रविवार, 28 अगस्त 2022

स्पिनर शर्मा का क्रिकेट से संन्यास, ऐलान किया 

स्पिनर शर्मा का क्रिकेट से संन्यास, ऐलान किया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात कि जानकारी क्रिकेट ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा। डेक्कन चार्जर्स से साल 2011 में डेब्यू करने वाले राहुल आइपीएल के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे।

सभी खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद...

राहुल ने ट्वीट कर BCCI सहित सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिये सबसे यादगार क्षण था। मैं हमेशा इस याद को संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य था।” साथ ही उन्होंने IPL में अपने अनुभवों को भी शेयर किया।


14 मैचों में 16 विकेट हासिल किए,

8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले राहुल ने 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले। उनके नाम वनडे में 6 और टी20 में 3 विकेट हैं।
उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट लिए जिसमें 2011 में सचिन तेंदुलकर का भी विकेट शामिल है। इतना ही नहीं आइपीएल के इस सीजन में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। यही वजह भी थी कि इसी साल उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...