शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन

पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन के लिये क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन


गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल रेलवे स्टेशन के सामने इण्डिया ग्लाइकाॅल्स लिमिटेड़ द्वारा लगायी गयी क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक बोतल डालकर क्रश कराते हुए उद्घाटन किया गया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री अपूर्वा शाह द्वारा बताया गया कि इस क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक के बोतल को क्रश कराकर उससे चिप्स तैयार किया जाएगा जो मशीन के डिब्बे में उसकी क्षमता के अनुसार भरा जाएगा तत्पश्चात दूसरा डब्बा लगाया जाएगा। चिप्स को रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, बाराबंकी उ0प्र0 भेजकर उसका फाइबर सामग्री बनाया जाएगा। महानगरवासी या व्यक्ति बोतल क्रश करायेगा उसके मोबाइल नम्बर पर पेय0टी0एम0 के माध्यम से प्रति बोतल 50 पैसा की दर से कम्पनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। महापौर ने कहा कि इस क्रश मशीन के लगने से महानगर में जो कचरे के रूप में बोतल लोग फेक देते हैं जो नाली/नालों में जाकर चोक करते हैं तथा कुछ लोग उसे जला देते है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है इससे महानगर के पर्यावरण में सुधार होगा एवं महानगर की जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा तथा लोगों में एक जागरूकता पैदी होगी। लोग अपने घरों से निकलने वाले बोतलो को एवं कूड़े को अलग रखकर सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। महानगवासियों से अपील भी किया कि इस मशीन का सद्पयोग करें जिससे महानगर को स्वस्थ्य एवं सुन्दर बनाया जा सके।
उक्त अवसर पर महापौर के साथ नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, पिपराईच के चेयरमैन श्री जितेन्द्र जायसवाल, जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष श्री रमजान अली, अपूर्वा शाह जनरल मैनेजर, विनीत पाण्डेय, वाईस प्रेसेडेन्ट, श्रीमती गीता सिंह, सीनीयर मैनेजर, आर0आई0एल0, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, इण्डिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड एवं रिलायन्स इण्डस्ट्री के भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अनेक क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।



सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर का महापौर ने किया
उद्घाटन


गोरखपुर। गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों एवं मालकिन होटल के बगल में नगर निगम की भूमि पर रेलवे स्टेशन से महानगर में आने वाले आगन्तुको एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला 20 सीटेड आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर नगर निगम द्वारा निर्माण करवाकर जनता के लिए समर्पित करते हुए उसपर लगे हुए पत्थर का अनावरण एवं फीता काटकर उसका विधिवत उद्घाटन किया गया तत्पश्चात महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आधुनिक शौचाल एवं स्नानाघर गोरखपुर की शान रेलवे स्टेशन के सामने इस लिए विशेष ध्यान देते हुए इसकी सफाई एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए ध्यान दिया जाए किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उद्घाटन के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता एस0बी0 तिवारी, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, अवर अभियन्ता अवनीश भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...