खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 5 मार्च 2022

ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया

ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया   

मोमीन मलिक       

नई दिल्ली/कोलंबो। रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ा कारनामा किया है। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैच के दूसरे दिन वे लंच तक 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। उनके इंटरनेशनल करियर में 5,034 रन हो गए हैं। वे भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था। लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 468 रन बना लिए हैं।

पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9,031 रन निकले। इसके अलावा कपिल ने 687 विकेट भी झटके। नाबाद 175 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा मोहाली में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 284वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे किए। इसके अलावा जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 468 विकेट भी ले चुके हैं। वे चोट से वापसी कर रहे हैं। लेकिन अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे पहले टी-20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

महान स्पिनरों में शुमार खिलाड़ी शेन वॉर्न का निधन

महान स्पिनरों में शुमार खिलाड़ी शेन वॉर्न का निधन   

मोमीन मलिक        

सिडनी/बैंकॉक। दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई में थे। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे। बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका। वॉर्न के नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिये। 

मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए थे। 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट लिये। 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका अहम योगदान था। वॉर्न मुरलीधरन के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में मिलाकर 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लियें। शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था। जब वॉर्न रिटायर हुए उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी संन्यास लिया था। इसमें ग्लेन मैकग्रा, डेमियन मार्टिन और जस्टिन लैंगर शामिल हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वॉर्न ने हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। इसके बाद साल 2008 में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान की भूमिका निभाई और टीम को आईपीएल में चैंपियन बनाया।

100वां मैच खेल रहे कोहली ने 8,000 रन पूरे कियें

100वां मैच खेल रहे कोहली ने 8,000 रन पूरे कियें    

मोमीन मलिक      
नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 38 रन पूरे करते ही विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, द वॉल राहुल द्रविड़, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं। 
विराट कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे धीमे भारतीय बने हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजारी बनने के लिए 169 पारियां लीं, वहीं सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 154 पारियों में 8000 टेस्ट रन जड़े थे। बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने इतने रन बनाने के लिए मात्र 152 पारियां लीं।

मंगलवार, 1 मार्च 2022

पहले टेस्ट मैच के साथ नए 'युग' में प्रवेश करेगा क्रिकेट

पहले टेस्ट मैच के साथ नए 'युग' में प्रवेश करेगा क्रिकेट  

मोमीन मलिक       

नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के चार मार्च से मोहाली में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के साथ भारतीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश करेगा। 34 साल के रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे तो 33 साल के पूर्व कप्तान विराट कोहली सात साल से ज्यादा समय के बाद सिर्फ बतौर बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच में उतरेंगे। इस तरह से यह टेस्ट मैच रोहित के लिए तो यादगार होगा, साथ ही विराट के लिए भी यह खास है, क्योंकि यह विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। ऐसे में विराट मोहाली में शतक जड़कर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे।

विराट ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में बनाया था। उसके बाद से विराट ने 15 टेस्ट की 27 पारियां खेली हैं। लेकिन उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। इस दौरान उन्होंने सिर्फ छह अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा है। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत भी सिर्फ 28.14 का रहा है। वहीं यदि तीनों प्रारूपों की बात की जाए तो पिछले शतक के बाद से विराट ने कुल 61 मैचों की 70 पारियां खेली हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े और उनकी औसत 38.04 की रही।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला गया

धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला गया     

मोमीन मलिक        

धर्मशाला। भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया तीन मैच की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है और अब उसकी नज़र सीरीज़ पर कब्जे की है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।पिछले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। श्रीलंकाई टीम में एन. फर्नांडो, डी. गुनाथिलका की वापसी हुई है। जबकि वैंडरसे और लियानगे को बाहर किया गया है।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल,
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पी. निसांका, डी. गुनाथिलाका, के. मिशारा, सी. असालंका, डी. चांदिमल (विकेटकीपर), डी. शनाका (कप्तान), सी. करुणारत्ने, डी. चमीरा, एल. कुमारा, बी. फर्नांडो, पी. जयाविकरामा।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

आईपीएल सीजन: 14 लीग मैच खेलेंगी सभी 10 टीमें

आईपीएल सीजन: 14 लीग मैच खेलेंगी सभी 10 टीमें  


मोमीन मलिक         

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 सीजन में सभी 10 टीमें 14 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें प्रत्येक टीम पांच टीमों के खिलाफ दो और चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की। वहीं, इस सीजन आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अलग-अलग समूह में रहेंगी। मुंबई को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ग्रुप ए में, वहीं चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। बीसीसीआई की ओर से टीमों द्वारा आईपीएल खिताब जीत की संख्या और फाइनल खेलने की संख्या के मद्देनजर सीडिंग सिस्टम के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके तहत हवाई यात्रा से बचने के लिए आईपीएल का 15वां संस्करण एक ही हब में बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) में खेला जाएगा। हवाई यात्रा को कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए एक बड़ा खतरा माना जाता है, जिससे खिलाड़ी और लीग/मैच प्रभावित होते हैं। 

बीसीसीआई की ओर सेे जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पांच बार का आईपीएल मुंबई इंडियंस अपने ग्रुप की चार टीमों कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ दो-दो मैचों के अलावा दूसरे ग्रुप की टीम चेन्नई के खिलाफ दो तथा हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स अपने ग्रुप में हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ दो-दो मैचों के अलावा मुंबई के साथ दो तथा कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह अन्य टीमें भी अपने 14 लीग मुकाबले खेलेंगी। बीसीसीआई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों मुंबई और चेन्नई को दोनों समूहों की शीर्ष टीम बनाया है। 

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र में आयोजित होगा, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है। जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा। वहीं इस बार टूर्नामेंट दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा, जिसकी आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी पुष्टि की है। उन्होंने हालांकि, कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। 

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

कप्तानी छोड़ने की वजह, स्वयं के लिए समय चाहिए

कप्तानी छोड़ने की वजह, स्वयं के लिए समय चाहिए    

मोमीन मलिक        

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले विराट कोहली ने बताया है कि उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी क्यों छोड़ी थी। आरसीबी के पोडकास्ट में बात करते हुए, विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने स्वयं के लिए कुछ समय निकालने और वर्कलोड मैनेजसमेंट के कारण यह फैसला किया था।

वहीं, विराट कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले कहा था कि यह सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद उन्होंने आईपीएल टीम आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

सारा ने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की

सारा ने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की  


मोमीन मलिक        

नई दिल्ली। इंडिया के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं, जो ना सिर्फ खुद सुर्खियों में रहते हैं। बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी ट्रेंड होते रहते हैं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम भी इन्हीं में शामिल हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा तेंदुलकर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की है। सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम से फोटो शेयर की, जिसमें वह जूस पी रहे हैं। सारा ने इसी के साथ अपने कोच गोपाल को शुक्रिया भी किया। सारा तेंदुलकर ने अपनी तस्वीर में लिखा कि दिन की शानदार शुरुआत हुई है, कोच गोपाल को थैंक्स। 

सारा तेंदुलकर इससे पहले भी लगातार सोशल मीडिया पर जिम सेशन की तस्वीरें, वीडियो साझा करती रही हैं।सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 17 लाख फॉलोवर्स हैं। हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के लिए पोस्ट शेयर किया था। जब अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था, तब सारा तेंदुलकर ने रिएक्ट किया था। सारा तेंदुलकर लंदन में अपनी पढ़ाई कर रही थीं, कोरोना काल के बीच वह मुंबई में ही थीं। अभी कुछ दिन पहले ही जब वह वापस लंदन पहुंची, तब सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर खुशी जाहिर की थी।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

दूसरा चक्र: भारतीय टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया

दूसरा चक्र: भारतीय टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया 

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड के खिलाड़ी लक्ष्य सेन के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन तो किया, मगर यह टीम सेमीफ़ाइनल में स्थान बनाने से चूक गई। चैंम्पियनशिप में भारत के ग्रुप में कोरिया, हांगकांग व इंडोनेशिया शामिल रहे।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने भारतीय टीम के खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया से 0-5 से हारने के बाद भारतीय टीम ने ज़बरदस्त वापसी की। दूसरे चक्र में भारतीय टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया। 
उन्होंने बताया कि दुनिया के 13वें नम्बर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हांगकांग के विश्व के 17वें नम्बर के खिलाड़ी ली चौक यू को आसानी से 21-19 व 21-10 से हराया। भारत के मंजूनाथ ने भी हांगकांग के जेसन को 21-14, 17-21 व 21-11 से हराया। भारतीय युगल जोड़ी ने भी जीत दर्ज कर हांगकांग को 3-2 से हरा दिया।

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

खेल: 'टेनिस खिलाड़ी' मिर्जा ने हार का सामना किया

खेल: 'टेनिस खिलाड़ी' मिर्जा ने हार का सामना किया     

मोमीन मलिक       

आबूधाबी। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में दबदबा बनाने के बावजूद सानिया और हरादेका की जोड़ी को यूक्रेन की ल्युडमाइला किचेनोक और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ 6-2, 2-6, 7-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत और चेक गणराज्य की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी ने 11 ब्रेक प्वॉइंट बचाए। 

जबकि पहले सेट में 3 में से 2 ब्रेक प्वॉइंट जीतकर डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में 1-0 की बढ़त बनाई। सानिया मिर्जा और हरादेका हालांकि लय बरकरार रखने में नाकाम रही और किचेनोक तथा ओस्टापेंको ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीत लिया और फिर मैच भी अपने नाम किया। सानिया ने 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था। तीन मिक्स्ड डबल्स सहित 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 35 साल की सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि डब्ल्यूटीए टूर पर 2022 उनका अंतिम सत्र होगा।

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

केकेआर ने कप्तान श्रेयस को टीम की कमान सौंपी

केकेआर ने कप्तान श्रेयस को टीम की कमान सौंपी    

मो. रियाज       

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। केकेआर ने भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी हैं। केकेआर ने श्रेयस को मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार 16 फरवरी को एक ट्वीट के जरिए श्रेयस अय्यर की नियुक्ति का ऐलान किया। 

अय्यर केकेआर के कप्तान के रूप में ऑयन मॉर्गन की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, बल्ले से नाकाम रहने के कारण कोलकाता ने मॉर्गन को रिटेन नहीं किया और फिर इस बार की नीलामी में दोबारा खरीदा भी नहीं था।केकेआर को नए कप्तान की तलाश थी और इस कोशिश में फ्रेंचाइजी ने अय्यर को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च की।

श्रेयस अय्यर पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और सिर्फ दूसरी बार ही नीलामी में आए थे.उन्हें 2018 सीजन के बीच में ही दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान बनाया था और फिर 2020 सीजन में वह टीम को फाइनल तक ले गए थे। श्रेयस की कप्तानी में ही दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

टॉस: क्रिकेटर रोहित ने बल्लेबाजी का फैसला लिया

टॉस: क्रिकेटर रोहित ने बल्लेबाजी का फैसला लिया   
मो. रियाज       
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम आज 4 बदलाव के साथ उतरी है। केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को आज टीम से बाहर किया है। वहीं, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। सीरीज के शुरुआत दोनों वनडे भारत ने जीते हैं। इस मैच में टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है।
विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। जोसेफ ने उन्हें चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। इसी ओवर में जोसेफ ने रोहित को आउट किया था और एक गेंद बाद उन्होंने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है। कोहली खाता तक नहीं खोल पाए। लेग स्टम्प पर पटकी गेंद पर कोहली ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती    

मो. रियाज       
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ औपचारिकता के तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी। जबकि, शिखर धवन की वापसी होने पर बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है। पहले दो मैचों में भारत ने आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वनडे श्रृंखला शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। अब धवन के लौटने के बाद विजयी टीम संयोजन में बदलाव किया जा सकता है।उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया। दूसरे मैच में 44 रन से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे।
उन्होंने कहा था ,‘‘ शिखर अगला मैच खेलेगा। बात हमेशा नतीजे की नहीं होती। उसे मैदान पर समय बिताने की जरूरत है।’’ इसके मायने है कि उपकप्तान के एल राहुल फिर मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे। दूसरे मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बना सकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना होगा। रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे इशांत

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे इशांत  

मो. रियाज       

नई दिल्ली/ कोलंबो। भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड दौरे के बाद लय से भटके हुए दिखे हैं। लेकिन, वह सिलेक्टर्स को अपनी लय फिर से दिखाने के लिए उत्साहित नहीं दिख रहे हैं और वह रणजी ट्रॉफी में खेलने के इच्छुक नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली के चयनकर्ताओं का इशांत से संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन, बुधवार तक ऐसा हो नहीं पाया, इससे लगभग यह साफ है कि खिलाड़ी इशांत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दिल्ली के 33 वर्षीय इशांत मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट लिए हैं।

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि संभव है कि इशांत को यह लग रहा है कि साहा की तरह उनके करियर का भी अंत आ गया है। पश्चिम बंगाल के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस सीजन रणजी ट्रॉफी से पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं। अब लग रहा है कि इशांत भी इस सीजन इस घरेलू सीजन से दूर ही दिखेंगे। इससे माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरु हो गया है।सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलेंगे। लेकिन अगर दोनों ही खिलाड़ी जल्दी ही बड़ी पारियां नहीं खेल पाए तो फिर वे दोनों भी श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर दिख सकते हैं।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

भारत में टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू हुआ

भारत में टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू हुआ   

मोमीन मलिक      

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू होने जा रहा है।बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को दो चरणों में आयोजित करेगा। सभी राज्यों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। अब विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। वह आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले एक टीम के कप्तान बन गए हैं और भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को उनकी कप्तानी में खेलना होगा।

पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम के कप्तान बनाए गए हैं। रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है। टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी। अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाई और आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है। मुंबई के चयनकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया है। टीम की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई।सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है।

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कार्तिक

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कार्तिक   

कविता गर्ग      

मुंबई। दिनेश कार्तिक मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं। जिससे कि टी-20 में अपने फिनिशिंग कौशल को निखार सकें। दिनेश कार्तिक ऐसा आईपीएल 2022 की नीलामी करीब होने के कारण नहीं कर रहे। भारत की ओर से आखिरी बार 2019 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने वाले 36 साल के कार्तिक तीन-चार साल और खेलना चाहते हैं और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। 

दिनेश कार्तिक भारत के लिए खेलने को लेकर पहले की तरह प्रतिबद्ध हैं और साथ ही चाहते हैं कि उनके छह महीने के जुड़वां बेटे अगले कुछ वर्षों में उन्हें टॉप पर खेलता हुआ देखें। कार्तिक ने पीटीआई से कहा कि टी-20 मेरे लिए शुरुआत की तरह होगा। बेशक आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और आपको अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में मैं छाप छोड़ने का प्रयास कर सकता हूं। 

विश्व कप के बाद​लिमिटेड सीमित ओवरों के फॉर्मेट की टीम से बाहर होने से पहले कार्तिक ने टी-20 में फिनिशर की भूमिका में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और इस दौरान 2018 निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी ओवर में उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत ने खिताब जीता था। भारत ने लिमिटेड ओवरों के प्रारूप में मध्यक्रम में खिलाड़ियों को आजमाना जारी रखा है और ऐसे में कार्तिक को अपने लिए मौका नजर आ रहा है। 

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

मैच: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

मैच: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया     

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 189 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 47.4 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। जेम्स रेव (95) टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत की ओर से राज बावा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। रवि कुमार को भी 4 विकेट मिले। जीत में निशांत सिंधु ने 54 गेंदों पर नाबाद 50 और उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रन की शानदार पारी खेली।

टीम की कमान यश धुल के पास थी। टाइटल जीतने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के लिए बड़ी घोषणा की। भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है। बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।'

मालूम हो कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खूब समय बिताया। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर घोषणा की। गांगुली ने लिखा, 'अंडर-19 टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स को इतने शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा-सा प्रतीक है।

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर     
मोमीन मलिक       
नई दिल्ली/ लंदन। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है। चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की अगुवाई में टीम इस दबदबे पर फिर से मुहर लगाने की कोशिश करेगी। नॉर्थ साउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं इंग्लैंड ने साल 1998 में एकमात्र खिताब जीता था।

कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में कोई खास दिक्कतें नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम में गहराई की मिसाल पेश करती है। कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं, रशीद ने भी 95 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। धुल और रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। बल्लेबाजी में जहां व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं, गेंदबाजों ने एक टीम के रूप में काफी प्रभावित किया है। राजवर्धन हेंगरगेकर और रवि कुमार ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं विकी ओस्तवाल ने स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा बखूबी संभाला. विकी अबतक 10.75 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। अंडर-19 सितारों को सीनियर टीम के खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 2008 में अपनी कप्तानी में टीम को अंडर-19 खिताब जिताने वाले विराट कोहली ने भी टीम को फाइनल का दबाव झेलने का टिप्स दिया है। 

खिताब और भारत के बीच इंग्लैंड की टीम है। जो आखिरी बाद 1998 में फाइनल में पहुंची थी, जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था।अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के बाद अब इंग्लैंड की नजरें 24 साल से खिताब का इंतजार खत्म करने पर लगी है। टूर्नामेंट में भारत की तरह की अपराजेय रही टॉम प्रेस्ट की टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्रेस्ट अभी तक 73 की औसत से 292 रन बना चुके हैं। जबकि तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 13 विकेट लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों को कलाई के स्पिनर रेहान अहमद को संभलकर खेलना होगा जो बीच के ओवरों में विकेट ले रहे हैं।

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगी भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगी भारतीय टीम   
मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/ लंदन। पिछले 14 सीजन में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। 
मैदान से बाहर कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। 
कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। संक्रमित खिलाड़ियों में सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं रशीद ने भी 95 रन की पारी खेली। 

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

आईपीएल 2022 में नहीं खेलने का फैसला: जैमीसन

आईपीएल 2022 में नहीं खेलने का फैसला: जैमीसन

मोमीन मलिक         वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इस साल क्वारंटीन और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिए आईपीएल 2022 में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लेंकेट शील्ड में अपनी टीम ऑकलैंड के पहले मुकाबले से पहले यह जानकारी दी। जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे आईपीएल 2021 के ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। लेकिन यह सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने आरसीबी के लिए नौ मुकाबले खेले थे और नौ विकेट लिए थे। यानी उनका एक विकेट आरसीबी के लिए 1.66 करोड़ रुपये का पड़ा था।

जैमीसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है। पिछले बारह महीने बायो बबल और क्वारंटीन में काफी समय बिताय। अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूंं। दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं। दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं। अगर तीनों फॉर्मेट में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...