खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

ऋषभ ने कुछ महीनों में खुद को साबित किया: क्रिकेट

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में खुद को साबित किया है और वह भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभालने के दावेदारों में सबसे आगे होंगे।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे।
अजहरूद्दीन ने ट्वीट किया कि ऋषभ पंत के लिये पिछले कुछ महीने शानदार रहे और उन्होंने सभी प्रारूपों में खुद को स्थापित किया। यदि चयनकर्ता निकट भविष्य में भारतीय कप्तानी के दावेदारों में उन्हें सबसे आगे पाते हैं तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। उनकी आक्रामक क्रिकेट से भारत को आने वाले समय में फायदा होगा। इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ महीनों में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया।
पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाये तथा भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्होंने लगातार मैचों में अर्धशतक लगाये थे।

मंगलवार, 30 मार्च 2021

मैकाय का प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने श्रृंखला बराबर रखीं

नेपियर। फ्रांसिस मैकाय ने पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद आलराउंड प्रदर्शन किया जिससे न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। कप्तान सोफी डिवाइन के सुबह बीमार पड़ जाने के कारण मैकाय को टीम में जगह मिली लेकिन गेंदबाजी करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बावजूद मैकाय ने पारी का आगाज भी किया। 39 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।

रविवार, 28 मार्च 2021

अफ्रीका ने खिलाड़ियों को पाक छोड़ने की इजाजत दीं

जोहान्सबर्ग। इंडियन प्रीमियर लीग ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया हैै। यही वजह है कि खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम को दरकिनार कर आइपीएल में खेलना चाहते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज को छोड़कर आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज 2 अप्रैल से शुरू होगी। पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चार T20 की सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 10 अप्रैल से होगी। इस बीच इधर भारत में भी आइपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में होने वाले मुकाबले के साथ शुरू हो जाएगा।

रविवार, 21 मार्च 2021

खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। इंडिया व इंग्लैंड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के फाइनल मैच में आउट होकर जाते मेहमान टीम के बल्लेबाज जोस बटलर से भिड़ते दिखे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी के साथ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। आउट होने से पहले जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज डाविड मलान के साथ अच्छी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, लेकिन बटलर 52 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है। कि मैदान पर शब्दों की ये लड़ाई किसने शुरू की थी। बटलर पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन समय-समय पर पीछे मुड़कर विराट कोहली को जवाब भी दे रहे। इसी गहमागहमी में बटलर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद विराट कोहली को अंपायरों और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।
इस घटना ने कोहली के ऑन-फील्ड प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया है। जो हाल के दिनों में विशेष रूप से इंग्लैंड के चल रहे दौरे में जांच के दायरे में रहा है। दूसरे टेस्ट के दौरान, ऑन-फील्ड अंपायर के साथ बहस करते देखे जाने के बाद, उन्हें एक टेस्ट निलंबन का सामना करने का खतरा था। हालांकि, वह उस उदाहरण में आरोप से बच गए थे। वहीं, अगर जोस बटलर और उनके मुद्दे को आगे बढ़ाया जाता है। तो फिर विराट कोहली पर बैन लग सकता है।
दरअसल, वर्तमान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दो सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट हैं । आईसीसी के डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 24-महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स तक पहुंचता है। तो डिमेरिट प्वाइंट्स को सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है। दो निलंबन अंक के कारण खिलाड़ी पर एक टेस्ट या दो वनडे इंटरनेशनल या फिर दो T20 इंटरनेशनल मैचों के लिए प्रतिबंध लगता है।
बटलर के साथ शब्दों के आदान-प्रदान से आइसीसी की आचार संहिता के तहत अनुच्छेद 2.5 के तहत एक आरोप लगाया जा सकता है। जो चिंता का कारण है। इसमें "भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करना जो असमानता या जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आउट होने पर एक बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है। खेलने के लिए एक होने की संभावना है। यह अपराध एक स्तर पर एक विषयांतर है। और इसके परिणामस्वरूप अधिकतम दो डिमेरिट प्वाइंट्स आपके खाते में जुड़ सकते हैं।
वर्तमान में बटलर के पास भी एक सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट है। वहीं, अगर विराट कोहली को दो या इससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट्स मिलते हैं। तो और उन पर प्रतिबंध लगता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जैसे ही जोस बटलर आउट हुए तो देखा गया कि विराट कोहली जोस के साथ कुछ बात कर रहे हैं। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

शनिवार, 20 मार्च 2021

मुक्केबाज लोपसान ने अपराजेय क्रम को रोका

मास्को। रूस के मुक्केबाज आर्त्युष लोपसान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के नॉक आउट किंग माने जाने वाले विजेंद्र सिंह का 12 मैचों का अपराजेय क्रम शुक्रवार रात को पांचवें राउंड में शानदार जीत के साथ रोक दिया।
रूस के 26 वर्षीय लोपसान ने भारत में पहली बार एक कैसिनो जहाज की छत पर खेले गए इस मुकाबले में विजेंद्र का अपराजित रहने का सपना चकनाचूर कर दिया। लोपसान ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा। विजेंद्र के पास इस मुकाबले में कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा मौके नहीं थे। और जो मौके थे। उसका वह फायदा नहीं उठा पाए। लोपसान शुरू से ही प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपने ऊंचे कद का पूरा फायदा उठाया।
विजेंद्र के पास चौथे दौर में मौका था। लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए। लोपसान ने मौके का पूरा फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेंद्र ने मुकाबला गंवाने के बाद कहा, हार और जीत एक खेल के दो पहलू हैं। इस बीच, सह-मुख्य कार्यक्रम में नीरज गोयत ने वेल्टरवेट श्रेणी में संदीप कुमार को हराया।
परिणाम इस प्रकार रहे, प्रल्हाद पांडा (ब्लू) ने मोहम्मद शमीम (रेड) को तीनों सेटों में 39-36, 39-36, 39-37 हराया। उमेश चवण (ब्लू) ने मथियालगन धीरविदमानी (रेड) को 40-35, 4-35, 40-35 से हराया। रिंकी इन्द्र किशोर (ब्लू) ने रमनदीप कौर (रेड) को 60-54, 60-54, 59-55 से हराया। दिगराई महेश (ब्लू) ने कुलदीप धांडा (रेड) को 60-54, 60-54, 60-54 से हराया। सबरी जे (ब्लू) ने अमेय नितिन (रेड) को 60-54,60-54,60-54 कार्तिक सतीश कुमार ने जयपाल जगहनधन को 40-36,39-36,40-36 से हराया। धर्मेन्द्र ग्रेवार (रेड) ने आशीष अहलावत (ब्लू) को 40-36,39-36,40-36। नीरत गोयत (ब्लू) ने संदीप कुमार (रेड) को नॉक आउट में 40-35,40-35,40-35 से हराया।

आईपीएल की शुरुआत, नई गाइडलाइंस जारी

 अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आईपीएल की शुरूआत 9 अप्रैल से होनी है और टूनार्मेंट का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने गाइडलाइंस जारी कर दी है।
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए इस बार खुद को क्वारंटाइन नहीं करना होगा और वह नेशनल टीम के बायो-बबल से फ्रेंचाइजी के बायो-बबल में प्रवेश कर सकेंगे।
बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है, कि लीग में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगेगी और उनको अपने समय का इतजार करना होगा।
आईपीएल 2021 (आईपीएल 2021)की शुरूआत 9 अप्रैल से होनी है और टूनार्मेंट का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के अपने एक नोट में लिखा, ‘जो खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड सीरीज के लिए बनाए गए बायो-बबल से सीधे आएंगे वह बिना किसी क्वारंटाइन पीरियड के फ्रेंचाइज के स्कावड को जॉइन कर सकेंगे।
हालांकि, उनको फ्रेंचाइजी के टीम होटल में टीम बस या फिर चार्टड फ्लाइट से आना होगा और इस बात की पुष्टि करनी होगी। अगर चार्टड फ्लाइट्स का इस्तेमाल होता है। तो क्रू मेंबर के सारे प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा। अगर ट्रैवल व्यवस्था से बीसीसीआई के चीफ मैडिकल आॅफिसर संतुष्ट होते हैं। तो वह खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के टीम बबल में बिना क्वारंटाइन और बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट के जा सकेंगे।
कुल मिलाकर 12 बायो-बबल बनाए जाएंगे जिसमें से 8 टीमों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए, दो बबल मैच अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के लिए और दो बायो-बबल ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर और क्रू के लिए होंगे। बीसीसीआई ने साफ किया है। कि उनका कोई भी अधिकारी किसी भी खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ, मैच मैनेजमेंट टीम या ब्रॉकास्ट क्रू के संपर्क में नहीं आएगा।
टीम के मालिक जो बायो-बबल का पार्ट बनना चाहते हैं। उनको अपने होटल रूम में 7 दिनों का क्वारंटाइन पीरीयड पूरा करना होगा। बीसीसीआई हर फ्रेंचाइजी टीम के लिए चार सिक्योरिटी स्टाफ नियुक्त करेगी, जिनका काम बायो-सिक्योर एन्वॉयरमेंट के नियमों पर निगरानी रखना होगा।
बीसीसीआई के बताया है। कि लीग में भाग ले रहे खिलाड़ियों को वैक्सीन नहीं लगेगी और उनको अपनी बारी का बाकी लोगों की तरह इंतजार करना होगा। बीसीसीआई के अनुसार बॉल से कोरोना के फैलने के कम चांस हैं। गेंद को स्टैंड में जाने या मैदान से बाहर जाने पर बॉल को सैनिटाइज किया जाएगा और फिर खिलाड़ियों को इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा। गेंद पर थूक लगाना आईपीएल 2021 में भी बैन रहेगा।
 

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य

लंदन/ अल्मोड़ा। इंग्लैंड में चल रहे प्रतिष्टित योनेक्स आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन में अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह जानकारी उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने दी।
श्री मनकोटी ने लक्ष्य के उक्त खेल प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए बताया पहले दौर में लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कन्ताफोंनवान्ग्चारोंन को सीधे सेटों में 21-18 व 21–17 से आसानी से हराया और दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके बाद दूसरे दौर में लक्ष्य ने फ्रांस के थॉमसरोक्सेल को भी सीधे सेटों में आसानी से 21-18 व 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। लक्ष्य के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने खुशी का इजहार करते हुए लक्ष्य को अगले दौरों के लिए शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

बुधवार, 17 मार्च 2021

मुंबई ने 4 गेंद में किया लक्ष्य हासिल, नागालैंड सिमटा

कोहिमा। घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने बुधवार को यहां सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में नागालैंड को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मुकाबला यहां मौजूदा महिला सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी के दौरान होलकर स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की कप्तान और तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने पांच रन देकर सात विकेट चटकाए। नागालैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और टीम 17.4 ओवर में 17 रन पर ढेर हो गई। नगालैंड की चार शीर्ष बल्लेबाज किकायांग्ला, ज्योति, कप्तान सेंतिलेम्ला और एलिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई। नागालैंड की कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सरिबा नौ रन के साथ टीम की शीर्ष स्कोरर रही। सयाली के अलावा एस ठाकुर ने एक जबकि एम दक्षिणी ने दो विकेट चटकाए। मुंबई की सलामी बल्लेबाजों इशा ओझा और रुशाली भगत ने इसके बाद तीन चौकों और एक छक्के की मदद से चार गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने 156 बनाएं रन, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जहां सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में कप्तान कोहली की पारी पर बटलर अकेले ही भारी पड़ गए।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया गया था। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। मैच में विराट कोहली ने तो कप्तानी पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने जहां 17 गेंद में  15 रन बनाए, पारी में दो चौका लगाया। लोकेश राहुल एक बार फिर से फेल रहे। लोकेश राहुल 4 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके।


सोमवार, 15 मार्च 2021

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया

अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने इसे 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले ईशान को मैच आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अहमदाबाद में ही खेले गए पहले मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। हालांकि, भारत की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में ही केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने शानदर अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। ईशान किशन ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही 28 गेंदों में अर्धशतक बनाया। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली ने भी टी-20 में अपना 26वां अर्धशतक बनाया। कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। कोहली ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली और ईशान किशन के अलावा ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 13 गेंदों पर ये रन बनाए। पंत ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

रविवार, 14 मार्च 2021

आईपीएल: 2022 में 10 टीमें भाग लेंगी, फैसला

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आईपीएल 2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं। जिसमें काफी समय लगता है। आईपीएल की 2 नई टीमों के मालिक कौन होंगे ये सवाल सभी के लिए काफी दिलचस्प है। खबरों के मुताबिक, आईपीएल टीम खरीदने की रेस में अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका आगे रहेंगे। आईपीएल में एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है। जिसे खरीदने की मंशा अडानी ग्रुप पहले ही जाहिर कर चुका है। अब तो अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी बन चुका है। बता दें, साल 2022 में जब 10 टीमें आईपीएल में खेलती दिखेंगी तो उसके फॉर्मेट में भी बदलाव हो सकता है। फिलहाल आईपीएल राउंड रॉबिन अंदाज में खेला जाता है जिसमें हर टीम एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ती है और ज्यादा अंक पाने वाली 4 टीमें क्वालिफायर खेलती हैं. लेकिन 10 टीमों के साथ फॉर्मेट कुछ अलग होने की संभावना है। जिसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

गुरुवार, 11 मार्च 2021

वेस्टइंडीज ने वनडे में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

कोलंबो। सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलक को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिए जाने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई जिसके बाद वेस्टइंडीज ने बुधवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की। गुणातिलक ने 55 रन बनाने के अलावा कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की जिससे श्रीलंका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। करूणारत्ने 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे।
मैच का विवादास्पद लम्हा 21वें ओवर में आया जब गुणातिलक को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के आरोप में आउट करार दिया गया। पोलार्ड जब उन्हें रन आउट करने का प्रयास कर रहे थे। तब उन्होंने गेंद पर पैर मार दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने रन आउट की अपील की और मैदानी अंपायर जो विल्सन ने आउट का संकेत करते हुए टीवी अंपायर के पास इस मामले को भेज दिया।
तीसरे अंपायर नाइजेल गुगुइड ने इसके बाद जानबूझकर रन आउट रोकने का प्रयास करने के लिए गुणातिलक को आउट करार दिया। श्रीलंका की पारी इसके बाद राह से भटक गई और अशेन बंडारा (50) के अर्धशतक के बावजूद पूरी टीम 49 ओवर में 232 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में शाई होप (110) और एविन लुईस (65) के बीच पहले विकेट की 143 रन की साझेदारी की बदौलत 47 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की। डेरेन ब्रावो ने भी नाबाद 37 रन बनाए।

बुधवार, 10 मार्च 2021

विश्व कप में भारत को खिताब का दावेदार बताया

अहमदाबाद। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा। दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।बटलर ने ब्रिटेन की मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विश्व कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी। उन्होंने कहा कि कई शानदार टीमें हैं। पिछले कुछ विश्व कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बेशक भारत सभी प्रारूप में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

युवराज-सहवाग ने धोनी को लेकर किया खुलासा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीई)के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पंत की तारीफ करते हुए मैच विनर बताया। उन्होंने पंत की तुलना वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से की और कहा कि वो उनकी तरह मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 101 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। पूरी सीरीज में उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग की।
गांगुली ने कहा कि मैंने पंत को बहुत करीब से देखा है और मैं मैंच विनर खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं। जो दिन उनका होता है। उस दिन वो अकेले ही मैच जीता सकते हैं। ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी ये कहा है। अगर वो क्रीज पर 5 से 6 ओवर रहते, तो भारत सिडनी टेस्ट जीत सकता था। वह एक गेम चेंजर है। मुझे मैच जिताने वाले खिलाड़ी पंसद हैं। मेरे समय में सहवाग, युवराज और धौनी थे।
पंत के करियर में आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के बाद नाटकीय तरीके से गिरावट आई। 23 साल के पंत को साल 2020 में उन्हें सीमित ओवरों वाले फॉर्मेंट में टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें टेस्ट टीम में अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें एडिलेट टेस्ट में मौका नहीं मिला और ऋद्धिमान साहा को खिलाया गया। पहले टेस्ट में हार के बाद उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी तीन टेस्ट मैचों में खिलाया गया। ब्रिसबेन टेस्ट में उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज 2-1 से जीती।

सोमवार, 8 मार्च 2021

भारत से हार, इंग्लैंड के खिलाड़ी लें जिम्मेदारी: हुसैन

नई दिल्ली/ लंदन। इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज हराने वाली भारतीय टीम की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने हार का ठीकरा इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर फोड़ते हुए कहा कि भारत मैदान में हर क्षेत्र में आगे रही। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट में शनिवार को मेहमान टीम को एक पारी और 25 रनों से मात दी। स्पिनरों ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सस्ते में निपटाया। अश्विन और अक्षर ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए। हुसैन ने हार के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दोषी ठहराया और भारतीय स्पिनरों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,” हार के लिए इंग्लैंड के पास कोई बहाना नहीं हो सकता है। उन्होंने तीन-चार अलग-अलग जगहों पर खेला। चार में से तीन टॉस जीते। वो परिस्थितियों को नहीं भांप पाए। पहले टेस्ट के बाद वो पहले 300 रन से फिर 10 विकेट से और अब एक पारी से हारे। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए लिखे कॉलम में ये बातें कही। भारत ने उन्हें पूरी तरह से गेम से दूर रखा। स्पिनरों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो बिल्कुल अलग लीग दिखे।

क्या खिलाड़ी धोनी के रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे ऋषभ ?

अहमदाबाद। अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी शैली से टीम-टीम प्रबंधन को तब तक कोई परेशानी नहीं है। जब तक वह अपना ‘काम’ ठीक तरीके से कर रहे हैं। भारत के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अनुभव के साथ, ऋषभ पंत एक लंबा रास्ता तय करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शुक्रवार को कहा कि इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए पंत जब असफल हो तो लोगों को उनकी आलोचना करने में कमी करनी चाहिए। कुछ समय पहले तक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिये आलोचना का सामना करने वाले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 101 रन की पारी खेल कर मैच पर भारत का दबदबा कायम कर दिया।
भारत ने 6 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना हो या इंग्लैंड के खिलाफ, जो खिलाड़ी हीरो बनकर उभरा उसका नाम है। ऋषभ पंत. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर और चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने कहा है। कि पंत एक दिन धोनी के रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे।
पंत ने चौथे टेस्ट मैच में 101 रनों की पारी खेलकर भारत को रफ पैच से खेल में वापस ला दिया और वाशिंगटन सुंदर के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाई। वापसी में सुंदर ने 96 रनों की रोमांचक पारी खेलकर भारत को कमांडिंग पोजिशन में धकेल दिया। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी पंत की तारीफ की और कहा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में शिविर में किसी और की तुलना में कड़ी मेहनत की है। खेल और फिटनेस से संबंधित उनके निरंतर ट्रेनिंग ने उन्हें ये परिणाम दिए हैं।
इसी संदर्भ में, भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे भी उन लोगों की सूची में शामिल हो गए जो इस समय पंत की प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अब तक के 20 टेस्ट मैचों में पंत का दूसरा टेस्ट मैच शतक है। उनकी प्रगति को ध्यान में रखते हुए वह दिन दूर नहीं जब वह भारत के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अनुभव के साथ, ऋषभ पंत एक लंबा रास्ता तय करेंगे।
किरण मोरे ने पंत की तारीफ में कहा, ‘आप हर दिन सीखते हैं। आप अलग-अलग पिचों पर अलग-अलग मिट्टी के प्रकारों को रखकर सीखते हैं। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों और पेसरों को ध्यान में रखकर सीखते हैं। जो इस समय भारत के पास हैं। आपको अवलोकन करके सीखना होगा वह एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे अनुभव के साथ पंत एक लंबा रास्ता तय करेंगे।

रविवार, 7 मार्च 2021

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 25 रन से हराया

नई दिल्ली/ लंदन। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) के एक और घातक प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही शनिवार को पारी और 25 रन से हरा दिया। टीम ने इस तरह चार मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद भारत के कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी आक्रमण वाली पारी थी। पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी। जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए और इस पारी ने भारत की शनिवार को पारी और 25 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की। जिससे टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

अनीस थापा ने जीता अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन

 अनीस थापा ने जीता अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सेना के जवान अनीस थापा ने 21 किलोमीटर लंबी ‘अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन’ को 55 मिनट 19 सेकंड में पूरा किया है। थापा ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’ में आज हजारों धावक दौड़े। मैराथन दौड़ सुबह 6.30 बजे नारायणपुर जिला मुख्यालय में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान से शुरू हुई तथा नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में स्थित गांव बासिंग बहार में समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के 11 हजार 797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। वहीँ अधिकारियों ने बताया कि पुरूष वर्ग में हैदराबाद के अनीस थापा ने 55 मिनट 19 सेकंड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि महाराष्ट्र के धावक अंगारिया विक्रम सिंह भरत 55 मिनट 59 सेकंड में तथा महाराष्ट्र के ही दीपक बापू 56 मिनट 39 सेकंड में दौड़ पूरी कर क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की धाविका रीनू ने इस मैराथन को एक घंटा सात मिनट 16 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। 
वहीं, दूसरे स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की ही धाविका तामसी सिंह ने एक घंटा सात मिनट 58 सेकंड में दौड़ पूरी की तथा महाराष्ट्र की ज्योति जे चौहान ने एक घंटा आठ मिनट 42 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर को नई पहचान देने के लिए वर्ष 2019 से लगातार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के घावक हिस्सा लेते हैं। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले स्थान प्राप्त विजेताओं को मैडल और एक लाख 61 हजार रूपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। दूसरे स्थान पर रहे धावक को 61 हजार रूपए और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए की नकद राशि और पदक से पुरस्कृत किया गया।

दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे वनडे मैच

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड कोरोना संक्रमण के चलते ने पलटा फैसला, यहां दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे वनडे
मनोज सिंह ठाकुर  
पुणे। महाराष्ट् में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में दर्शक को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। खाली स्टेडियम में ये मैच कराने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा करना पड़ा। तीनों वनडे पुणे के एमसीए के स्टेडियम में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाने हैं। 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद यह फैसला किया गया। दर्शकों के बिना इन मैचों के आयोजन की मंजूरी दी गई है। एमसीए अध्यक्ष विकास ककाटकर ने वनडे के आयोजन को लेकर संचालन परिषद के अध्यक्ष मलिंद नार्वेकर के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और अधिकारियों को लेकर भी सभी तरह की एहतियात बरतने को कहा है। एमसीए ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एमसीए के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का धन्यवाद जताया है।
 

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने 5 शहर चुनें

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आयोजन के लिए देश में कोलकाता और अहमदाबाद समेत पांच शहरों का चुनाव किया है। लेकिन कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुये अभी तक मुंबई को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए हाल ही में चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। टूर्नामेंट के स्थान और शेड्यूल को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। अब स्थिति के पहले से बेहतर होने और टीकाकरण की शुरुआत होने के बाद इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में होना पूरी तरह तय है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...