बुधवार, 26 जून 2019

अपनी सतह से खिसकी धरती, निकला लावा

प्रकृति का कहर।

गोंडा ! उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला, मुजेहाना प्रखंड के अंतर्गत ,दूल्हापुर गांव में बीट मूडागालिब जंगल की 2 बीघा जमीन  अपनी सतह से सरक गई है ! धरती के सरकने के पीछे क्या क्या कारण हो सकते हैं? यह स्पष्ट हो गया है लेकिन नीचे मौजूद गैसों का मिश्रण कितने क्षेत्रफल में और किस स्तर पर स्थित है ?क्या भविष्य में इसकी पुनरावृति हो सकती है,क्या यह सीमित है, विकसित हो रहा है, ढेर सारे ऐसे कई सवाल है? जो जनता के जेहन में घूम रहे हैं!  किसकी हुई धरती में से लावा निकल रहा है! प्रशासनिकअमले के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...