द बदल गए हैं। यही वजह है कि इसमें कुत्ता घुस गया हैं।
पुरातन काल में जब धोबी किसी के भी घर जाते थे। तो उसी घर के आस-पास किसी भी पेड़ की बड़ी सी लकड़ी तोड़कर एक सोटा बनाया जाता था। जिससे उस घर के कपड़े घाट पर ले जाकर धोए जाते थे। इस सोटे को कुतका कहा जाता था। जब कपड़े धो लिए जाते थे तो धोबी वह कुतका घर के बाहर ही किसी झाड़ी में छोड़कर वापस अपने घर लौट आता था। दूसरे दिन सुबह जब कपड़े धोने होते थे , तो वहीं कुतका वहां से फिर उठाकर कपड़े घाट पर ले जाकर धोए जाते थे। यह कुतका धोबी अपने घर नहीं ले जाता था। अब इसके पीछे क्या कारण था ? वह तो इससे आगे का विषय है। परंतु उस सोटे कि आवारगी और तिरस्कार को ही लोगों ने मुहावरे के रूप में प्रदर्शित करना शुरू कर दिया। और किसी की भी ऐसी ही विषम परिस्थिति को उस सोटे से जोड़कर परिभाषित करना शुरू कर दिया गया। तो कहावत दरअसल यह है कि धोबी का कुतका (सोटा) घर का न घाट का। काल चक्र के चलते चलते यह कुतका शब्द उच्चारण की कठिनाई के चलते कुतका से कुत्ता हो गया। और लोग आज तक भी बिना सोचे समझे, इसे धोबी का कुत्ता बोलते हैं।
ऐसी शाब्दिक दुर्घटना एक और कहावत के साथ भी है । जो कि बहुत मशहूर है। वह है - अक्ल बड़ी या भैंस ?


अब इसे यदि शाब्दिक तौर पर आप सोचें, तो अक्ल आपके दिमाग में बसे छोटे से मास के लोथड़े में है। और भैंस का साइज मेरे ख्याल में यहां सब जानते हैं। अब भैंस की तुलना अक्ल से करना तो वाकई समझ से बाहर है। तो साहब ! यह शब्द भैंस नहीं बेंस है। जिसका शाब्दिक अर्थ है आपकी आयु की मौजूद अवस्था । क्योंकि उम्र आप उस काल को कहेंगे जो कि आपके जन्म समय से लेकर मृत्यु के समय तक की समय अवधि है। इस पूरे काल को उम्र कहा जायेगा। जो कि मृत्यु उपरांत ही निर्धारित की जा सकेगी। 
मतलब यदि किसी जीवित व्यक्ति से आप पूछें कि आपकी उम्र क्या है ? तो वह शाब्दिक तौर से गलत होगा। इसी वजह से किसी जीवित व्यक्ति की आयु पूछने के वक़्त बेंस शब्द का इस्तेमाल किया जाता था। बड़े बूढ़े पूछते थे कि आप की बेंस क्या है । यानी कि आपकी इस वक़्त आयु अवस्था क्या है ? सीधे अर्थों में इसका मतलब यही है कि आप की मौजूदा आयु क्या है ? तो कहावत दरअसल यह है भाई !
अक्ल बड़ी या बेंस? - अर्थात अक्ल बड़ी या मौजूदा आयु?


निश्चित तौर पे अक्ल बड़ी है । क्योंकि बुद्धिमता की कोई आयु नहीं होती। कोई भी कम आयु में ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है और कोई भी दीर्घायु होते हुए भी बुद्धिविहीन।
काल और बेंस शब्द के उच्चारण में आने वाली कठिनाई के चलते यह शब्द भी शाब्दिक आतंकवाद का शिकार हो गया है। और लोग बिना सोचे समझे आज भी इसे बस आंखें मूंदकर अकल बड़ी या भैंस कहते हैं।
वकाई यह एक ऐसी जानकारी थी जिससे मैं आज तक इतने लेखन के पश्चात भी अनिभिज्ञ था। इस दुर्लभ जानकारी हेतु मैं पत्रकार मित्र नेमीचंद तमोली का हृदय से आभारी हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी आप लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। जिसके लिए नेमीचंद तमोली बधाई के पात्र है।


छोटी-छोटी बातों पर गौर करें :मकर

आज का राशिफल


1मेषराशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।अटका हुआ धन वापिस मिलेगा।गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।बुज्र्गॉ की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।अच्छी-खासी सेहत के लिये रोजाना सुबह योग या व्यायाम जरुरी है।


2वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।यात्रा का योग नहीँ बन रहा हैं।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करे।परिवार को विश्वास में रखने के लिये सावधानी बरतनी चाहिए।परेशानियाँ से निजात पाने की कोशिश करें ।



3 मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।।मेहनत करेगें तो सफलता अवश्य मिलेगी धार्मिक कार्यों मे रूचि बढाये।आज यात्रा का योग शुभ होगा।मन में शान्ति के लिये मन्दिर में अवश्य जाये।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4-कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है इसे पूरी तरह से निभाए।आज कारोबार में धन लाभ होगा।



5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।अपनो से बिना बात पर नाराजगी ठीक नहीं।।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।



6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अटका हुआ धन मिलने के योग हैं।अपने माता पिता की सेवा करना अपका फर्ज है।आज कोई पारिवारिक समस्या का समाधान निकलेगा।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।धनलाभ की प्राप्ति होगी।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।



8वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।अपनो से नाराजगी नहीं करे।सबसे अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करें।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।



9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।आज अचानक धन लाभ का योग है।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।



10मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।छोटी छोटी बातों पर गौर करें और सबकी रजा मन्दि से कार्य करने की कोशिश करें।



11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।परिवार के साथ अच्छा घुमने का प्रोग्राम बनाये।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।



12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।परिवार के बुजर्ग की अनुमति अनुसार कार्य करे।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।


प्रेरणा से ओतप्रोत आराध्य देव (भाव-दर्शन)

 शिव से संदेश


भगवान शंकर हमारे आराध्य देव हैं, जिन्हें हम महेश भी कहते हैं। महेश यानि महान, सर्वोच्च, सर्वोत्कृष्ट ईश्वर ही महेश्वर हैं। जिनकी पूजन से हमको जीने की प्रेरणा मिलती है, जीवन प्रबन्धन, तनाव कम करने, जीवन में संतुलन और सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। पारिवारिक, सामाजिक और सार्वजनिक जीवन को कैसे संतुलित रखें? कैसे सामंजस्य स्थापित करें? भगवान शंकर के स्वरुप से हमें शिक्षा लेनी चाहिए।


देखिए, 1. भगवान शंकर के गले में सर्प और पुत्र गणेश का वाहन चूहा और पुत्र कार्तिकेय का वाहन मोर (मोर सांप को खाता है, सांप चूहे को खाता है, फिर भी तीनों साथ)


2. नन्दी (बैल) और मां भवानी का वाहन सिंह (सिंह गाय-बैल को खाता है)


3. जटा में गंगा और त्रिनेत्र में अग्नि (जल और आग की दुश्मनी फिर भी एक साथ)


4. चन्द्रमा में अमृत और गले मे जहर (अमृत और जहर की दुश्मनी फिर भी एक साथ)


5. शरीर मे भभूत और साथ में भूतों की सेना (भभूत से भूत भागते हैं, फिर भी एक साथ)


6. देवाधिदेव हैं, महादेव हैं, महेश्वर हैं, लेकिन स्वर्ग न लेकर हिमालय में तपलीन


7. एक तरफ तांडव नृत्य और दूसरी तरफ गहन समाधि (बिल्कुल अलग-अलग स्वरूप)


8. एक तरफ बड़े-बड़े राक्षसों से लड़ते है और दूसरी तरफ गहन समाधि में ध्यानस्थ हो जाते हैं।



इतने विपरीत स्वभाव के वाहन, गण और स्वरूप के बाद भी, भगवान शंकर सबको साथ लेकर चलते हैं, चिंता से मुक्त रहते हैं। भगवान शंकर हमें प्रेरणा देते हैं कि जीवन शांतिमय हो, संतुलित हो। तनाव रहित हो। सामंजस्य ऐसा कि सबको साथ लेकर चलने की शक्ति हो, सामर्थ्य हो। सबका सम्मान हो, आदर हो। किन्तु हम जरा से विपरीत स्वभाव वाले मित्र, साथी, सम्बन्धी, सखा की सोच से, विचारों से बातों से तनाव में आ जाते हैं। खीझ उठते हैं, झुंझला जाते हैं। चिड़चिड़ाने लगते हैं। संतुलन खो बैठते हैं। हम छोटी-छोटी समस्या में उलझे रहते हैं। तनाव से इतने ग्रसित कि नींद तक नहीं आती। छोटी-छोटी कठिनाई से डर जाते हैं। ऐसे में हम न सिर्फ अपना समय बर्बाद करते हैं बल्कि ऊर्जा भी नष्ट करते हैं।


हम भगवान शंकर की पूजा तो करते हैं, लेकिन उनके गुणों को धारण नहीं करते। उनसे प्रेरणा नहीं लेते। उनसे शिक्षा नहीं लेते। हर किसी ने कभी न कभी इस बात का अनुभव जरूर किया होगा कि नजरिया बदलते ही चीजें अलग दिखाई देने लगती हैं। नकारात्मक चीजें सकारात्मक लगने लगती हैं और लोगों में कमियों की जगह खूबियां नजर आने लगती हैं।


पारिवारिक, सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में हमें कई लोगों से मिलना होता है, उनके साथ जीवनयापन करना होता है, काम करना होता है। यह जरूरी नही कि हर जगह एक जैसी विचारधारा वाले लोग रहते हों, हमारी तरह ही सोचने वाले लोग हों, जरूरी नहीं। हमसे अलग सोच रखने वाले लोग भी मिलेंगे, अलग विचारधारा वाले लोग भी मिलेंगे। ऐसी स्थिति में संतुलन और सामंजस्य आवश्यक है। बेहतर जीवन-प्रबन्धन और स्वस्थ रूप से कार्य को गतिशील बनाने के लिए यह संतुलन जरूरी है, यह सामंजस्य जरूरी है


वशिष्ठ चौबे 


ब्रह्म सत्य,जगत मिथ्या (अध्यात्म)

हम में से हर एक कभी न कभी भ्रम या मतिभ्रम का शिकार होता है, कभी द्रष्टा और दृष्ट के दरमियान परदा पड़ जाता है। कभी वातावरण मिथ्या ज्ञान का कारण हो जाता है व्यक्ति की हालत में इसे अविद्या कहते है। माया व्यापक अविद्या है जिसमें सभी मनुष्य फँसे हैं। कुछ विचारक इसे भ्रम के रूप में देखते हैं, कुछ मतिभ्रम के रूप में। पश्चिमी दर्शन में कांट और बर्कले इस भेद को व्यक्त करते हैं।


ज्ञानलाभ के अनुसार आरंभ में हमारा मन कोरी पटिया के समान होता है जिसपर बाहर से निरंतर प्रभाव पड़ते रहते हैं। कांट ने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति में मन क्रियाहीन नहीं होता, क्रियाशील होता है। सभी घटनाएँ देश और काल में घटती प्रतीत होती है, परंतु देश और काल कोई बाहरी पदार्थ नहीं, ये मन की गुणग्राही शक्ति की आकृतियाँ हैं। प्रत्येक उपलब्ध को इन दोनों साँचों में से गुजरना पड़ता है। इस क्रम में उनका रंग रूप बदल जाता है। इसका परिणाम यह है कि हम किसी पदार्थ को उसके वास्तविक रूप में नहीं देख सकते, चश्में में से देखते हैं, जिसे हम आरंभ से पहने हैं और जिसे उतार नहीं सकते।


लॉक ने बाह्म पदार्थों के गुणों में प्रधान और अप्रधान का भेद देखा। प्रधान गुण प्राकृतिक पदार्थों में विद्यमान है, परंतु अप्रधान गुण वह प्रभाव है जो बाह्म पदार्थ हमारे मन पर डालते हैं। बर्कले ने कहा कि जो कुछ अप्रधान गुणों के मानवी होने के पक्ष में कहा जाता है, वही प्रधान गुणों के मानवी होने के पक्ष में कहा जा सकता है। पदार्थ गुणसमूह ही है और सभी गुण मानवी हैं, समस्त सत्ता चेतनों और विचारों से बनी है। हमारे उपलब्ध (Sense Experience) हम पर थोपे या आरोपित किए जाते हैं, परंतु ये प्रकृति के आघात के परिणाम नहीं, ईश्वर की क्रिया के फल हैं।


भारत में मायावाद का प्रसिद्ध विवरण है,"ब्रह्म सत्यम, जगत्‌ मिथ्या"। इस व्यवस्था में जीवात्मा का स्थान कहाँ है? यह भी जगत्‌ का अंश है, ज्ञाता नहीं, आप आभास है। ब्रह्म माया से आप्त होता है और अपने शुद्ध स्वरूप को छोड़कर ईश्वर बन जाता है। ईश्वर, जीव और बाह्म पदार्थ, प्राप्त ब्रह्म के ही तीन प्रकाशन हैं। ब्रह्म के अतिरिक्त तो कुछ ही नहीं, यह सारा खेल होता क्यों है? एक विचार के अनुसार मायावी अपनी दिल्लगी के लिये खेल खेलता है, दूसरे विचार के अनुसार माया एक परदा है जो शुद्ध ब्रह्म को ढक देती है। पहले विचार के अनुसार माया ब्रह्म की शक्ति है, दूसरे के अनुसार उसकी अशक्ति की प्रतीक है। सामान्य विचार के अनुसार मायावाद का सिद्धांत उपनिषदों, ब्रह्मसूत्रों और भगवद गीता में प्रतिपादित है। इसका प्रसार प्रमुख रूप से शंकराचार्य ने किया। उपनिषदों में मायावाद का स्पष्ट वर्णन नहीं, माया शब्द भी एक दो बार ही प्रयुक्त हुआ है। ब्रह्मसूत्रों में शंकर ने अद्वैत को देखा, रामानुज ने इसे नहीं देखा और बहुतेरे विचारकों के लिये रामानुज की व्याख्या अधिक विश्वास करने के योग्य है। भगवद्गीता दार्शनिक कविता है, दर्शन नहीं। शंकर की स्थिति प्राय: भाष्यकार की है। मायावाद के समर्थन में गौड़पाद की कारिकाओं का स्थान विशेष महत्व का है!


शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

प्रियंका:मामला देखे बिना,जेल को तैयार

मिर्जापुर ! प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस में नजरबंद कर रखा गया है। चुनार गेस्ट हाउस में न बिजली न पानी है न खाने का इंतजाम है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त।
प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है, गेस्ट हाउस में बिजली न होने की खबर मीडिया में चलने के बाद अब अधिकारियों द्वारा जनरेटर लगाया जा रहा है। मोबाइल की रोशनी में मीडिया वालों से बात कर रही हैं प्रियंका गांधी।
प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अभी भी अड़ीं हुईं हैं। उनका कहना है कि वे पीड़ितों व मृतकों के परिजनों से मिले बगैर दिल्ली वापस नहीं जायेंगी या तो मुझे वहां जाने दिया जाए या पीड़ितों को यहां लाकर मुझसे मिलवाया जाए। प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि मुझे 50,000 की जमानत लेने होगी नही तो जेल भेज दिया जाएगा। ‌‌
प्रियंका गांधी ने कहा कि वे जेल जाने को तैयार हैं, जमानत नहीं लेंगी।उन्होने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है।


पशुओं को खुला छोड़ने पर होगी:एफआईआर

गोवंशीय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालों के विरूद्ध दर्ज होगी एफ.आई.आर


जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीओ को जारी किये आदेश


बहराइच । जनपद बहराइच के ग्रामीण,शहरी क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पालतू पशुओं को छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 
उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच के ग्रामीण,शहरी क्षेत्र में कार्यरत अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल संचालित है, जिनमें क्षेत्र के बेसहारा,निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया गया है, परन्तु यह देखा जा रहा है कि क्षेत्रीय पशुपालकों द्वारा अपने पालतू गोवंशीय पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जिससे अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर दिन प्रतिदिन गोवंश की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही उनके भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा पालतू पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।  
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व आमजन से अपेक्षा की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गो आश्रय स्थल के संचालन एवं संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण तथा घायल व बीमार गोवंश तथा गोवंश आश्रय स्थल के बाहर घायल एवं बीमार गोवंश के सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बहराइच डा. बलवन्त सिंह के मो.न. 9450451956 एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर बहराइच डा. शिव कुमार के मो.नं. 9415527413 पर सूचित करेंगे, जिससे गोवंश की चिकित्सा व्यवस्था समय से करवाई जा सके। 


पीडब्ल्यूडी से जिलाधिकारी ने ली जानकारी

खूनी सड़क मामले में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह एक्शन में,जल्द ही शुरू होगा! कार्यपीडब्ल्यूडी विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग टीम की कलेक्टर ने ली बैठक!



अलवर ! जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि हनुमान सर्किल से हरियाणा सीमा तक रामगढ़ रोड के स्वीकृत चौडाईकरण कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करें ! जिला कलेक्टर आज कलेक्टर सभागार में हरियाणा सीमा तक रोड के चौडाईकरण कार्य के संबंध में बैठक आयोजित हुई उसकी अध्यक्षता कर रहे थे!


जयपुर से आए सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के दल से उन्होंने स्वीकृत चौडाईकरण कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए! साथ ही सुरक्षा मानकों के अनुरूप सड़क के निर्माण कार्य करने को कहा उन्होंने हनुमान सर्किल से बगड़ तक सड़क का निरीक्षण भी किया!हनुमान सर्किल से हरियाणा सीमा तक 178, 13 करोड रुपए की लागत से 34,950 किलोमीटर तक की सड़क का चौडाईकरण कार्य होगा!


संवाददाता योगेन्द्र द्विवेदी


वाराणसी से मलेशिया के लिए सीधी फ्लाइट

वाराणसी से मलयेशिया के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार की रात को मलयेशिया के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई। मलिंडो एयरलाइंस का विमान ओडी-290 कुआलालांपुर से 87 यात्रियों को लेकर रात 9 बजकर पांच मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा।


एयरपोर्ट से इसी विमान ने ओडी-291 बनकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर 92 यात्रियों के साथ कुआलालांपुर के लिए उड़ान भरी। यह विमान शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे कुआलालांपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यह विमान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा।


एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यह विमान सेवा शुरू होने से अब वाराणसी एयरपोर्ट से पांच देशों में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा संचालित होगी। मलिंडो एयरलाइंस के इंडिया हेड मनोज मेहता ने कहा कि यह विमान मलयेशिया और वाराणसी के लोगों के बीच धर्म और आध्यात्म के साथ व्यापार को भी बढ़ावा देगा। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।


वृक्षारोपण कर मनाया गया जन्मदिन

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान को सभी क्षेत्रवासियों ने उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी


गाजियाबाद ! बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान को आज सुबह से ही उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रवासियों ने उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर फूलों का गुलदस्ता व मिठाई दे कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की!


कार्यकर्ताओं ने भोपाल प्रधान जी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सरल स्वभाव धर्म के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहने वाले क्षेत्र के निवासियों के लिए एक उदाहरण है !
उनकी कार्यशैली तारीफ के लायक है हम सब उनकी लंबी आयु एवं स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं!इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया!


उन्होंने कहा हम सभी कोअपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाना चाहिए ! जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए हरियाली का वातावरण हो हम सभी को हमारे जीवन के लिए जरूरी शुद्ध हवा मिल सके! इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केक कांटा वं भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया इस मौके पर मुख्य रूप से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे


क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन

पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन के लिये क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन


गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल रेलवे स्टेशन के सामने इण्डिया ग्लाइकाॅल्स लिमिटेड़ द्वारा लगायी गयी क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक बोतल डालकर क्रश कराते हुए उद्घाटन किया गया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री अपूर्वा शाह द्वारा बताया गया कि इस क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक के बोतल को क्रश कराकर उससे चिप्स तैयार किया जाएगा जो मशीन के डिब्बे में उसकी क्षमता के अनुसार भरा जाएगा तत्पश्चात दूसरा डब्बा लगाया जाएगा। चिप्स को रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, बाराबंकी उ0प्र0 भेजकर उसका फाइबर सामग्री बनाया जाएगा। महानगरवासी या व्यक्ति बोतल क्रश करायेगा उसके मोबाइल नम्बर पर पेय0टी0एम0 के माध्यम से प्रति बोतल 50 पैसा की दर से कम्पनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। महापौर ने कहा कि इस क्रश मशीन के लगने से महानगर में जो कचरे के रूप में बोतल लोग फेक देते हैं जो नाली/नालों में जाकर चोक करते हैं तथा कुछ लोग उसे जला देते है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है इससे महानगर के पर्यावरण में सुधार होगा एवं महानगर की जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा तथा लोगों में एक जागरूकता पैदी होगी। लोग अपने घरों से निकलने वाले बोतलो को एवं कूड़े को अलग रखकर सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। महानगवासियों से अपील भी किया कि इस मशीन का सद्पयोग करें जिससे महानगर को स्वस्थ्य एवं सुन्दर बनाया जा सके।
उक्त अवसर पर महापौर के साथ नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, पिपराईच के चेयरमैन श्री जितेन्द्र जायसवाल, जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष श्री रमजान अली, अपूर्वा शाह जनरल मैनेजर, विनीत पाण्डेय, वाईस प्रेसेडेन्ट, श्रीमती गीता सिंह, सीनीयर मैनेजर, आर0आई0एल0, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, इण्डिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड एवं रिलायन्स इण्डस्ट्री के भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अनेक क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।



सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर का महापौर ने किया
उद्घाटन


गोरखपुर। गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों एवं मालकिन होटल के बगल में नगर निगम की भूमि पर रेलवे स्टेशन से महानगर में आने वाले आगन्तुको एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला 20 सीटेड आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर नगर निगम द्वारा निर्माण करवाकर जनता के लिए समर्पित करते हुए उसपर लगे हुए पत्थर का अनावरण एवं फीता काटकर उसका विधिवत उद्घाटन किया गया तत्पश्चात महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आधुनिक शौचाल एवं स्नानाघर गोरखपुर की शान रेलवे स्टेशन के सामने इस लिए विशेष ध्यान देते हुए इसकी सफाई एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए ध्यान दिया जाए किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उद्घाटन के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता एस0बी0 तिवारी, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, अवर अभियन्ता अवनीश भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


सोनीपत में जल्द स्थापित होगा बस-पोर्ट

सोनीपत ! हरियाणा के सोनीपत में जल्द ही एक बस पोर्ट स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21600 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से सोनीपत के सैक्टर-7 में 8.86 एकड़ के एक संस्थागत प्लाट के आंबटन के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सोनीपत में स्थापित किए जाने वाला यह बस पोर्ट अपनी तरह की पहली ऐसी परियोजना है।


मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की मंजूरी के साथ संस्थान में मौजूदा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) मुरथल, सोनीपत के विस्तार और संस्थान में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के संचालन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब, इस संबंध में भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...