बुधवार, 26 जून 2019

बंगाल व बांग्लादेशी चोर गैंग का पर्दाफाश

पश्चिम बंगाल व बंग्लादेशी चोर गैंग का पर्दाफास पुलिस को मिली बड़ी सफलता


कवर्धा ! लगातार जिले में बढ़ती चोरियों से सुरक्षा को लेकर उठते सवालों के बीच कवर्धा व बेमेतरा की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली । जिले में पिछले 15 दिनों में 5 से अधिक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गैंग का खुलासा हुआ । इस गैंग के सभी आरोपी पश्चिम बंगाल से है तथा इनमें से कुछ जो अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है वे सभी बांग्लादेशी घुसपैठिये है जो इस तरह के अनेकों अपराध में शामिल है । इस चोर गैंग का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि ये गैंग कवर्धा के अलावा नजदीकी जिला बेमेतरा व मूँगेली में भी दर्जनों चोरी को अंजाम दे चुके है । पुलिस अधीक्षक कवर्धा एवं बेमेतरा के मार्गदर्शन में सयुक्त टीम बना कर उक्त चोरों को पकड़ने का प्रयाश किया गया जिसमें आरोपी जिया मंडल,मो.सुमन खान,मकसूद अली,सोहेल खान,मो. अब्दुल रहीम,असराफुल शेख को पकड़ने में पुलिस सफल रही । वहीं इन अपराधों में शामिल प्रमुख आरोपी बांग्लादेशी घुसपैठिया है जिसे पकड़ने में पुलिस के हाथ अभी खाली है ।


ये पेशेवर अपराधी है जो इससे पहले भी कई अपराध में शामिल रहे है । ये फेरी लगाकर बर्तन बेचने का कार्य करते थे इसी दौरान सुने पड़े खाली घरों को रेकी कर चोरी करते थे । चोरी का माल आपस मे बाटकर दोबारा अपराध करने छत्तीसगढ़ पहुँचे थे इस दौरान पुलिस इनको पकड़ने में सफल रही और भी इनके द्वारा किये अपराध का खुलासा होना शेष बताया जा रहा है ।
लगातार हो रही चोरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए कवर्धा बेमेतरा की हमारी टीम ने बहुत सतर्कता पूर्वक इन आरोपियों को पकड़ा है । सभी नागरिकों से अनुरोध है की वे बिना पुलिस की जानकारी के अंजान लोगों को घर किराया से न दें । इस घटना में आरोपी जहाँ रहते थे वहीँ से 200 मीटर के दायरे में चोरी को अंजाम दिए है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...