सोमवार, 18 जुलाई 2022

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण
विमलेश यादव  
नई दिल्ली। टीम इंडिया को इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। इस टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा। इस दौरे पर टीम ने टी-20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले टी-20 वर्ल्ड कप को अभी तक नहीं भुला पाए हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है और एक उस खिलाड़ी का नाम बताया है। जिसका पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और खेल में सुधार की बात भी कही। इस दौरान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उनके ना खेलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रोहित ने चहल की बात करते हुए कहा, ‘वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं। उन्हें इतना अनुभव है और वह सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने जिस तरह वापसी की है, मैं उससे खुश हूं।’

सेलेक्टर्स ने नहीं दिया था मौका...
युजवेंद्र चहल पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्हें सेलेक्टर्स ने टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से शानदार वापसी की है और अब वह इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के सबसे बड़े उम्मीदवार बन गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। एवं इंग्लैंड के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 5.35 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए। वहीं टी-20 सीरीज में भी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इस टी20 सीरीज में उन्होंने 7.00 इकॉनमी से रन खर्च किए थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस खेल के बाद वे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद बन गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...