हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 6 अगस्त 2023

इंटरनेट सेवा प्रतिबंध, 8 अगस्त तक बढ़ाया

इंटरनेट सेवा प्रतिबंध, 8 अगस्त तक बढ़ाया   

राजेश ओबरॉय    
नूंह। हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार यानी 31 जुलाई को हुई हिंसक झड़प को लेकर मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के नूंह जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्कि SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
नूंह में एक होटल कम रेस्तरां को ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान गुंडों ने यहां से पथराव किया था।नूंह में हिंसा की पूर्व सूचना को लेकर अफसरशाही आपस में बंट गई है। एक तरफ पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं तो वहीं सीआइडी विंग के एक इंस्पेक्टर ने समूचे पुलिसिया तंत्र पर सवाल खड़ा कर दिया है। सीआइडी के एक इंस्पेक्टर ने स्टिंग आपरेशन में दावा किया कि उसके पास इस हिंसा को लेकर समय रहते इनपुट आ गया था और उसने आला अधिकारियों को सूचित कर दिया था।
नूंह हिंसा के मामले में जांच एजेंसियों को अभी तक मिले इनपुट के अनुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ जुटाए सबूतों को खत्म करने के लिए साइबर थाने पर हमला किया गया। अप्रैल में पुलिस के पांच हजार कर्मचारियों ने नूंह के 14 गांवों में एक साथ 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी कर करीब 100 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का पर्दाफाश किया था।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित मस्जिद में आग लगाने व नायब इमाम की हत्या मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में गांव तिगरा में हिंदू समुदाय की महापंचायत आयोजित की जा रही है। इसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी। हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि अराजक तत्वों ने हत्या की होगी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं।

शनिवार, 5 अगस्त 2023

नूंह में दो दर्जन स्थानों पर चला बुलडोजर

नूंह में दो दर्जन स्थानों पर चला बुलडोजर  

राजेश ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन की अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही। बता दें आज सुबह लगभग दो दर्जन मेडिकल स्टोर और अन्य दुकानों को ढहाया गया। प्रशासन ने गुरुवार शाम को हिंसा प्रभावित नूंह से करीब 20 किमी दूर तावड़ू में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले अप्रवासियों की झोपड़ियों को तोड़ दिया था।  
वहीं नूंह में नलहड़ के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस तैनाती के बीच अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित लगभग दो दर्जन दुकानों, जिनमें ज्यादातर फार्मेसी थीं, को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया गया। बता दें ये दुकानें वहां सालों से हैं। बता दें कि शुक्रवार को भी दिन भर अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही थी। वहीं, जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं थीं। अलग-अलग इलाकों में अब तक 50 से 60 निर्माण तोड़े जा चुके हैं। वहीं गिरफ्तारी के डर से कई लोग भाग गए हैं। 
सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने उन सभी अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया है, जिन्हें पिछले कई सालों से नहीं हटाया जा सका था। स्थानीय विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने इस तरह की कार्रवाई पर विरोध जताया है।

बुधवार, 2 अगस्त 2023

हरियाणा: संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई

हरियाणा: संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई   

राजेश ओबरॉय  
नई दिल्ली। हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। 
बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया।
दिल्ली पुलिस ने कहा, दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है साथ ही वे शांति समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके अलावा कई इलाकों में पैदल गश्त भी की जा रही है तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उत्तर पूर्व जिले में बजरंग दल के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और जय श्री राम  के नारे लगाए। पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोका। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और स्थिति सामान्य है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,  दिल्ली में नांगलोई पुलिस थाने के बाहर ‘सड़कों पर खून बहाया जाएगा’ के नारे लगाए गए।
मालीवाल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया और दावा किया कि यह क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया में सामने आई थी। उन्होंने लिखा,  अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा से पीड़ित हैं, अब क्या दिल्ली में भी ये होने दिया जाएगा? एक तरफ तो पुलिस कह रही है कि अगर कहीं कोई गलती करता है तो वे कार्रवाई करेंगे। ये वीडियो सोमवार से सामने है। क्या पुलिस ने इस वीडियो की जांच की है?अगर ये वीडियो सही है तो इन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां भीड़ ने एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी , इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हाल ही में बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपुर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया।‌ जिसका उद्देश्य आम जनता द्वारा अपने नुकसान व क्षति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना। हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पोर्टल में नए फीचर्स शामिल किए गए, इसमें घर,वाणिज्यिक संपत्तियों और पशु धन की हानि की व्यापक जानकारी मिल सकेगी।
नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण हुए नुकसान का क्लेम भी इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा। प्रभावित नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र आईडी को लॉगइन आईडी के रूप में उपयोग कर बाढ़ के कारण घर,पशुधन फसलों व वाणिज्यिक अचल संपत्ति के नुकसान के मुआवजे के लिए कर सकते हैं आवेदन। अपने नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए यह पोर्टल आम जनता के लिए 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। मुआवजे की गणना सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी और उचित प्रक्रिया के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया से कम समय में मुआवजे के दावे की पूरी प्रक्रिया आसान होगी। चल और अचल संपत्ति के लिए हुए नुकसान का अलग अलग स्लैब बनाकर मुआवजा देने का किया है प्रावधान। कांवड़ यात्रा के दौरान जिन कांवड़ियों की मृत्यु हुई उनको 2 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
एचएसवीपी के पानी बिलों पर 2018 से 5 फीसदी जो ब्याज लगाया गया उसको आज 2023 तक शुन्य किया गया।
सभी समाज के पक्षकारों से अपील कि शांति बना कर रखें।
अभी हमारे पास 20 केन्द्र की पैरामिलिट्री फोर्स जिनमें से 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद, 1 गुरूग्राम में तैनात। केंद्र से 3 पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनी और मांगी गई। नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग डीटेन किए गए। पुलिस का एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह में गौ सुरक्षा के लिए भी करेगा काम। 100 जवान इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो के केवल इसी कार्य के लिए लगाए जाएंगे।

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

मेवात में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की

मेवात में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की   

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हुड्डा ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि मेवात समेत पूरा राज्य सौहार्द्र और भाईचारे के लिए जाना जाता है।

मेवात में देश के बंटवारे के वक्त भी इस तरह का आपसी टकराव देखने को नहीं मिला। उन्हाेंने राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि वक्त रहते सतर्कता नहीं बरते जाने के चलते यह घटनाक्रम देखने को मिला। उन्होंने जनता से शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें तथा शांति स्थापित करने में एक दूसरे का सहयोग करें।

उन्हाेंने सरकार को नसीहत दी कि उसे अपनी गलती सुधारते हुए अब तमाम एहतियाती कदम उठाने चाहिएं। शांति स्थापित करना और भाईचारा कायम करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

सोमवार, 31 जुलाई 2023

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई: हरियाणा

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई: हरियाणा   
राजेश ओबरॉय   
मेवात। हरियाणा के मेवात में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई।
इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई। इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही है।
पुलिस के अलावा प्रशासन के आला अधिकारी पूरी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए है। मौके पर एक शख्स की गोली लगने से मौत की सूचना भी है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

रविवार, 30 जुलाई 2023

3 दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना

3 दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना
राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा में अब तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन हरियाणा के किसी हिस्से में बारिश नहीं होगी, हालांकि 3 अगस्त के बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा।
मौसम :- मानसून ट्रफ सामान्य स्तिथि के उत्तर की तरफ थोड़ा बढ़ने से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली मानसूनी हवाओं तथा अरब  सागर की तरफ से भी नमी आने से हरियाणा राज्य में 25 जुलाई से 29 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। 
भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में मानसून के प्रवेश से लेकर 29 जुलाई के दौरान हरियाणा राज्य में 312.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (197 मिलीमीटर) से 58% ज्यादा दर्ज हुई है। 
हरियाणा के 19 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है परंतु 3 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है।राज्य में सबसे ज्यादा बारिश वाले उत्तरी जिले कुरूक्षेत्र (+232%), पानीपत (+131%), सोनीपत (+119%), , करनाल (+92%),  यमुनानगर (+88%), है तथा कम बारिश हिसार (-27%), जींद (-14%) व फतेहाबाद (-8%) जिलों में दर्ज की गई है।
मौसम पूर्वानुमान:
मानसून टर्फ़ का अब पश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ रहा है जो सामान्य स्तिथि में आने की संभावना है। 
राज्य में कल 30 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम परिवर्तनशील व कहीं कहीं हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
परंतु 2 अगस्त रात्रि से मानसून की सक्रियता राज्य में फिर से बढ़ने की संभावना है जिससे राज्य  के ज्यादातर क्षेत्रों में 2 अगस्त रात्रि से 6 अगस्त के दौरान बीच बीच में हल्की से मध्यम  बारिश होने की संभावना है तथा इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है।

शनिवार, 22 जुलाई 2023

सरकार की तरफ से पीड़ितों को राहत नहीं: हुड्डा  

सरकार की तरफ से पीड़ितों को राहत नहीं: हुड्डा  

राजेश ओबरॉय 

फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि यमुना के जलस्तर बढऩे से फरीदाबाद से सटे गांवों व कालोनियों में भारी नुकसान हुआ है, लोगों के मकान टूट गए, फसलें नष्ट हो गई और पशुधन की भी हानि हुई है, साथ-साथ छोटे व्यापारी भी इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए है, लेकिन सरकार की ओर से पीडि़त लोगों को कोई राहत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के चलते यमुना का रास्ता बदल गया, जिसके चलते यहां जलस्तर बढ़ा, लेकिन प्रशासन समय रहते ठोकरे बनवा देता या बांधों को मजबूत कर देता तो इनका नुकसान नहीं होता, लेकिन पिछले आठ-दस सालों से यमुना में अवैध खनन चल रहा है और एनजीटी ने इसको लेकर चेताया भी था, लेकिन सरकार व प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। श्री हुड्डा शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यमुना प्रभावित गांव मंझावली, घरौंडा, अरुआ, चांदपुर, फज्जूपुर, नचौली, अमीपुर में बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने श्री हुड्डा को बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में लोगों का सब कुछ तबाह हो गया, किसी का परिजन चला गया तो किसी का घर-मकान बर्बाद हो गया,लेकिन सरकार की ओर से इन लोगों को रहने व खान-पान की भी व्यवस्था पर्याप्त रूप से नहीं करवाई जा रही है, जिसके चलते यह लोग जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे है। श्री हुड्डा ने बाढ़ पीडि़तों से मिलकर उनका दुख बांटते कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि अवैध माइनिंग के चलते यमुना का रास्ता बदल गया, जिसके चलते इस आपदा का सामना लोगों को करना पड़ा, क्योंकि हथिनीकुंड बैराज से इस बार तीन लाख 80 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, जबकि वर्ष 2006 में आठ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, यह सरकार को प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है, जो लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि आपदा के इस समय में सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए, लेकिन जो मुआवजा राशि सरकार ने घोषित की है, वह नाकाफी है। 

उन्होंने कहा कि जिस लोगों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें 15 हजार प्रति एकड़ की बजाए 40 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए वहीं जिनके मकान नष्ट हुए है, उन्हें नए मकान दिए जाने चाहिए और जिन लोगों की इस आपदा में मौत हुई है, उन्हें 4 लाख की जगह 20 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था, इसके बावजूद हरियाणा व दिल्ली की सरकारें सोती रही, नतीजतन लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

कुंवारों और विधुरों की पेंशन में नई शर्त जोड़ी

कुंवारों और विधुरों की पेंशन में नई शर्त जोड़ी

राजेश ओबरॉय  

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की कुंवारों और विधुरों के लिये शुरू की गई 2750 रुपये की मासिक पेंशन में अब यह शर्त भी जोड़ दी गई कि अगर उन्होंने विवाह किया और फिर भी पूर्ववत पेंशन लेते रहे तो उस राशि की 12 प्रतिशत के साथ वसूली की जाएगी।

राज्य सरकार ने इस सम्बंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिसमें यह स्पष्ट है कि पेंशन लेने के बाद अगर कोई विधुर या कुंवारा शादी करता है, तो इसकी उसे विभाग को जानकारी देनी होगी। अगर वह यह जानकारी नहीं देता है और पेंशन पूर्ववत लेता रहता है, तो ऐसे में सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। विवाह के बाद ली गई, किसी भी राशि की 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की जाएगी।

अधिसूचना में यह भी साफ किया गया है कि तलाकशुदा और सहमति सम्बंध (लिव-इन रिलेशनशिप) में रह रहे लोगों को इस पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति इस तरह की पेंशन ले रहा है वह अपात्र माना जाएगा। सरकार ने इस पेंशन में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए यह ठोस नियम बनाए हैं। 

अधिसूचना के अनुसार हर माह की 10 तारीख तक परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण पेंशन के पात्र लोगों की सूचना सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध कराएगा। माह के अंत तक विभाग सभी तथ्यों की जांच कर अगले माह की सात तारीख तक पात्रों का पेंशन पहचान पत्र बनाएगा और तत्पश्चात सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर उससे पेंशन लेने की सहमति लेगा। सहमति मिलने पर हर माह पेंशन सम्बंधित व्यक्ति के खाते में पहुंचेगी। यह योजना गत एक जुलाई से प्रभावी हुई है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करीब दो हफ्ते पहले अविवाहित और विधुरों के लिए 2750 प्रति माह पेंशन की घोषणा की थी। सरकार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में ऐसे लोगों की संख्या 71 हजार है। इन लोगों को भी पेंशन के दायरे में लाने से सरकार को हर माह लगभग 20 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे तथा इससे सरकारी खजाने पर हर वर्ष लगभग 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा।

पेंशन योजना में विधुरों के लिये पात्रता उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। केवल तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वाले ऐसे व्यक्ति ही इस पेंशन के पात्र होंगे। राज्य में कम से कम एक साल से रह रहे व्यक्ति को ही इस पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। जबकि कुंवारों में यह पेंशन लाभ 45-60 आयु वर्ग के लोगों को ही मिलेगा। साठ साल की उम्र होने पर यह पेंशन बुढ़ापा सम्मान पेंशन में बदल जाएगी।

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

क्षति पूर्ति के लिए मुआवजे की तैयारी: बाढ़

क्षति पूर्ति के लिए मुआवजे की तैयारी: बाढ़   

नरेंद्र कुमार   

चंडीगढ़। हरियाणा में आज 15 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ये अनुमान जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल है। इनमें से 9 जिले ऐसे हैं, जिनमें पहले ही बाढ़ से तबाही मच चुकी है।

वहीं सरकार ने बाढ़ का पानी उतरने के बाद मुआवजे की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने तय किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों को 20 हजार से 1.20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। पशुओं की मौत के मामले में दुधारू की कैटेगरी बनाकर मुआवजा निर्धारित होगा। वहीं जिन किसानों की फसल पूरी बर्बाद हो गई, उन्हें 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा। जिन किसानों की फसल को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है, उनकी फसल पकने का इंतजार किया जाएगा ताकि नुकसान निर्धारित किया जा सके।

सिरसा में घग्गर का कहर थम नहीं रहा है। घग्गर के ओटू हेड में जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर है। यहां 4 गांवों ढाणी प्रताप सिंह, संता सिंह, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़ के किसानों ने बांध बना लिए थे, जिसे पुलिस-प्रशासन ने तुड़वा दिया। इसको लेकर किसानों और ग्रामीणों में टकराव की स्थिति भी बनी। हालांकि पुलिस ने मौका संभाल लिया।

बिजली कनेक्शन पर सरकार का नया फैसला

बिजली कनेक्शन पर सरकार का नया फैसला   

साहब राम   

चंडीगढ़। हरियाणा में अब परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवानी है तो अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना पड़ेगा। इसके लिए ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर पर ही आवेदन करते समय नया मीटर कनेक्शन नंबर दर्शाना होगा। पुराने फैमिली आईडी के बिजली मीटर कनेक्शन पर नई फैमिली आईडी नहीं बनेगी। इतना ही नहीं अगर फैमिली आईडी में बिजली बिल में ज्यादा बिल की वजह से आय बढ़ाई दर्शायी गई है तो उसे वापस कम कराने के लिए भी निगम के एसडीओ से करेक्शन रिपोर्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन दर्ज करानी अनिवार्य होगी।

पहले अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए नया मीटर कनेक्शन की कोई शर्त नहीं थी, मगर अब इसे अनिवार्य किया गया है। क्योंकि बिजली बिल को भी फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। इसके बाद बिजली बिल के हिसाब से भी परिवार की आमदनी घट और बढ़ रही है। भिवानी जिले में अब तक करीब पौने तीन लाख परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं। फैमिली आईडी की वोटर मैपिंग का काम भी चल रहा है।

इसकी वजह से अब मतदाताओं का भी फैमिली आईडी से डाटा सीधा जुड़ गया है। जिला नागरिक संसाधन विभाग में लोग अपने परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने के बाद ही अब फैमिली आईडी अलग बनवाने के लिए बिजली मीटर कनेक्शन नंबर भी अनिवार्य किया है। इसकी वजह से काफी लोगों की सिरदर्दी भी बढ़ गई है।

क्योंकि अलग फैमिली के लिए बिजली मीटर लेना आसान नहीं है। निगम की पॉलिसी के अनुसार एक घर में केवल एक ही बिजली मीटर लग सकता है। जबकि उस घर के अंदर चाहे कितने भी परिवार क्यों न रहते हों। ऐसे में अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए लोग भी अब निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इनका कोई समाधान भी नहीं निकल रहा है।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

भारी बारिश के चलते सीएम की आपात बैठक

भारी बारिश के चलते सीएम की आपात बैठक 

राजेश ओबरॉय

चंडीगढ़। हरियाणा समेत देश के उत्तरी राज्यों में गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और अन्य खतरों के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तथा बाद में जिला उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आपात बैठक की तथा हालात का जायजा लिया। यहां सचिवालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस बैठक में श्री खट्टर ने अधिकारियों और जिला उपायुक्तों को जानमाल के किसी भी तरह का नुकसान रोकने के लिये उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने राज्य में हालात पर नज़र रखने के लिये अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिये हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी. एस. ढेसी, प्रधान सचिव वी. उमाशंकर. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, गृह, शहरी और स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

खट्टर ने हरियाणा के कुल लोगों के मनाली में फंसे होने की सूचना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बातचीत कर यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग वहां सुरक्षित हैं तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ मिल कर हालात पर नजर रखने के साथ ही इन्हें वहां से सुरक्षित निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच, हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों के लिये भारी बारिश के कारण परामर्श जारी करते हुये इन्हें अगर जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। माैसम विभाग ने बुधवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

 भारी बारिश के कारण हालात को देखते हुये तथा जरूरत के अनुसार स्कूल बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल और राज्य आपदा राहत बल तैनात किये गये हैं। राज्य में निचले इलाकों में जल भराव में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बारिश के कारण प्रभावित लोगों के खाने-पीने के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिये हैं।

शनिवार, 8 जुलाई 2023

बस व क्रूजर जीप के बीच टक्कर, 8 की मौत

बस व क्रूजर जीप के बीच टक्कर, 8 की मौत

राणा ओबरॉय 

जींद। जींद भिवानी मार्ग पर बीबीपुर गांव के पास रोडवेज की बस तथा क्रूजर जीप के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में लगभग 8 लोगों की मौत हो गई।जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के बाद हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार भिवानी डिपो की एक बस सुबह 9:30 बजे जींद बस स्टैंड से निकली, जब वह बीबीपुर गांव के पास पहुंची तभी एक क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में क्रूजर जीप के परखच्चे हो गए। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ राजेश भोला ने कहा कि सभी चिकित्सकों को तुरंत नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने के लिए कहा गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

साहब राम   

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में चल रहे विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न टीचिंग डिपार्टमेंट्स में चल रहे स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई 2023 किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की फीस ऑनलाइन मोड से जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस बार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा और जिन आवेदकों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, वो भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथियों को भी आगे बढ़ाया है। पहले जो प्रवेश परीक्षांए 10 जुलाई से प्रारंभ होनी थी वे परीक्षाएं अब 22 जुलाई से 25 जुलाई तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। ये परीक्षाएं मॉर्निंग तथा इवनिंग सेशन में आयोजित होगी।

बुधवार, 5 जुलाई 2023

10 हजार एकड़ भूमि पर बनेगा जंगल सफारी

10 हजार एकड़ भूमि पर बनेगा जंगल सफारी   

राजेश ओबरॉय   

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने अधिकारियों के साथ एक बैठक की आयोजन की है, जिसमें निर्णय लिया गया है कि हरियाणा में 10 हजार एकड़ भूमि में एक जंगल सफारी स्थापित की जाएगी।

यह जंगल सफारी पर्यटन और प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए मनोहर लाल की पहल का हिस्सा होगी। इस सफारी में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को रखा जाएगा, जिन्हें पर्यटकों को देखने और उनके आसपास घूमने का मौका मिलेगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस जंगल सफारी को प्राकृतिक आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। इससे पर्यटन क्षेत्र में नये रोजगारी संभावनाएं भी बढ़ेंगी। मनोहर लाल ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकल्प के लिए तत्परता से काम करें और सुनिश्चित करें कि जंगल सफारी का निर्माण बेहतरीन ढंग से हो। उन्होंने यह भी जोर दिया है।

रविवार, 2 जुलाई 2023

हरियाणा: 57 कैदियों को समय से पहले रिहाई   

हरियाणा: 57 कैदियों को समय से पहले रिहाई   

सुरेश ओबेरॉय   

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कैदियों के लिए एक अच्छी खबर दी है। हरियाणा की जेलों में उम्रकैद काट रहे 57 कैदियों को समय से पहले ही रिहाई मिल सकती है। यह वे कैदी हैं, जो संगीन मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

अच्छे आचरण को देखते हुए लिए गया फैसला

पिछले कई सालों से इनके अच्छे आचरण को देखते हुए हरियाणा सरकार की राज्य स्तरीय कमेटी ने इन कैदियों को समय पूर्व रिहाई देने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। कमेटी अपनी सिफारिश मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजेगी, जिसके बाद इन कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर निर्णय हो सकता है। 

मुख्यमंत्री के स्तर पर लिया जाएगा निर्णय

मुख्यमंत्री के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा कि इनमें से कितने कैदियों को समय पूर्व रिहाई का लाभ मिलता है और कितनों को नहीं। संविधान में भी इस तरह के नियम हैं कि उम्रकैद वाले कैदियों की सजा को कम किया जा सकता है। सरकार के पास भी ऐसे अधिकार हैं। इसीलिए स्टेट लेवल की कमेटी बनाई हुई है। 

कमेटी के चेयरमैन और जेल मंत्री की अध्यक्षता में बैठक

शुक्रवार को कमेटी के चेयरमैन और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन कैदियों के आचरण पर चर्चा की गई। बैठक में कमेटी सदस्यों के रूप में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, जेल विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अकील व कानूनी सलाहकार हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला उम्रकैद की सजा काट रहे अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए। (एलआर) नरेंद्र सूरा मौजूद रहे।

51 कैदियों की जल्द रिहाई पर मंथन

जेल विभाग की ओर से आईजी (जेल) जगजीत सिंह भी इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य एजेंडो में 51 कैदियों की जल्द रिहाई पर मंथन हुआ। इसी दौरान एडीशन एजेंडे के रूप में 6 और कैदियों को लेकर चर्चा हुई। कमेटी ने सभी 57 मामलों में एक-एक कर मंथन किया। अब कमेटी सिफारिश के साथ रिपोर्ट सरकार को भेजेगी।

शुक्रवार, 23 जून 2023

हरियाणा: रोडवेज में बुजुर्गों के किराए में छूट 

हरियाणा: रोडवेज में बुजुर्गों के किराए में छूट 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए किराये में छूट उपलब्ध कराने के लिए नई घोषणा की है। इसके अनुसार, 1 अप्रैल से पहले उम्र 60 साल से अधिक होने वाले बुजुर्गों को आधा किराया माफ कर दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए, 60 से 65 साल की उम्र के बुजुर्गों को बस पास बनवाना आवश्यक होगा।

बस पास को कंडक्टर को दिखाना होगा, और तभी उन्हें छूट वाला टिकट दिया जाएगा। पहले से ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे यात्रियों को बस पास बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी।

उनके लिए, आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र पर्याप्त होगा। विशेषज्ञों ने बताया कि महिलाओं को रोडवेज पास बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी।

हालांकि, पहले रोडवेज की बसों में, 65 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को आधा किराया माफ किया जाता था। सरकार ने अप्रैल 1 से पुरुषों की उम्र 65 से 60 कर दी थी। इसके कारण, पहले से इस सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों के लिए निर्देश स्पष्ट नहीं थे, जिसके परिणामस्वरूप बसों में कंडक्टर और बुजुर्गों के बीच रोज़ाना विवाद और बहस हो रही थी। जब लोग टिकट खरीदते समय अपना आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग का कार्ड दिखाते, तो कंडक्टर उन्हें बस पास बनवाने के लिए कहता, इससे अब काम नहीं चलेगा, आपको रोडवेज पास बनवाना होगा। बुजुर्ग लोग अपनी उम्र और कागज़ी कार्रवाई के मजबूरी का उल्लेख करके पास नहीं बनवा पाते थे।

इस संदर्भ में, विभाग ने नए लाभार्थियों के लिए स्पष्ट किया है कि 60 से 65 साल के पुरुषों के लिए रोडवेज पास बनवाना आवश्यक होगा। पहले लाभार्थियों के लिए पहले के पहचान पत्र, आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग का पहचान पत्र मान्य रहेंगे।

फ़िलहाल, रोडवेज के मुख्य निरीक्षक राजबीर जनौला ने बताया है कि महिलाओं और 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को पास बनवाने की ज़रूरत नहीं है, वे अपने पहचान पत्र के माध्यम से ही टिकट पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।

रविवार, 18 जून 2023

26 जून को रोडवेज का चक्का जाम: हरियाणा 

26 जून को रोडवेज का चक्का जाम: हरियाणा 

राणा ओबरॉय  

चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा की ओर से रोहतक के रोडवेज डिपो में काले झंडों के साथ दो घंटे का प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अतिरिक्त परिवहन सचिव (एसीएस) नवदीप सिंह विर्क पर तानाशाही रवैया बरतने का आरोप लगाया।


वहीं प्रदर्शन के दौरान 26 जून को प्रदेशस्तर पर एक दिन की हड़ताल करने का फैसला लिया गया। कर्मचारियों ने कहा कि सुबह आठ से शाम आठ बजे तक 12 घंटे के चक्का जाम से डिपो के राजस्व को नुकसान और यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ेगी, इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी

धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा में अब शादी के लिए धर्म परिवर्तन नहीं हो सकेगा। हरियाणा के राज्यपाल ने मंगलवार को धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब हरियाणा में कोई भी महिला और पुरुष शादी के लिए अब धर्म नहीं बदल पाएगा। इस नियम का कोई यदि उल्लंघन करता है तो उसे 3 से 10 साल तक की जेल होगी। हरियाणा सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। हरियाणा में पिछले चार वर्षों में जबरन धर्मांतरण के 127 मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद हरियाणा देश का 11वां बीजेपी शासित प्रदेश बन गया है, जहां इस तरह का कानून बनाया गया है

बता दें कि गलत बयान, बल का प्रयोग, धमकी, अनुचित प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी भी धोखाधड़ी या शादी के माध्यम से, शादी के लिए और उससे जुड़े मामलों के लिए एक धर्म से दूसरे धर्म में गैरकानूनी धर्मांतरण की रोकथाम के उद्देश्य से, राज्य सरकार द्वारा हरियाणा विधिविरूद्ध धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम, 2022 अधिनियमित किया गया था।

सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, जबरन धर्मांतरण पर कठोर सजा का प्रावधना किया गया है। यदि कोई कानून की अवेहलना करता है तो 10 साल की सजा और 5 लाख तक जुर्माना हो सकता है। हरियाणा विधिविरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण कानून में आरोपी को पीड़ित को गुजारा भत्ता भी देना होगा। साथ ही मतांतरण के बाद विवाह से जन्मे बच्चों को मिलेगी भरण-पोषण राशि भी देनी होगी।

यदि किसी आरोपी की मृत्यु होती है तो अचल संपत्ति को नीलाम करके पीड़ित को भरपाई की जाएगी। बता दें कि मार्च 2022 में बजट सत्र में हरियाणा सरकार यह विधेयक लाई थी। विधानसभा में पास होने के बाद उसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ और यह कानून प्रदेश में लागू हो गया है।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

गिफ्ट: आयुष ने चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी

गिफ्ट: आयुष ने चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। बचपन से बहुत से लोगों का सपना रहा है कि ‘काश वह कभी चांद पर जा पाते’। लेकिन वैज्ञानिकों को पूरा विश्वास है, एक समय वह भी आयेगा, जब धरती से इंसान न केवल वहां जाएंगे। बल्कि वहां मानवीय बस्तियां भी स्थापित होंगीं। इन्हीं सब संभावनाओं को देखते हुए बीते कुछ समय से बहुत से लोग चांद पर जमीन खरीदने लगे हैं। इन्हीं लोगों में शामिल हैं हरियाणा के आयुष, जिन्होंने अपने माता—पिता के लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद ली है। इस खरीद के कागजात भी बकायदा उनके पिता के पास पहुंच चुके हैं।

इतना बड़ा गिफ्ट, गदगद हुए माता—पिता

दरअसल, हरियाणा के यमुना नगर के मूल निवासी और वर्तमान में कनाडा में रह रहे आयुष ने अपने माता पिता को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है। कनाडा में रहने वाले आयुष ने surprise gift में चांद पर 03 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भेजी है। उनके इस उपहार को देख हर कोई हैरान है और उनके आवास पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि यमुनानगर निवासी सुभाष चंद्र के बेटे आयुष ने हाल में चांद पर जमीन खरीद ली। उसके माता—पिता को इसका पता तब चला जब खरीदे गये प्लॉट के कागजात व बोर्डिंग पास उनके निवास के पते पर पहुंच गये।

घर पहुंचे सभी जरूरी दस्तावेज

जब सुभाष ने बेटे को कनाडा में फोन लगाया तो सुभाष ने बताया कि उसने अपने ​माता—पिता के लिए चांद पर प्लॉट खरीदा है। यह तीन एकड़ जमीन उसके पिता के नाम से है। जिसके सभी जरूरी दस्तावेज अब उनके घर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी देश भर में बहुत से उद्योग पति व फिल्म स्टॉर चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। पूरी दुनियां में इन दिनों लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं, लेकिन हरियाण में चांद पर जमीन खरीदने वाला यमुनानगर का आयुष पहला युवक है। कनाडा में रहने वाले बेटे की तरफ से दिए गए इस शानदार गिफ्ट से सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रेखा का इन दिनों खुशी का ठिकाना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वासन ही नहीं था कि उनका बेटा इतना बड़ा तोहफा उन्हें देगा।

तो क्या आप भी खरीदना चाहेंगे चांद पर जमीन, ऐसे करायें रजिस्ट्री

Land on Moon का सपना आप भी पूरा कर सकते हैं। आप सोच रहे हैं कि यहां जमीन बहुत महंगी होगी, पर ऐसा नहीं है। यहां अभी इंसानी आबादी नहीं पहुंची है। इसलिए जमीन भी सस्ती है। जब इंसान चांद पर जाने लगेंग तो कीमत जरूर बढ़ सकती है। फिलहाल यहां आप महज 30 से 40 डालर प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन खरीद सकते हैं। या​नी महज 2500 से 3000 रूपये के बीच आपको चांद पर एक एकड़ जमीन मिल सकती है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...