खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

तूफानी पारी, भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया 

तूफानी पारी, भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/हांगकांग। भारत ने हांगकांग को 40 रनों से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। उनकी पारी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं‌। मैच के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े। विराट कोहली ने कहा, ‘सूर्यकुमार ने एक शानदार पारी खेली, एक ऐसी पारी जिसका मैंने दूसरे छोर से देखकर आनंद लिया। जब हम आईपीएल में (एक-दूसरे के खिलाफ) खेलते हैं या कई अन्य टीमों के साथ खेलते हैं तो मैंने दूर से बहुत सारी पारियां देखी हैं। उनमें से यह एक शानदार पारी थी।'

उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसे बहुत करीब से देखने का यह मेरा पहला अनुभव था। मैं पूरी तरह से हैरान था। मैं ईमानदारी से मानता हूं कि जिस तरह से आप खेल रहे थे, अगर आप उस फॉर्म में होते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ मैच को बदल सकते हैं।' सूर्यकुमार ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘सबसे पहले मुझे कोहली के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। जब मैं अंदर बैठा था, तो मैं और ऋषभ पंत इस बारे में बात कर रहे थे कि हम स्कोर कैसे आगे ले जा सकते हैं, क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्पष्ट था कि तेजी से रन बनाने हैं। यह वास्तव में एक सरल योजना थी। पहली 10 गेंदों पर मैं उस समय में तीन-चार चौके लगाना चाहता था और जब मुझे वह मिल गया तो मैं बल्लेबाजी करता रहा।'

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ सिर्फ 42 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 44 गेंदों में 59 नाबाद रन बनाए। भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन बनाए. हांगकांग के खिलाफ चुनौतीपूर्ण 192/2 लक्ष्य निर्धारित किया। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

रविवार, 28 अगस्त 2022

स्पिनर शर्मा का क्रिकेट से संन्यास, ऐलान किया 

स्पिनर शर्मा का क्रिकेट से संन्यास, ऐलान किया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात कि जानकारी क्रिकेट ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा। डेक्कन चार्जर्स से साल 2011 में डेब्यू करने वाले राहुल आइपीएल के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे।

सभी खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद...

राहुल ने ट्वीट कर BCCI सहित सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिये सबसे यादगार क्षण था। मैं हमेशा इस याद को संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य था।” साथ ही उन्होंने IPL में अपने अनुभवों को भी शेयर किया।


14 मैचों में 16 विकेट हासिल किए,

8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले राहुल ने 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले। उनके नाम वनडे में 6 और टी20 में 3 विकेट हैं।
उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट लिए जिसमें 2011 में सचिन तेंदुलकर का भी विकेट शामिल है। इतना ही नहीं आइपीएल के इस सीजन में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। यही वजह भी थी कि इसी साल उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

बिना मेकअप के भाग लेने वाली पहली इंसान, मेलिसा 

बिना मेकअप के भाग लेने वाली पहली इंसान, मेलिसा 

मोमीन मलिक 

लंदन। लंदन की 20 वर्षीय मेलिसा राउफ मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता के 94 साल के इतिहास में बिना मेकअप के भाग लेने वाली पहली इंसान बन गई हैं। लंदन में हुए सेमीफाइनल में बिना मेकअप के दिखीं मेलिसा फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, मैं यह दिखाने से नहीं डरती कि मैं क्या हूं…दिखाना चाहती थी कि मेलिसा असलियत में कौन है। दरअसल, 20 वर्षीय युवती मेलिसा राउफ ने इंग्लैंड की सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंग्लैंड के सेमी फाइनल राउंड में बिना मेकअप के सामने आई। वहीं उसके इस कदम ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के प्रतिभागियों को भी इंप्रेस कर लिया। जिसके बाद अब वो फाइनल में पहुंच चुकी हैं। मेलिसा ने नेचुरल ब्यूटी को प्रमोट करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। वहीं मेलिसा बेयर फेस राउंड की भी विजेता है। जिसमे प्रतिभागियों को नो फिल्टर-मेकअप की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी थी।

हालांकि मेलिसा हमेशा से मेकअप से दूर नहीं रहती थीं। लेकिन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करने के लिए उन्होने मेकअप से दूर रहने का फैसला किया। इस बारे में मेलिसा कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि वो दुनिया के खूबसूरती के मापदंडों पर खरी उतरती हैं। लेकिन उन्होंने खुद को जैसी हूं वैसा ही स्वीकार करना सीख लिया है। मेलिसा के बिना मेकअप सेमी फाइनल राउंड में उतरने पर मिस इंग्लैंड कॉन्टेस्ट की निदेशक एंजी बेसल कहती हैं कि पहली बार हमने किसी प्रतिभागी को सेमी फाइनल राउंड में बिना मेकअप उतरते देखा। इसके साथ ही वो कहती हैं कि हमे भी मेकअप के पीछे का इंसान देखना है। मेलिसा का ये कदम साहसिक है और उन तमाम लड़कियों के लिए संदेश भी है, जो सामाजिक दबाव के चलते मेकअप करती हैं और खुद को नेचुरल रूप में स्वीकार नहीं कर पातीं।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

भारतीय निशानेबाज भवानी ने स्वर्ण पदक जीता 

भारतीय निशानेबाज भवानी ने स्वर्ण पदक जीता 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली भारतीय निशानेबाज सीए भवानी देवी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में सीनियर महिला सेबर व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यहां मिली जाधनकारी के मुताबिक, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराकर लंदन में खिताब अपने नाम किया। साई ने ट्विटर पर लिखा, "भवानी देवी कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियन हैं।"

हंगरी में 2020 फेंसिंग वल्र्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली अकेली भारतीय फेंसर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग पद्धति (एओआर) के माध्यम से योग्यता प्राप्त की। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी के खिलाफ अपना पहला मैच जीता।

रविवार, 7 अगस्त 2022

जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए 

जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए 

बर्मिंघम। मौजूदा विश्व चैम्पियन निखत जरीन ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। शानदार फॉर्म में चल रही 26 साल की निकहत ने लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) स्पर्धा में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनॉल पर एकतरफा फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज की। टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल है। जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है। दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं।

निखत ने पहले दौर से ही दमदार शुरुआत की और आखिरी दौर तक कायम रखा। उन्होंने यह मैच 5-0 से जीतकर रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए निखत का यह पहला पदक है। निखत से पहले रविवार को ही बॉक्सिंग में दो और गोल्ड मेडल मिले हैं। महिला वर्ग में नीतू और पुरुष वर्ग में अमित पंघाल ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।

निखत ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराया। इस मैच के बाद उनके चेहरे पर गोल्ड जीतने का भरोसा साफ नजर आ रहा था। निखत ने सेमीफाइनल के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए फाइनल में भी पंच मारकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने रविवार को खबर लिखे जाने तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 17 गोल्ड मेडल जीते हैं। पदक तालिका में टीम इंडिया चौथे स्थान पर आ गई है। भारत ने स्वर्ण के साथ 12 रजत और 19 कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने अब तक कुल 48 मेडल जीते हैं।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया 

19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने एकतरफा खेल दिखते हुए 7 विकेट से मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। कायल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार के 76 रन की बदौलत 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने एक बार फिर रोहित और सूर्यकुमार यादव आए।

सुवात देख लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बरसाए तभी 5 गेंद पर 11 पर खेल रहे रोहित शर्मा को बैक इंजरी हो गया और वे रिटायर्ट हर्ट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस 27 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। वही पंत 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हुड्डा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

28 को आमने-सामने होगी, भारत-पाकिस्तान की टीमें 

28 को आमने-सामने होगी, भारत-पाकिस्तान की टीमें 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा मंगलवार शाम को इसका ऐलान किया गया। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होगी। एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। यहां पर पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा।

जबकि रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी. वह मैच भी यूएई में ही खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।

सोमवार, 1 अगस्त 2022

शुली ने 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया

शुली ने 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया 

मोमीन मलिक 

बर्मिघम। भारत के 20 वर्षीय भारोत्तोलक अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बर्मिघम के एनईसी हॉल नंबर 1 में कुल 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा भार उठाकर मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद से आगे निकल गए। उन्होंने कुल 303 किग्रा के साथ रजत पदक जीता, जबकि कनाडा के एस। डार्सिग्नी ने कुल 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।

शुली का स्वर्ण यहां 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरा और भारोत्तोलन में आने वाला कुल छठा पदक है।पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की 20 वर्षीय पूर्व दर्जी शेउली 73 किग्रा में पसंदीदा थी और उसने 143 किग्रा भार उठाकर स्नैच वर्ग से ही बढ़त बना ली। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने पहले प्रयास में 165 किग्रा के साथ शुरुआत की, जिसने उन्हें मलेशियाई से 1 किग्रा आगे रखा।

भारतीय युवा खिलाड़ी अपने दूसरे प्रयास में 170 किग्रा भार उठाने में विफल रहा और तीसरे प्रयास में उसने अपना कुल 313 किग्रा वजन उठाया, जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है। मलेशिया के मुहम्मद ने भारतीय को पछाड़ने के लिए 175 किग्रा भार उठाने का एक हताश, लेकिन निर्थक प्रयास किया, लेकिन दो प्रयासों में सफल नहीं हुए, जिससे शुली को स्वर्ण पदक मिला।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

गोम्बोस को 6-2, 6-3 से हराकर शानदार शुरुआत की

गोम्बोस को 6-2, 6-3 से हराकर शानदार शुरुआत की 

मोमीन मलिक 

ब्यूनस आयर्स/मेड्रिड। शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने क्रोएशिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में नोरबर्ट गोम्बोस को 6-2, 6-3 से हराकर शानदार शुरुआत की। स्पेन का यह 19 वर्षीय खिलाड़ी सोमवार को रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाला सदी का दूसरा सबसे युवा खिलाड़ी बना था। वर्ष 2000 के बाद केवल राफेल नडाल ही इससे कम उम्र में शीर्ष पांच में शामिल हुए थे।

क्वार्टर फाइनल में अल्काराज का सामना फैसुंडो बैगनिस से होगा। अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने फ्रांस के क्वालीफायर कोरेंटिन मौटेट को 6-3, 6-1 से हराया। इस बीच फ्रेंको अगामेनोन ने चौथी वरीयता प्राप्त सेबस्टियन बेज को 3-6, 6-1, 7-5 से हराकर उलटफेर किया जबकि इटली के उनके साथी और क्वालीफायर मार्को सेचिनाटो ने आठवीं वरीयता प्राप्त मुसेट्टी को 6-4, 6-3 से पराजित किया।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

भारत ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया

भारत ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। भारत ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रन बनाने थे, लेकिन सिराज ने सिर्फ 11 रन दिए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए थे। विंडीज को जीत के लिए 309 रन बनाने थे, लेकिन वह 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन ही बना सका।

उसके लिए कायेल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। ब्रैंडन किंग ने 54, शामराह ब्रूक्स ने 46 और निकोलस पूरन ने 25 रन बनाए।आखिरी ओवरों में रोमारियो शेफर्ड में 25 गेंद पर नाबाद 39 रन और अकील हुसैन ने 32 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 गेंद पर नाबाद 53 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बनाया। आखिरी गेंद पर शेफर्ड को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

सोमवार, 18 जुलाई 2022

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण
विमलेश यादव  
नई दिल्ली। टीम इंडिया को इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। इस टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा। इस दौरे पर टीम ने टी-20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले टी-20 वर्ल्ड कप को अभी तक नहीं भुला पाए हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है और एक उस खिलाड़ी का नाम बताया है। जिसका पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और खेल में सुधार की बात भी कही। इस दौरान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उनके ना खेलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रोहित ने चहल की बात करते हुए कहा, ‘वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं। उन्हें इतना अनुभव है और वह सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने जिस तरह वापसी की है, मैं उससे खुश हूं।’

सेलेक्टर्स ने नहीं दिया था मौका...
युजवेंद्र चहल पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्हें सेलेक्टर्स ने टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से शानदार वापसी की है और अब वह इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के सबसे बड़े उम्मीदवार बन गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। एवं इंग्लैंड के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 5.35 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए। वहीं टी-20 सीरीज में भी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इस टी20 सीरीज में उन्होंने 7.00 इकॉनमी से रन खर्च किए थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस खेल के बाद वे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद बन गए हैं।

शुक्रवार, 24 जून 2022

थाना परिसर सौंदर्यकरण, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

थाना परिसर सौंदर्यकरण, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना सिखेडा परिसर का सौन्दर्यकरण तथा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैडमिंटन भी खेला गया। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित रखने के लिए कार्य का अत्यधिक दबाव रहता है। पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से थाना सिखेडा परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है।

सोमवार, 6 जून 2022

शामली के वैभव का रणजी ट्रॉफी के लिए चयन

शामली के वैभव का रणजी ट्रॉफी के लिए चयन

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के गांव सिलावर निवासी 22 वर्षीय वैभव चौधरी पुत्र राजीव का रणजी ट्रॉफी के लिए चयन कर लिया गया है। वैभव चौधरी आज होने वाले कर्नाटक व उत्तर प्रदेश के बीच रणजी टॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलेंगे। किसान पिता ने वैभव चौधरी का पूरा सहयोग किया। प्रतिभाएं कब कहां जन्म ले लें, यह कहा नहीं जा सकता। इसका ताजा उदाहरण हैं वैभव चौधरी। वैभव चौधरी, शामली जनपद के गांव सिलावर के निवासी हैं। इनके पिता राजीव पेशे से एक साधारण किसान हैं। वैभव चौधरी के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने बेटे को पूरा सहयोग दिया है।
वैभव शुरू से ही क्रिकेट खेलने में रुचि लेते थे
बता दें कि अभी वैभव चौधरी का चयन रणजी के लिए हुआ है। आज कर्नाटक और यूपी का मैच है, जिसमें यूपी की तरफ से वैभव चौधरी रणजी ट्रॉफी के लिए खेलेंगे। वैभव चौधरी के परिजनों का कहना है कि वैभव का शुरू से ही खेल के प्रति लगाव था और वह अधिकतर क्रिकेट खेलने में रुचि लेते थे। राजीव का सपना भी है कि वह एक दिन, देश के लिए जरूर खेलेगा।
परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। वैभव चौधरी के पिरजन संजीव चौधरी ने कहा कि वैभव ने अपने सपने को पूरा करने के लिए पहली सीढ़ी पर कदम रख दिया है। रणजी टॉफी के लिए वैभव चौधरी का चयन होना न केवल गांव और परिवार के लिए बल्कि पूरे जनपद के लिए हर्ष का विषय है। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

शुक्रवार, 3 जून 2022

एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की

एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की 

मोमीन मलिक         

लंदन/वेलिंग्टन। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रन पर समेटने में एंडरसन का अहम रोल रहा। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन रखते हुए 66 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम कियें। एंडरसन ने कीवी टीम के दोनों ओपनर टॉम लाथम और विल यंग को 2 रन कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। विकटों का ‘चौका’ का लगाते ही 39 वर्षीय एंडरसन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली की टेस्ट की एक में पारी में सबसे ज्यादा बार चार या उससे अधिक विकेट लेने की बराबरी कर ली। एंडरसन हेडली एक समान 61-61 बार चार या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा हैं। जिन्होंने 57 बार एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। विंडीज के महान कर्टनी वॉल्श (54) तीसरे नंबर पर हैं।

डेब्यू कर रहे पेसर मैथ्यू पॉट्स और एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन टी से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया। पॉट्स ने 13 जबकि एंडरसन ने 66 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। उन्होंने टिम साउदी (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड ने 116 रन पर गंवाए 7 विकेट...

इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 116 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अंत में इंग्लैंड के नव नियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ। जिन्होंने कहा था कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के नए टेस्ट कोच हैं। न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 36 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन डि ग्रैंडहोम ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं

वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं

मोमीन मलिक 
मुजफ्फरनगर। पहलवान दिव्या काकरान ने वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। कजाकिस्तान के अलमाटी में खेली जा रही प्रतियोगिता में दिव्या ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मेजबान कजाकिस्तान की पहलवान को हराया।
स्वर्ण पदक के लिए दिव्या का मुकाबला मंगोलिया की खिलाड़ी से होगा। 
बताया गया कि 68 किलोग्राम भार वर्ग का फाइनल भी आज शाम खेले जाने की संभावना है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से खेली जाने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में भी दिव्या का चयन हो चुका है।

रविवार, 22 मई 2022

टी-20 सीरीज के लिए 'टीम इंडिया' का ऐलान

टी-20 सीरीज के लिए 'टीम इंडिया' का ऐलान  

मोमीन मलिक      
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

शुक्रवार, 20 मई 2022

निकहत की जीत पर पीएम व गृहमंत्री ने बधाई दीं

निकहत की जीत पर पीएम व गृहमंत्री ने बधाई दीं  

मोमीन मलिक         

नई दिल्ली/बैंकॉक। भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (52 भारवर्ग), विश्व चैंपियन बन गईं। उन्होंने 52 भारवर्ग के फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस को एकतरफा 5-0 से हरा दिया। तेलंगाना की मुक्केबाज भारत की ऐसी पांचवीं महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में सोने का तमगा अपने नाम किया है। निकहत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”निकहत जरीन को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ”महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत जरीन को बधाई। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” निकहत से पहले दिग्गज एम सी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे। इसके अलावा 2006 में सरिता देवी, जेनी आर एल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। जरीन के स्वर्ण पदक के अलावा मनीषा मौन (57 भार वर्ग) और पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रही प्रवीण हुड्डा (63 भारवर्ग) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इन दोनों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। निकहत इस बार फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय मुक्केबाज बनीं। सेमीफाइनल में जरीन ने ब्राजील की कैरोलिन डि अलमेडा को भी 5-0 से पराजित किया था। भारत की ओर से 12  सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। भारत ने चार वर्ष के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले 2018 में एम सी मैरीकॉम ने जीता था।

मंगलवार, 17 मई 2022

टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान  

मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/प्रिटोरिया। भारत के खिलाफ 9 जून से खेलें जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान टेम्बा बवुमा संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल 2022 में खेल रहे कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक भी सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं चोट के बाद एनरिक नॉर्टजे भी इस सीरीज के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। सबसे हैरान करने वाला चयन मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल सीजन डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का रहा। उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है।
21 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका टी-20 चैलेंज में गेबेट्स वारियर्स के लिए खेलते हुए पिछले सीज़न शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया था। उन्होंने सात पारियों में 48.83 की औसत से 293 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 183.12 का था। इसके अलावा उन्होंने 23 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने से पहले वह जिम्बाब्वे में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी लम्बे समय बाद टी-20 टीम का हिस्सा बने हैं। वह आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम का हिस्सा थे।

तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की

तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की   

मोमीन मलिक            
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हर्षल पटेल के डेथ आवरों में शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि हर्षल ने अपनी विविधताओं को खूबसूरती से तराशा है। यही वजह है कि 31 वर्षीय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले कुछ सत्रों में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पटेल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था। जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 5/27 रहा है। नए सीजन से पहले, उन्हें मेगा नीलामी में बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपए में वापस खरीदा और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट लेकर अपनी टीम को निराश नहीं किया है।
कुल मिलाकर अपने आईपीएल करियर में पटेल ने 96 विकेट लिए हैं और इस सीजन में आईपीएल में विकेटों के शतक पर नजरें गड़ाए हुए हैं। आरसीबी के फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं और अगर वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच भारी अंतर से जीत लेती है तो उसके पास अंतिम चार में जगह बनाने का मौका है और टीम इस वक्त पटेल पर भरोसा करेगी।तेंदुलकर का मानना है कि पटेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक अनमोल रतन हो सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, दिग्गज क्रिकेटर ने पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया है। उन्होंने कहा, “पंजाब केवल 209 रन बनाने में सक्षम हुआ और वह केवल हर्षल पटेल की वजह से। उनकी गेंदबाजी में हर मैच के साथ सुधार हुआ है। क्योंकि वह अपनी विविधता को खूबसूरती से छिपाने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात आती है तो वो देश के अग्रणी गेंदबाजों में से एक है।
पंजाब किंग्स 13 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 240-250 के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी, लेकिन 209 तक ही पहुंच पाई। पटेल ने 8.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4-0-34-4 के शानदार आंकड़े हासिल किए। ग्रुप चरण के टीम के अंतिम मैच में आरसीबी की गुजरात टाइटंस से भिड़ंत में हर्षल को अहम भूमिका निभानी होगी।

रविवार, 15 मई 2022

इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त

इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त

मोमीन मलिक

बैंकॉक। थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया। तीसरा मैच सिंगल्स का रहा। जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत है। अब पहला खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दूसरा मैच जीता...
दूसरा मैच डबल्स में खेला गया। जिसमें भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना केविन संजाया और मोहम्मद अहसान की जोड़ी से हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा। इसमें पहला सेट इंडोनेशियन जोड़ी ने 21-18 से जीता। जबकि दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने बाजी पलट दी और 23-21 से सेट जीतकर मैच बराबर किया। इसके बाद तीसरा सेट भी भारतीय जोड़ी ने 21-19 के अंतर से जीत लिया इसी के भारत ने मैच में 2-0 की बढ़त बनाई।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...