शनिवार, 20 मार्च 2021

मुक्केबाज लोपसान ने अपराजेय क्रम को रोका

मास्को। रूस के मुक्केबाज आर्त्युष लोपसान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के नॉक आउट किंग माने जाने वाले विजेंद्र सिंह का 12 मैचों का अपराजेय क्रम शुक्रवार रात को पांचवें राउंड में शानदार जीत के साथ रोक दिया।
रूस के 26 वर्षीय लोपसान ने भारत में पहली बार एक कैसिनो जहाज की छत पर खेले गए इस मुकाबले में विजेंद्र का अपराजित रहने का सपना चकनाचूर कर दिया। लोपसान ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा। विजेंद्र के पास इस मुकाबले में कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा मौके नहीं थे। और जो मौके थे। उसका वह फायदा नहीं उठा पाए। लोपसान शुरू से ही प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपने ऊंचे कद का पूरा फायदा उठाया।
विजेंद्र के पास चौथे दौर में मौका था। लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए। लोपसान ने मौके का पूरा फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेंद्र ने मुकाबला गंवाने के बाद कहा, हार और जीत एक खेल के दो पहलू हैं। इस बीच, सह-मुख्य कार्यक्रम में नीरज गोयत ने वेल्टरवेट श्रेणी में संदीप कुमार को हराया।
परिणाम इस प्रकार रहे, प्रल्हाद पांडा (ब्लू) ने मोहम्मद शमीम (रेड) को तीनों सेटों में 39-36, 39-36, 39-37 हराया। उमेश चवण (ब्लू) ने मथियालगन धीरविदमानी (रेड) को 40-35, 4-35, 40-35 से हराया। रिंकी इन्द्र किशोर (ब्लू) ने रमनदीप कौर (रेड) को 60-54, 60-54, 59-55 से हराया। दिगराई महेश (ब्लू) ने कुलदीप धांडा (रेड) को 60-54, 60-54, 60-54 से हराया। सबरी जे (ब्लू) ने अमेय नितिन (रेड) को 60-54,60-54,60-54 कार्तिक सतीश कुमार ने जयपाल जगहनधन को 40-36,39-36,40-36 से हराया। धर्मेन्द्र ग्रेवार (रेड) ने आशीष अहलावत (ब्लू) को 40-36,39-36,40-36। नीरत गोयत (ब्लू) ने संदीप कुमार (रेड) को नॉक आउट में 40-35,40-35,40-35 से हराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...