बुधवार, 26 जून 2019

मादक पदार्थ तस्करों की खैर नहीं

 


बेहट पुलिस ने दो अभियुक्त को देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल


नशीले पदार्थ की तस्करी करते पाया गया तो खैर नही-थाना प्रभारी


सहारनपुर,बेहट ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार थाना बेहट प्रभारी पवन कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व में एस.एस आई सत्यवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ छोटू पुत्र सरना निवासी ग्राम लोदीपुर थाना बेहट सहारनपुर को मय 3 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का के साथ ग्राम लोदीपुर के बस स्टैंड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।तो वही एक और अन्य गुड़ वर्क करते हुए अभियुक्त सुनील उर्फ टीटू पुत्र बलेंद्र निवासी ग्राम सलेमपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर को मय 2 पेटी अवैध हरियाणा मार्का शराब व एक मोटरसाइकिल सहित रसूलपुरा अड्डे से गिरफ्तार किया।जिसमे थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।वह थाना क्षेत्र में जो भी नशीले पदार्थो की तस्करी करता पाया गया तो उसकी खैर नही।उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।पकड़ने वाली टीम में एस.एस.आई सत्यबीर सिह, एस.आई आरिफ अली,कांस्टेबल बिट्टू ,का0रविन्दर के साथ आबकारी टीम भी मौजूद रही।
रिपोर्ट-नितिन सैनी


बंगाल व बांग्लादेशी चोर गैंग का पर्दाफाश

पश्चिम बंगाल व बंग्लादेशी चोर गैंग का पर्दाफास पुलिस को मिली बड़ी सफलता


कवर्धा ! लगातार जिले में बढ़ती चोरियों से सुरक्षा को लेकर उठते सवालों के बीच कवर्धा व बेमेतरा की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली । जिले में पिछले 15 दिनों में 5 से अधिक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गैंग का खुलासा हुआ । इस गैंग के सभी आरोपी पश्चिम बंगाल से है तथा इनमें से कुछ जो अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है वे सभी बांग्लादेशी घुसपैठिये है जो इस तरह के अनेकों अपराध में शामिल है । इस चोर गैंग का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि ये गैंग कवर्धा के अलावा नजदीकी जिला बेमेतरा व मूँगेली में भी दर्जनों चोरी को अंजाम दे चुके है । पुलिस अधीक्षक कवर्धा एवं बेमेतरा के मार्गदर्शन में सयुक्त टीम बना कर उक्त चोरों को पकड़ने का प्रयाश किया गया जिसमें आरोपी जिया मंडल,मो.सुमन खान,मकसूद अली,सोहेल खान,मो. अब्दुल रहीम,असराफुल शेख को पकड़ने में पुलिस सफल रही । वहीं इन अपराधों में शामिल प्रमुख आरोपी बांग्लादेशी घुसपैठिया है जिसे पकड़ने में पुलिस के हाथ अभी खाली है ।


ये पेशेवर अपराधी है जो इससे पहले भी कई अपराध में शामिल रहे है । ये फेरी लगाकर बर्तन बेचने का कार्य करते थे इसी दौरान सुने पड़े खाली घरों को रेकी कर चोरी करते थे । चोरी का माल आपस मे बाटकर दोबारा अपराध करने छत्तीसगढ़ पहुँचे थे इस दौरान पुलिस इनको पकड़ने में सफल रही और भी इनके द्वारा किये अपराध का खुलासा होना शेष बताया जा रहा है ।
लगातार हो रही चोरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए कवर्धा बेमेतरा की हमारी टीम ने बहुत सतर्कता पूर्वक इन आरोपियों को पकड़ा है । सभी नागरिकों से अनुरोध है की वे बिना पुलिस की जानकारी के अंजान लोगों को घर किराया से न दें । इस घटना में आरोपी जहाँ रहते थे वहीँ से 200 मीटर के दायरे में चोरी को अंजाम दिए है ।


अपनी सतह से खिसकी धरती, निकला लावा

प्रकृति का कहर।

गोंडा ! उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला, मुजेहाना प्रखंड के अंतर्गत ,दूल्हापुर गांव में बीट मूडागालिब जंगल की 2 बीघा जमीन  अपनी सतह से सरक गई है ! धरती के सरकने के पीछे क्या क्या कारण हो सकते हैं? यह स्पष्ट हो गया है लेकिन नीचे मौजूद गैसों का मिश्रण कितने क्षेत्रफल में और किस स्तर पर स्थित है ?क्या भविष्य में इसकी पुनरावृति हो सकती है,क्या यह सीमित है, विकसित हो रहा है, ढेर सारे ऐसे कई सवाल है? जो जनता के जेहन में घूम रहे हैं!  किसकी हुई धरती में से लावा निकल रहा है! प्रशासनिकअमले के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है?


कांग्रेस की विरासत का काला धब्बा

 आपातकाल कांग्रेस की शानदार विरासत पर काला धब्बा


कुशीनगर ! वर्ष 1975 देशवासी जब सुबह सो कर उठे तो पता चला कि प्रजातांत्रिक मुल्क में नागरिक अधिकार विहीन भारतवासी बन चुके हैं । देश के लोगों को संविधान में उल्लिखित अनुच्छेद 352 के ताकत की भी जानकारी प्राप्त होने लगी!देश में भय एवं आतंक पैदा करने के लिए अंधाधुंध गिरफ्तारियां तथा यातनाओं का लंबा दौर चल पड़ा तथा राजनीतिक दलों के अधिकांश बड़े नेता जेल में डाल दिए गए ।उक्त असाधारण कदम श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी की सुरक्षा के लिए उठाया था ! कांग्रेस में चंद्रशेखर आदि युवा तुर्कों को छोड़कर किसी ने भी इंदिरा जी के कदम का मुखर विरोध नहीं किया ! संसद सरकार की बंधक एवं न्यायपालिका कार्यपालिका के सामने असहाय होकर लगभग समर्पण की मुद्रा में आ गयी प्रेस का गला घोट दिया गया तथा लोगों के जीवित रहने के प्राकृतिक अधिकार को सरकार के रहमों करम पर छोड़ दिया गया ।


आपातकाल के दौरान गर्व करने वाली बात यह थी कि सिख्खो ने अपने बलिदानी परंपरा को कायम रखते हुए पूरे आपातकाल के दौरान प्रतिदिन सत्याग्रह करते हुए अकाली दल के नेतृत्व में इंदिरा जी को लगातार चुनौती देना जारी रखा।आज का दिन यह याद दिलाता है कि सरकार एवं दल में चापलूसो, सुविधा भोगियों का वर्चस्व होने पर तथा शक्ति का अत्यधिक केंद्रीयकरण होने पर ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं ,
जिस कांग्रेस ने मुल्क की आजादी तथा लोगों के स्वतंत्रता हेतु एक लंबा एवं शानदार संघर्ष किया तथा आजादी बाद अनेक सुधारों को अंजाम दिया जिसमें हिंदू उत्तराधिकार एवं विवाह अधिनियम, प्रेस की स्वतंत्रता का कानून आदि है उसी कांग्रेस ने सत्ता बचाए रखने के लिए प्रजातंत्र का गला घोट दिया तथा हजारों लोगों को जेल में डाल दिया ,
क्या 1969 के पूर्व जब कांग्रेस का विभाजन नहीं हुआ था उस समय इंदिरा जी मोरारजी देसाई आदि के रहते आपातकाल लगा सकती थी ? कांग्रेस की वर्तमान दशा पर तमाम चर्चाएं हो चुकी हैं शाहबानो प्रकरण में यदि राजीव गांधी मुस्लिम कट्टरपंथियों के सामने घुटने नहीं टेके होते तो क्या बहुसंख्यक हिंदू समाज मंदिर के लिए लामबंद होता ?
मेरे विचार से आपातकाल एवं शाहबानो प्रकरण ने कांग्रेस को वैचारिक एवं राजनीतिक रूप से बहुत ही नुकसान पहुंचाया है,एक देश एक चुनाव, तीन तलाक प्रकरण में कांग्रेस की भूमिका उसके भविष्य की राह निर्धारित करने वाली साबित हो सकती है,
आपातकाल ने कांग्रेस के शानदार विरासत को धुमिल कर दिया तथा शाहबानो प्रकरण में मध्यमार्गी, राष्ट्रवादी तथा सुधार कामी राजनीतिक दल की छवि को गंभीर चोट पहुंचाया है जिससे वह आज तक उबर नहीं पायी है


मदन गोविन्द राव
पूर्व विधायक


एनेक्सी भवन में,आरटीआई प्रशिक्षण

एनेक्सी भवन सभागार में सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन



गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के प्रभावी कार्यावनयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम जावेद उस्मानी मुख्य सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में व चन्दकान्त पांडेय राज्य सूचना आयुक्त सर्किट हाउस एनेक्सी भवन गोरखपुर में प्रशिक्षण प्रदाता राजेश मेहतानी स्टेट रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया! इस मौके पर आईजी जय नारायण सिंह, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित गोरखपुर जनपद के सूचना अधिकार के तहत कार्यरत-संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


घायल कि नहीं हो पा रही है शिनाख्त

 


युवक को मारे चाकू गम्भीर हालत के चलते किया रोहतक रैफर।
रेवाडी ! एक युवक को एक कार में सवार कुछ युवकों ने गम्भीर हालत में भर्ती करवाया। युवक के पेट पर चाकुओं से वार किए हुए थे। घायल युवक के बाएं पेट व पसलियों की तरफ चार-पांच वार चाकू से किए हुए थे। वही घायल के दाएं हाथ की बाजू पर भी चाकू से वार किया गया था। घायल युवक की पहचान रेवाडी के अर्जुन नगर के रहने वाले कृष्ण 28-30 साल के रूप में हुई है। घायल युवक को गम्भीर हालत के चलते रोहतक रेफर कर दिया गया था। अभी यह नही पता चल पाया है कि घायल युवक को जो कार (सेंट्रो) में सवार युवक कहा से लेकर आए थे और यह चाकू मारने की घटना कहा घटित हुई है। यह अभी संशय बना हुआ है। इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नही कहा जा सकता है।


जेपी पंडित स्वास्थ्य विभाग रेवाडी।


इन पन्नों की क्या भाषा है

क्या भाषा है, इन पन्नों की
अब तक समझ ना पाया,
हर पल इक पन्ना पलट रहा हूं


फिर भी ना कुछ पढ़ पाया...                                            इन पन्नों की क्या भाषा है... 


खुशियों के कहीं दिया जले हैं,


कहीं गम के लिखे फसाने
कहीं भीड़ में भी है कुछ लोग अपने
कहीं घर में भी अनजाने
कहीं चैन सुकून से बीता जीवन.                                    कहीं एक पल आराम ना आता है....


इन पन्नों की क्या भाषा है....
कहीं बर्बादयो के हैं रास्ते
कहीं बरकते बेहिसाब है
चेहरा किसी का दिखता नहीं
हर चेहरे पर नकाब है
कहीं मांझी से डूबी कश्ती
कहीं नजदीक बहुत किनारा है....                                     इन पन्नों की क्या भाषा है


    डॉ. बृजेश झा


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...