शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

वाराणसी से मलेशिया के लिए सीधी फ्लाइट

वाराणसी से मलयेशिया के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार की रात को मलयेशिया के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई। मलिंडो एयरलाइंस का विमान ओडी-290 कुआलालांपुर से 87 यात्रियों को लेकर रात 9 बजकर पांच मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा।


एयरपोर्ट से इसी विमान ने ओडी-291 बनकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर 92 यात्रियों के साथ कुआलालांपुर के लिए उड़ान भरी। यह विमान शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे कुआलालांपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यह विमान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा।


एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यह विमान सेवा शुरू होने से अब वाराणसी एयरपोर्ट से पांच देशों में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा संचालित होगी। मलिंडो एयरलाइंस के इंडिया हेड मनोज मेहता ने कहा कि यह विमान मलयेशिया और वाराणसी के लोगों के बीच धर्म और आध्यात्म के साथ व्यापार को भी बढ़ावा देगा। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...