शुक्रवार, 21 जून 2019

पुलिस महानिदेशक के द्वारा औचक निरीक्षण

चण्डीगढ़ ! हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा आज रोहतक थाना सिविल लाईन में स्थित मित्र कक्ष का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मित्र कक्ष में तैनात कर्मचारियों से मित्र कक्ष की कार्यप्रणाली बारे जाना। आमजन को मिलने वाली पुलिस सेवाओं का अध्ययन किया। मित्र कक्ष के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने मित्र कक्ष व संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मित्र कक्ष में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिये। आमजन को मिलने वाली सभी 16 प्रकार की सेवाओं को तय समय पर किया जाए। मित्र कक्ष का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होना चाहिए। मित्र कक्ष में आने वाली सभी शिकायतों को तुरंत संबंधित थाने में भेजना चाहिए। हर माह मित्र कक्ष द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की जाए तथा मित्र कक्ष को सफल बनाने व लोगो को अधिक से अधिक सुविधाए देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे।
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की पहल पर पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने व आम जनमानस की सहूलियत के लिए जिला करनाल व रोहतक में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में मित्र कक्ष की शुरुआत करने की गई थी। जिला रोहतक में दिनांक 02.12.2017 को मित्र कक्ष की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। रोहतक में 8 मित्र कक्षो की स्थापना की गई है। मित्र कक्षो में 16 प्रकार की अलग-2 पुलिस सेवा आमजन को दी जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी हरियाणा श्री अनिल राव, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे है।


योग दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा

 योगा दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थियों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला।सभी बच्चों में खूब उत्साह दिखा।विद्यालय प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ़ टप्पू सिंह ने बच्चों को योग से सम्बंधित कई लाभों के बारे में बताया।उन्होंने कहा की प्राचीन समय में लोग योग करके ही पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते थे।वर्तमान समय में भाग-दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योगा अति महत्वपूर्ण है।नियमित योग करने से शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है।बिमारियों से लड़ने की अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है।अलोम,विलोम,कपाल भांति आदि कई प्राणायाम के साथ योगाभ्यास किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेनू बाला सिंह,रेनू कुमारी,शिक्षक-दीपक कुमार,प्रबंधन समिति अध्यक्ष-मनोज कुमार,संजू देवी के अलावे काफी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे।


अमेरिका और ईरान में टकराव बढ़ा

वाशिंगटन ! ईरान की इस्लामी क्रांति की फ़ोर्स आईआरजीसी ने ईरान की वायु सीमा का उल्लंघन करने के कारण होरमुज़गान प्रांत के निकट स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली से यह ड्रोन मार गिराया।
हालांकि अमरीका का दावा है कि ईरानी सेना ने उसका ग्लोबल हॉक ड्रोन अंतरराष्ट्रीय पानियों में मार गिराया है।
अमरीकी सेना ने अपने इस दावे के लिए किसी तरह का कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।
ग़ौरतलब है कि अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध कड़े करके ! हाल ही में अपने बमवर्षक और विमान वाहक युद्धपोत फ़ार्स खाड़ी में तैनात किए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव में अत्यधित वृद्धि हो गई।
पिछले हफ़्ते ओमान सागर में ऑयल टैंकरों पर हमले और उससे पहले मई में यूएई की अलफ़ुजैरा बंदरगाह पर चार ऑयल टैंकरों पर हमले के बाद तो तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ऑयल टैंकरों पर हुए हमलों का आरोप वाशिंगटन द्वारा तेहरान पर लगाने के बाद ईरान और अमरीका के बीच सीधे टकराव की संभावना बढ़ गई है।
हालांकि ईरान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है और अमरीका के आरोपों को निराधार बताया है।
तेल की क़ीमत प्रति बैरल 3.1 प्रतिशत बढ़कर 63.75 डॉलर तक पहुंच गई है।


कोल्हापुर पहुंचा मानसून,गोवा में दस्तक

महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, आज इस राज्य में दे सकता है दस्तक


 कोल्हापुर ! आखिरकार महाराष्ट्रवासियों का इंतजार खत्म हुआ और मॉनसून ने राज्य में दस्तक दे दी है। गुरूवार शाम ये राज्य के कोल्हापुर पहुंच गया था, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये बहुत जल्द पूरे राज्य को कवर लेगा तो वहीं गर्मी से जूझ रहे गोवावासियों के लिए आज खुश खबरी है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मॉनसून के गोवा में दस्तक देने का अनुमान जताया है तो वहीं, 4-5 दिन बाद इसके छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की भी उम्मीद है।आपको बता दें कि मॉनसून ने इस साल केरल में सात जून को प्रवेश किया था, जो कि पहले ही 7 दिन लेट था, उसके बाद चक्रवात 'वायु' ने इसकी गति को प्रभावित कर दिया जिसके बाद इसकी चाल और भी धीमी हो गई।


वहीं मध्यप्रदेश समेत कुछ प्रदेशों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मॉनसून पूर्व बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। ओडिशा में शुक्रवार तक मॉनसून पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज और राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर में आज बारिश हो सकती है।


 


लोकसभा में पेश होगा,तीन तलाक बिल

इंस्टेंट तीन तलाक बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा!


 नई दिल्ली !17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल होगा ! केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद में तीन तलाक बिल पेश करेंगे! सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक पर बिल लाया गया था लेकिन यह राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था!


मोदी सरकार के इस बिल को एक तरफ समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी किया जा रहा है ! पिछले साल दिसंबर में यह बिल लोकसभा में पास हो गया था! पत्नी को इंस्टेंट तीन तलाक देने वाले मुस्लिम शख्स को तीन साल सजा का प्रावधान इस बिल में है! लेकिन राज्यसभा में संख्याबल कम होने के कारण बिल पास नहीं हो पाया! विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि इसे पुनरीक्षण के लिए संसद की सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाए! लेकिन सरकार ने यह मांग खारिज कर दी!


पिछली बार ज्यादातर विपक्षी पार्टियां पति को जेल भेजने जैसे सख्त प्रावधान के खिलाफ थीं! उन्होंने तर्क दिया कि एक घरेलू मामले में सजा के प्रावधान को पेश नहीं किया जा सकता और यह बिल मुसलमानों को पीड़ित करने वाला होगा. वहीं सरकार का कहना है कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार रुकेगा और उन्हें समान अधिकार मिलेगा! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले हफ्ते कहा, ''प्रस्तावित कानून लिंग समानता पर आधारित है और यह मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत का हिस्सा है!


बस खाई में गिरी, 30 घायल,20 की मौत

कुल्लू ! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया है! यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं! ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई है!


बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी! बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी! इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है! खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं!नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया!


हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए ! हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए! यह किसी चमत्कार से कम नहीं है! हादसे में घायल 12 महिलाओं, 6 लड़कियों, 7 बच्चों व 10 युवकों को रेस्क्यू किया गया है! वहीं, कुछ की हालत गंभीर है! मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं!


बचाव भी एक उपचार:डॉ.सिंघल

दिल की बीमारी में बचाव भी एक उपचार है:डा. सिंघल


भीलवाड़ा ! आज के दौर की दिनचर्या,खानपान और लाइफ स्टाईल ने दिल के मरीजों की संख्या बढा रखी है। बचाव के तरीके अपना कर इस रोग से बचा जा सकता है।योग से भी ह्रदयरोग में कुछ हद तक हेल्प मिलती है।


जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में हॉर्ट चिकित्सक डा.अमित सिंघल ने यह बात भीलवाड़ा के कृष्णा हॉस्पिटल में कैम्प के दौरान कही।हर माह के तीसरे गुरुवार को यहां हॉर्ट पेशेंट्स का उपचार कर रहे डा.सिंघल ने सोश्यल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें कुछ बड़े हॉर्ट सेंटरों पर पांच हजार रू.में ब्लाकेज निकाले जाने के बारे में स्पष्ट किया कि हॉर्ट पेशेंट्स कई तरह के सामने आते हैं।
युवाओं में पतले खून के थक्के 'थ्रोमबस्टर' से निकालने के बाद भी 'स्टेंट'की जरूरत होती है।कॉर्डियोलॉजिस्ट तय करता है,पेशेंट के लिए ठीक क्या है। हॉर्ट पेशेंट के लिए जरूरी है कि वो अपने कॉर्डियोलोजिस्ट की सलाह पर चले,खानपान में संतुलन,नियमित दवाओं के सेवन और हल्के व्यायाम द्वारा सामान्य जिंदगी जी सकता है।
इसे दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा.. या दिल का हाल सुने दिल वाला.. की तरह समझने की जरूरत है।
अशोक जैन


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...