उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

बीएचयू हिन्‍दी में इंजीनियरिंग पढ़ायेगा विश्वविद्यालय

हरिओम उपाध्याय              
वाराणसी। बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय बीएचयू हिन्‍दी में भी इंजीनियरिंग पढ़ायेगा। नए सत्र से विश्‍वविद्यालय इंजीनियरिंग छात्रों को हिन्‍दी में पढ़ाई का विकल्‍प उपलब्‍ध कराने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरुआती दौर में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों को हिन्‍दी में पढ़ाई का विकल्‍प चुनने की सुविधा होगी। बाद में आगे के वर्षों में इसे विस्‍तार दिया जाएगा । बीएचयू हिन्‍दी में इंजीनियरिंग का विकल्‍प देने वाला देश का पहला संस्‍थान होगा।
आईआईटी बीएचयू के निदेशक और राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने हिन्‍दी में इंजीनियरिंग शुरू किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा में किए जाने का प्रावधान है। इसके तहत बीएचयू इंजिनीयरिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से शुरू करने जा रहा है। प्रोफेसर जैन ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं के सम्‍मान और प्रयोग से इंजीनियरिंग को विस्‍तार मिलेगा।
संस्‍थान ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है। हिन्‍दी में इंजीनियरिंग पढ़ाने वाले विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है। आवश्‍यकता के मुताबिक बाहर से भी हिन्‍दी में पढ़ाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाने का विकल्‍प है। हिन्‍दी पाठ्रयक्रम के लिए बीएचयू किताबों की व्‍यवस्‍था भी कर रहा है।
हिन्‍दी में इंजीनियरिंग अनिवार्य नहीं वैकल्पिक होगी। जो छात्र हिन्‍दी में इंजीनियरिंग करना चाहेंगे उन्‍हें ही हिन्‍दी में पढ़ाया जाएगा। प्रथम वर्ष के छात्र अब अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा के चयन भी कर सकेंगे।
गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने पिछले साल आईआईटी की पढ़ाई हिन्‍दी में शुरू करने का विकल्‍प रखा था । बीएचयू ने तभी से इस योजना को अमली जामा पहनाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन कोरोना के कारण इस पर अमल नहीं हो पाया था। अब संस्थान ने योजना को लागू करने का फैसला कर लिया है। हिन्‍दी में आईआईटी बीएचयू में जल्‍द ही हिंदी में एक नया बी-टेक कोर्स शुरू किया जाएगा।

इंसान का जीवन बचाने के लिए तैयार है सेवक संघ

संदीप मिश्र             
बरेली। कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। इसको लेकर पहले से ही अलर्ट जारी है। दूसरी लहर से ज्यादा घातक होगी या कम, इस बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। लेकिन इस बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हर इंसान का जीवन बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। संघ ने बड़े पैमाने पर तीसरी लहर से लोगों को बचाने के इंतजाम किए हैं।
प्रांत, विभाग, महानगर और नगरों में संघ के 15-15 कार्यकर्ताओं की टीमें तैयार की गयी हैं। इसे ‘कोविड रिस्पांस टीम’ नाम दिया है। इनमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर्स, फार्मासिस्ट समेत अन्य चिकित्सा से जुड़े लोग शामिल किए गए हैं। नगरों की टीमें छोड़कर अन्य सभी टीमों के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। नगरों की कोविड रिस्पांस टीमों का प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा। बरेली विभाग और महानगर के साथ नगरों में भी टीमें तैयार हो चुकी हैं।
दो दिवसीय प्रवास पर बरेली आए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में चर्चा करने के लिए बुधवार को केशव कृपा भवन में संघ की विचाराधारा वाले शहर के करीब 150 डाक्टरों को बुलाया। डाक्टरों संग तीसरी लहर से निपटने के इंतजामों पर चर्चा की गयी। रामलाल ने डाक्टरों के साथ चर्चा की कि तीसरी लहर में किस तरह से लोगों की जान बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए। किन-किन दवाओं से लेकर सुरक्षा उपकरणों की भी जरूरत ज्यादा रहेगी।
संघ की कोविड रिस्पांस टीमों में सहयोग करने के बिंदु पर भी बात की। डा. विमल भारद्वाज, डा. विनोद पागरानी, डा. विवेक मिश्रा, डा. अतुल शर्मा, डा. विजय गंगवार, डा. वीरेंद्र प्रताप समेत तमाम शहर के हर रोग के विशेषज्ञों से बात की। बैठक समाप्त होने के बाद वरिष्ठ डाक्टरों ने बाहर आकर भी रामलाल से कई बिंदुओं पर बातें कीं। दरअसल, कोविड की दूसरी लहर में संघ ने लोगों की जिंदगी बचाने के प्रबंध किए लेकिन इंतजाम करने में देरी हुई थी, इसलिए इस बार संघ ने पहले ही कोविड से लोगों को बचाने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं।
अब गांव-गांव भी लगेंगी आरएसएस की शाखाएं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुए सितंबर, 2025 में सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसके उपलक्ष्य में संघ ने जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर पर कार्य करने वाले लोगों को जोड़ने के लिए फोकस शुरू किया है। संघ की विचाराधारा वाले लोगों को ही ग्राम प्रचारक बनाने की तैयारी की है। ग्राम प्रचारक ही गांव-गांव शाखाएं भी लगवाएंगे। अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने बरेली से ग्राम प्रचारक योजना का आरंभ किया है। इसमें खंड योजना और आदर्श मंडल आयोजन भी शुरू किए जाएंगे। आमजन तक विचाराधारा पहुंचाने के लिए संघ की गांव स्तर पर शाखाएं लगेंगी।
इसी संदर्भ में केशव कृपा भवन में बुधवार को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल के सानिध्य में वरिष्ठ कार्यकर्ता मिलन हुआ। इसमें 70 से अधिक उम्र या जो 40 वर्ष से अधिक संघ के साथ चल रहे हैं, उन स्वयं सेवकों को बुलाया गया। जिसमें 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाज के साथ समाज के लिए काम करने पर जोर दिया गया। रामलाल ने कहा कि स्वयंसेवक से ऐसे कार्यकर्ता तैयार करने हैं जो आगे चलकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें और समाज में सुधार की दिशा में भी कार्य करें।
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक विभाग, महानगर प्रचारक होते हैं अब संघ का विस्तार किया जा रहा है। इसलिए ग्राम प्रचारक नियुक्त किए जाएंगे। संघ की बैठकों में जल्द ग्राम प्रचारकों के नाम तय किए जाएंगे। वरिष्ठ कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में रामलाल का स्वागत किया। रामलाल के साथ केसी गुप्ता विभाग संघचालक और डा. सत्यपाल सिंह महानगर संघचालक भी मंच पर बैठे। करीब 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने कार्यकर्ता मिलन में प्रतिभाग किया।


युवक के कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

हरिओम उपाध्याय               
लखनऊ। राजधानी दिल्ली में अमेरिका से आए विमान से उतरने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए राजधानी पहुंचे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। मरीज के पारिवारिक सदस्यों के नमूने भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जाचे गए। मगर उनमें से किसी को भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने जब विमानन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी तो विमान अधिकारियों में भी हलचल मच गई है।
लखनऊ निवासी एक व्यक्ति इसी माह की 1 सितंबर को अमेरिका से आए विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था। फिर सड़क मार्ग से होते हुए वह लखनऊ के आलमबाग स्थित अपने आवास पर पहुंचा। इसके बाद अमेरिका से आए व्यक्ति को बुखार एवं सर्दी जुकाम की शिकायत हो गई। कई दिनों तक इलाज कराने के बाद भी जब वह ठीक नहीं हुआ तो अस्पताल ले जाकर उसकी कोरोना जांच कराई गई। जिसमें मरीज को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई। कोविड-19 कमांड सेंटर को मरीज ने अमेरिका से लौटने की जानकारी दी तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के पारिवारिक सदस्यों के नमूने भी एकत्र कर जांचे गए। मगर उनमें से किसी को भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उस विमान के अधिकारियों को सूचना दी जिसमें सवार होकर यह मरीज अमेरिका से दिल्ली आया था। यात्री के कोरोना संक्रमित मिलने का पता चलते ही विमान अधिकारियों में भी हलचल मच गई है। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके सिंह ने बताया है कि 15 दिन बाद मरीज के संपर्क में आए लोगों की दोबारा से जांच की जाएगी। फिलहाल मरीज का नमूना जींस सीक्वेंसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने में अभी कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। इसके बाद ही तय हो सकेगा कि मरीज को कोरोना का कौन सा वेरिएंट है। एहतियात के तौर पर मरीज और उसके परिवार के सदस्यों को अगले 2 हफ्ते तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

जमीन विवाद को लेकर झगड़े में 1 वृद्ध की मौंत

हरिओम उपाध्याय              
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। जबकि दोनो पक्षों के 17 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में बदलापुर खुर्द गांव निवासी लालजी और दूसरे पक्ष के जयनाथ के बीच पट्टे की भूमि को लेकर बुधवार को विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस 18 लोग घायल गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल शीतला प्रसाद, लालजी, संजय, विशाल और मुलेमा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि हालत गंभीर देखते हुए 60 वर्षीय शीतला को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

यूपी: जल्द परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा

सदींप मिश्र             
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीएड, एमएड, बीपीएड व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जल्द होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही छात्रों ने बीएड व बीएलएड की परीक्षाएं न होने को लेकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया था। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने जल्द ही परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। 
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बीएड (महाविद्यालयों के लिए), एमएड, बीपीएड और बीएलएड वार्षिक परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। इसके अलावा वार्षिक व्यवसायिक परीक्षा स्नातक स्तर पर बीएससी (गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, ऑनर्स), बीकॉम ऑनर्स व कम्प्यूटर, एमएससी गृह विज्ञान व विभिन्न स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के भी परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं।
एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीकॉम वित्त व वित्तीय सेवाएं, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, बीलिब के सम सेमेस्टर 2021 (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम, व दशम) के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। इनके फार्म 9 सितंबर तक भरे जाएंगे। इन सभी पाठ्यक्रमों की जल्द ही परीक्षा कराई जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म की त्रुटियां 13 सितंबर तक ठीक करा लें। किसी के फार्म भरने में दिक्कत है तो उसे भी दूर करा लें।

बरेली कॉलेज ने अर्ह छात्रों को अंतिम मौका दिया

सदींप मिश्र              
बरेली। बरेली कॉलेज ने पूर्व की चार मेरिट में अर्ह छात्रों को अंतिम मौका दिया है। इन छात्रों को 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक सेमिनार कक्ष में अपना आवेदन देना होगा। उसके बाद उन्हें मेरिट के हिसाब से प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद कॉलेज पांचवीं मेरिट जारी करेगा। बरेली कॉलेज में 5 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। अब तक चार मेरिट जारी हो चुकी हैं। कुछ ही सीटें खाली रह गई हैं।
हालांकि इनमें भी ईडब्ल्यूएस की सीटें ज्यादा हैं। बरेली कॉलेज ने बुधवार को पूर्व की मेरिट में शामिल उन 60 छात्रों को प्रवेश के लिए बुलाया था, जिन्होंने प्रवेश के लिए आवेदन दिया था लेकिन बुधवार को काफी संख्या में वह छात्र भी पहुंच गए, जिन्होंने आवेदन नहीं किया था। इसकी वजह से ऐसे छात्रों को एक दिन का और मौका दिया गया है।
प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि पूर्व की मेरिट में अर्ह छात्र में जो छात्र 9 सितंबर 12 बजे तक आवेदन कर दें, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद पूर्व की मेरिट में शामिल छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उसके बाद बची सीटों की मेरिट जारी कर प्रवेश बंद कर दिये जाएंगे।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

अफसरों द्वारा मनमानी करने पर नाराजगी दिखाई

बृजेश केसरवानी           

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने में अफसरों द्वारा मनमानी किए जाने पर गहरी नाराजगी दिखाई है। वैवाहिक विवाद के मामले में दर्ज मुकदमे में आरोपी को गुंडा एक्ट के अंतर्गत नोटिस भेजे जाने पर नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि बिना किसी आधार के गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने का नोटिस जारी करना प्रथम दृष्टया अधिकारियों का शरारत भरा कदम है। ऐसी कार्यवाही की पुनरावृति रोकने के लिए हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया गया है।

बुधवार को सोनभद्र के शिव प्रसाद गुप्ता की याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए कहा है कि नोटिस में कोई भी ऐसा तथ्य नहीं है। जिससे गुंडा एक्ट की धारा 2 बी के अंतर्गत याची के खिलाफ कोई मामला बनता हो। स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संबंधित की ओर से नोटिस बिना क्षेत्राधिकार के ही जारी कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अब अधिकारी वैवाहिक विवाद में भी गुंडा एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी करने लगे हैं। प्रथम दृष्टया यह अधिकारियों का शरारती भरा कदम है। इसी प्रकार के एक अन्य मामले में भी जब कोर्ट की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो अधिकारियों की ओर से वह केस वापस ले लिया गया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी देने के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई आगामी 9 सितंबर को होगी।

2022 के संबंध में सुपरवाइजरों के साथ बैठक की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरो से अब तक प्राप्त फार्म-06 व फार्म-07 आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि वे अपने-अपने बी.एल.ओ की सूची मोबाइल नम्बर सहित अपने पास रखें तथा सभी बी.एल.ओ की नियमित निगरानी करते हुए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा एक हफ्ते बाद पुनः बैठक की जायेगी, बैठक में प्रगति न पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी सुपरवाइजरों से कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले बी.एल.ओ के विरूद्ध लिखित रूप में सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी को दिया जाय, जिससे बी.एल.ओ के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके। 
उन्होने कहा कि किसी भी बी.एल.ओ एवं सुपरवाइजर की ड्यूटी नहीं काटी जायेगी उन्होने पर्याप्त संख्या में फार्म सुपरवाइजरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बताया कि बी.एल.ओ सुशील कुमार तिवारी सहायक अध्यापक से फार्म मांगने पर उनके द्वारा नहीं दिया गया एवं कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर कार्य में प्रगति न लाये जाने पर सुशील कुमार तिवारी सहायक अध्यापक को निलम्बित कर दिया जाय। बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि बी.एल.ओ  रीता सोनी सहायक अध्यापिका कॉल रिसीव नहीं करतीं एवं फार्म जमा नहीं किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निलम्बित करने के निर्देश दिये बैठक में बताया गया कि बी.एल.ओ सारिका सोनकर सहायक अध्यापिका मेडिकल पर हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनका मेडिकल चेक कराया जाय, कि क्या वास्तव में बीमार हैं। मेडिकल सही न पाये जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये बैठक में बताया गया कि बी.एल.ओ कृष्ण प्रताप सिंह एवं लवलेश कुमार मिश्र द्वारा ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए फोन पर वार्ता करने के निर्देश देते हुए कहा कि सही जवाब न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाय बैठक में बताया गया कि सोनाली गुप्ता एवं सारिया कमल द्वारा बी.एल.ओ ड्यूटी की आदेश पत्र नहीं लिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दोनो से वार्ता कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिलाधिकरी ने ठीक प्रकार से कार्य न करने पर सुपरवाइजर ईश्वर शरण सिंह एवं प्रमोद कुमार मिश्रा को कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने रजिस्टार कानून-गो, चायल को भी कार्य में लापरवाही बतरने पर कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज उपजिलाधिकारी चायल एवं सिराथू सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।  
सुशील केशरवानी 

पुलिस ने वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया

अतुल त्यागी        
हापुड़। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन लुटेरों के पास से लूट की 5 ई-रिक्शा, मोबाइल, नशीली गोलियां, 10 हजार की नगदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।वहीं पुलिस पकड़े गए पांचो शातिर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पांच शातिर लुटेरे कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर ई-रिक्शा चालकों को पिलाने के बाद ई-रिक्शा लूट कर फरार हो जाया करते थे। 
दरअसल आपको बता दे कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने टियाला मार्ग से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए लुटेरे पहले तो कहीं जाने के लिए किराए पर ई-रिक्शा कर लेते थे वही रास्ते में जाते वक्त ई रिक्शा चालकों को किसी बहाने से नशीली गोली डालकर कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। जिसके बाद ई-रिक्शा चालकों को बेहोश होने के बाद शातिर लुटेरे अपने साथियों के साथ मिलकर लूट कर बड़े आराम से फरार हो जाया करते थे। वही लूटी हुई ई-रिक्शा को 30 से ₹40000 में बेच दिया करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ आसपास के जनपदों में इसी तरह से लूट की वारदात को अंजाम देते थे वहीं पुलिस ने लुटेरों के पास से लुटे हुए 5 ई-रिक्शा, 9 मोबाइल, 10000 की नकदी,करीब 40 नशीली गोलियां, तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वही पुलिस अभी भी लुटेरों से पूछताछ कर रही है।

यूपी: आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में केंद्र सरकार में शामिल अपना दल की नेता ने भी केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 माह से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि किसानों की समस्याओं का हल बातचीत के माध्यम से निकाला जाना चाहिए। उनकी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है।
 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में केंद्र सरकार में शामिल अपना दल की मुखिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजधानी में कहा है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले 9 माह से भी अधिक समय से राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर पडे रहकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर संवेदनशीलता बरतते हुए उनका हल निकाला जाना चाहिए। केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है और केंद्र सरकार से यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं का हल बातचीत के ज़रिए निकाला जाना चाहिए। अपना दल की प्रधान मुखिया अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों साथ खड़ी रही है। किसानों से जुड़ी किसी भी समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना जाना चाहिए। सरकार के साथ बातचीत के माध्यम से ही मसलों को सुलझाया जाना चाहिए।
केद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से पहले रविवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था। मुज़फ्फरनगर में किसानों की महापंचायत पर सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि विरोध करने के लिए लाखों किसान जुट रहे हैं। वे हमारे ही समाज का हिस्सा हैं। हमें सदभाव के साथ उनके साथ फिर जुड़ना चाहिए। उनका दर्द और उनका नज़रिया समझकर उनके साथ किसी साझे विचार पर सहमति बनानी चाहिए।

 

विभिन्न समस्याओं व हितों को लेकर सार्थक चर्चा की

हरिओम उपाध्याय                
मेरठ। महानगर में आयोजित की गई रालोद लोक संकल्प समिति की बैठक में युवाओं, व्यापारियों, शिक्षकों, कामगारों, महिलाओं, किसानों एवं विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ विभिन्न समस्याओं व उनके हितों को लेकर सार्थक चर्चा की गई। इस दौरान लोक संकल्प समिति की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर आमंत्रित किए गए महत्वपूर्ण सुझाव भी उपस्थित लोगों ने लिखित रूप से समिति को सौंपे। बुधवार को रालोद लोक संकल्प समिति की बैठक लोक संकल्प संवाद के अंतर्गत महानगर के गंगानगर स्थित दीप होटल में आयोजित की गई। 
इस दौरान लोक संकल्प संवाद के अंतर्गत युवाओं, व्यापारियों, शिक्षको, कामगारों, महिलाओं, किसानों और विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ उनकी समस्याओं एवं हितों को लेकर सार्थक चर्चा की गई। लोक संकल्प समिति की बैठक में उपाध्यक्ष अजय तोमर पूर्व विधायक, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर रामचंद्र विकल की सुपुत्री एवं रालोद की राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, सुखबीर सिंह गठीना व अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। किसानों की ओर से बैठक में शामिल हुए रालोद के वरिष्ठ नेता चौधरी राममेहर ने किसानों की समस्याओं का समिति के सम्मुख जमकर उल्लेख किया और बताया कि किसान के लिये इस समय खेती किसानी घाटे का सौदा बनकर रह गया है। समिति की ओर से बैठक के दौरान महानगर और जिले के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से संगठन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किये जाने वाले पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिसके चलते विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों की ओर से समिति को लिखित रूप से अपने सुझाव सौंपे गए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए राज्य में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए उनके संबंध में चिंता व्यक्त की गई।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

कोविड-19 नियमों का पालन, कर्फ्यू में बदलाव

अतुल त्यागी
हापुड़। कोरोना महामारी के बीच शासन ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू में बदलाव किया है। अब रात्रि 11 बजे तक बाजार खुल सकते है। अभी तक 10 बजे तक ही दुकाने खोलने का आदेश था। कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किया हैं। शासन के अनुसार 11 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। 
विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।

ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी श्रीमती शाइस्ता परवीन और उनका पूरा परिवार हजारों समर्थकों के साथ आज लखनऊ के हिल्टन होटल मे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आगामी विधानसभा 2022 चुनाव का बिगुल जोर शोर से बजा दिया। मजलिस के मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ए आई एम आई एम ज्वाइन करने पर बधाई देते हुए बताया कि आज पूरा शहर प्रयागराज खुशी मना रहा है और जल्दी शाइस्ता परवीन के नगर आगमन पर एक बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा।
उनके पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जैसा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के तीन दिनी उत्तर प्रदेश दौरे की शुरुआत करते हुए बैरिस्टर साहब ने फैजाबाद अयोध्या से चुनावी जनसभा की शुरुआत कर दी। श्रीमती शाइस्ता परवीन को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से शादाब अली, एडवोकेट आरिफ इकबाल, एडवोकेट मोहम्मद उस्मान, इमरान अहमद, सिद्दीकी कुरेश अहमद, जाफरी मुजीब, उर रहमान, एडवोकेट चौधरी अब्राहिम नसीम, इस इफ्तेखार अहमद, मंदर अरशद अली, दानिश अंसारी, फजल फाकरी, मोहम्मद तारीक अंसारी, प्रवीण कुरैशी आदि।

10 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय         

मुजफ्फरनगर। 10 वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आरोपी को पॉक्सो अदालत ने दोषी घोषित कर दिया है। सुनवाई के दौरान दी गई दलीलों के आधार पर दोषी घोषित किए गए कुकर्म के आरोपी को अब न्यायालय की ओर से बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। मंगलवार को जिला न्यायालय के पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत में वर्ष 2016 की 17 अक्टूबर को भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम छछरौली के जंगल में लगे गुड़ बनाने के कोल्हू के पास स्थित खेत में 10 वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म किए जाने के मामले में सुनवाई की गई। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अदालत के सम्मुख पेश की गई दलीलो के मद्देनजर न्यायालय द्वारा आरोपी शाहनवाज को दोषी घोषित कर दिया गया है। अब आगामी 8 सितंबर अर्थात बुधवार को दोषी घोषित किए गए कुकर्म के आरोपी शाहनवाज को विशेष पॉक्सो अदालत द्वारा सजा सुनाई जाएगी। 

दस वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किये जाने के इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉक्सो के जज राजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा व विशेष लोक अभियोजक मनमोहन वर्मा ने जोरदार पैरवी की। अभियोजन की कहानी के मुताबिक वर्ष 2016 की 17 अक्टूबर को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम छछरौली में 10 वर्षीय दलित बालक गांव में लगे गुड बनाने के कोल्हू के पास अपने एक दोस्त के साथ पपीते तोड़ने के लिए गया था। इसी दौरान कोल्हू से बाहर निकलकर आरोपी शाहनवाज पपीते तोड़ रहे बच्चों के पास पहुंच गया और वहां से एक 10 वर्षीय बालक को जबरन समीप के खेत में ले गया। जहां पर शाहनवाज ने उसके साथ कुकर्म किया। पीड़ित बालक की ओर से मदद के लिए शोर मचाने पर दौड़े लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। बालक के साथ कुकर्म किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन सीधे बालक को लेकर भोपा थाने पहुंचे और पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद धारा 377 आईपीसी एवं 5-6 पॉक्सो एक्ट तथा दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

बरेली जंक्शन का निरीक्षण कर सकते हैं डीआरएम

संदीप मिश्र         

बरेली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश आज यानि मंगलवार को बरेली जंक्शन का निरीक्षण कर सकते है। उनके आने की सूचना मिलते ही जंक्शन के सभी कार्यालयों में खलबली मची हुई है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी अपना रिकॉर्ड मेंटेन करने में जुटे है। डर है कि कहीं डीआरएम पिछली वार की तरह इस बार भी कहीं कोई बड़ी कार्रवाई न कर जाएं।

दरअसल, मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश सुबह ही मंडल के हरदुआगंज और चंदौसी स्टेशनों के निरीक्षण पर निकले है। बरेली जंक्शन के अधिकारियों को सूचना मिली कि वहां से लौटते समय वह बरेली जंक्शन का भी निरीक्षण कर सकते है। इसके बाद से जंक्शन पर साफ-सफाई से लेकर अधिकारियों के कार्यालयों तक सभी अपने काम में जुट गए। बताया जा रहा है कि डीआरएम शाम को चार से पांच बजे के बीच बरेली जंक्शन पहुंच सकते है।

मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिडंत हुईं

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिडंत हो गई है। यह हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में दो परिवार के लोग सवार थे, जिसमें 4 बड़े और तीन बच्चे थे। हादस में 4 बडों सहित एक बच्ची की मौत हो गई, बाकि दोनों घायलों बच्चों को राहगीरों ने चिकित्सालय में एडमिट करा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्धार से गाजियाबाद आने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम कलछीना के आसपास ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि दो परिवार के लोग कार में सवार थे, जिसमें 3 बच्चे और 4 बड़े थे। दोनों परिवार के दोनों पति-पत्नी और एक बच्चे सहित पांच की मौत हो गई। हादसे में मरने वालो के नाम आशीष पुत्र बीपी सिन्हा, शिल्पी पत्नी आशीष, देव पुत्र आशीष निवासी लखनऊ के अलावा सोनू, परी पुत्री सोनू है। दो घायल बच्चों को चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। थाना भोजपुर पुलिस ने संबंधित ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया है। 

यूपी: क्षेत्रों में डेंगू के 25 मरीज मिलें, फैला संक्रमण

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बाद अब लोगों के लिए डेंगू परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों को ही देखें तो पिछले 1 माह में ही उसने क्षेत्रों में अभी तक 25 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं। इसमें सुसनेर नगर के 10 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 15 मरीज शामिल हैं। जिले के आंकड़े को देखे तो या 165 है। इनमें वे लोग नहीं है जो प्राइवेट लैब पर जांच में डेंगू के लक्षण आने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी मलेरिया विभाग गंभीर नहीं है ना लारवा ढूंढ पाए ना रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10 अगस्त को सुसनेर में दो डेंगू के मरीज सामने आए थे। इसके बाद से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं अभी तक नगरी क्षेत्र में 10 मरीज सामने आ चुके हैं । साथ ही ग्राम आकली में एक ,मालन मासा में दो , गणेशपुरा में दो , गैलाना में दो ,कजलास में एक , त्रिलोकपुरा में एक , लटूरी गुर्जर में एक , किट खेड़ी में एक , खेरिया सोयत में एक मरीज सामने आ चुके ही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर में डेंगू की पुष्टि वाली एलाइजा जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है यह सुविधा सिर्फ जिला स्तर पर है। जांच की सुविधा ना होने से खून की जांच में प्लेटलेट्स की जांच के माध्यम से ही डेंगू के संदिग्ध मरीज होने की पुष्टि की जा रही है ।जांच एवं इलाज के अभाव में मरीज इलाज के लिए उज्जैन , इंदौर राजस्थान के झालावाड़ में जा रहे हैं।

वर्तमान में नगर डेंगू के साथ मलेरिया वायरल बीमारियों की चपेट में है । किंतु सुसनेर अस्पताल में मलेरिया स्टाफ के रूप में एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। विभाग में कार्यरत बी ई ई ही कार्य कर रहे हैं जबकि अस्पताल में मलेरिया इंस्पेक्टर मलेरिया वर्कर आदि की पोस्ट रिक्त है।टिम का सर्वे कराया जा रहा है। बी ई ई प्रेम नारायण यादव के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न ग्रामों एवं नगर में 18 टीमों के माध्यम से लारवा सर्वे करवाया जा रहा है । इन टीमों में स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम के साथ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है ।इन टिमों में दो सुसनेर एवं 1 सोयत नगर में कार्य कर रही है। 

सोमवार, 6 सितंबर 2021

यूपी: अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दियें

कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने ग्राम शहजादपुर में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामवासियों से बिजली कितने घण्टे आती है कि जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निधार्रित अवधि तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय एवं आवश्यकतानुसार खम्भों को स्थापित कराया जाय उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि जिन्होने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे टीका अवश्य लगवायें। ग्रामवासियों से ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गांव में कही पर जलजमाव नहीं है तथा मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। 
उन्होंने गांव में बने प्रधानमंत्री आवास एवं बनाये गये शौचालयों की भी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जितने भी शौचालय बनाये गये हैं। उन सबका सत्यापन कराया जाय उन्होने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना स्वयं का भी व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हे प्रशिक्षण एवं जागरूक करने के भी निदेर्श दिये। उन्होने लेखपाल को ग्राम में जितने भी लोगों के वरासत दर्ज नहीं है। उन सभी के वरासत दर्ज कराने के साथ संबंधित व्यक्ति को अवगत कराने के भी निदेर्श दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सिराथू, जिला विकास अधिकारी एवं बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, पर्दाफाश किया

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना पिलखवा पुलिस वह जनपदीय साइबर सेल ने मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट डिजाइन करा कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 
जिनके कब्जे से फर्जी सर्टिफिकेट बनाने मैं प्रयुक्त उपकरण कंप्यूटर प्रिंटर व मोहर इत्यादि मोबाइल फोन एवं भारी मात्रा में मोनाड यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षिक संस्थान की फर्जी मार्कशीट डिप्लोमा सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं।

यूपी: एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन किया

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। राजधानी में सैकडों की संख्या में पहुंचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती के ओबीसी एवं एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के ऊपर शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी किये जाने के आरोपों को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी के चंद्रशेखर कर रहे हैं।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के ओबीसी-एसटी अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती में सरकारी कर्मचारियों द्वारा आरक्षण के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। 
प्रदर्शनकारियों ने 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में आरक्षण में अनियमितता को लेकर अपनी शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार में भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार तलब करते हुए 29 अप्रैल को अपनी अंतरिम रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी थी। इसमें किसी भी पक्ष को 15 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी प्रदान किया गया है। आयोग द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अनारक्षित की कटऑफ के पश्चात ओबीसी कोटे में 18598 के स्थान पर ओबीसी के मात्र 2637 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। इसलिए 29 जून 2021 से दलित एवं पिछड़े अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...