अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत

बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत


अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल की कैद की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर को अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी। सेंगर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही निष्कासित कर चुकी है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने 27 जनवरी से 10 फरवरी तक सजा को निलंबित कर दिया और कहा कि उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने पहले ही सेंगर को अंतरिम राहत दे दी है और पर्याप्त शर्तें लगाई गई हैं। 

दिल्ली हाईकोर्ट उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2017 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले में 16 जनवरी को कुलदीप सिंह सेंगर को अंतरिम जमानत दे चुका है। सेंगर की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पी. के. दुबे और वकील कन्हैया सिंघल ने अदालत को बताया कि शादी की रस्में व कार्यक्रम गोरखपुर और लखनऊ में किए जाएंगे। परिवार का पुरुष सदस्य होने के कारण उन्हें तैयारियां करनी हैं। सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद पीड़िता की बहन ने अंतरिम जमानत के लिए दायर याचिका का विरोध किया।

अदालत को बताया गया कि नेता की बेटी का सगन 18 जनवरी को था और शादी आठ फरवरी को होनी है। सेंगर की उन्नाव बलात्कार मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने निचली अदालत के 16 दिसंबर, 2019 के फैसले को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया था। 

सेंगर ने 20 दिसंबर 2019 के उस आदेश को रद्द करने की भी मांग की है, जिसमें उन्हें ताउम्र कारावास की सजा सुनाई गई थी। सेंगर ने 2017 में लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। तब वह नाबालिग थी। सुप्रीम कोर्ट के एक अगस्त 2019 को सुनाए आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की निचली अदालत से मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था। 

बुधवार, 18 जनवरी 2023

जन स्वास्थ्य के प्रति प्रशासनिक उदारता गंभीर

जन स्वास्थ्य के प्रति प्रशासनिक उदारता गंभीर

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद में स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त कार्यरत अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिसके कारण बड़ी लापरवाही का संलिप्त होना स्वाभाविक है। इसी कारण जनता के स्वास्थ्य से चरम सीमा तक खिलवाड़ किया जा रहा है। इस प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख पदों पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद स्थित तहसील लोनी में भारतीय चिकित्सा अधिनियम के विरुद्ध सैकड़ों चिकित्सा संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 प्रतिशत चिकित्सा संबंधी संस्थान ही अधिनियम अनुरूप संचालित किए जा रहे है। शेष 95 प्रतिशत चिकित्सा संबंधी स्थानों का संचालन स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस की सांठ-गांठ से किया जा रहा है। अधिकतर चिकित्सा संबंधी संस्थानों पर पंजीकृत चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते हैं, जिनकी अनुपस्थिति में अयोग्य व्यक्तियों के द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाता है।

सूत्रों की मानें, तो क्षेत्र में 20 से अधिक डायग्नोस्टिक सेंटर एवं कई लैबों पर पंजीकृत चिकित्सक के स्थान पर अयोग्य व्यक्ति के द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाता है। संभवत: अयोग्य व्यक्ति त्रुटिपुक्त मिथ्या अथवा भ्रामक परिणाम ही प्रेषित करता है। स्वाभाविक रूप से गलत रिपोर्ट के कारण पीड़ित का उपचार प्रभावित होगा। हो सकता है, यह छोटी-सी गलती पीड़ित की जान भी ले सकती है‌। लेकिन, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि, अनाधिकृत रूप से चिकित्सा संबंधी संस्थान के संचालक के द्वारा संबंधित अधिकारी को कुछ पैसे देकर खरीद लिया जाता है। यदि कोई तीमारदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शिकायत करता है, तो संचालक संबंधित अधिकारी और स्थानीय पुलिस सांठ-गांठ कर उसको झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करते हैं। इस कारण विधि विरुद्ध संचालित चिकित्सा संस्थान बदस्तूर संचालित है‌।

अयोग्य चिकित्सा परीक्षण के परिणाम स्वरूप कई लोग अपने जीवन को भेट चढ़ा चुके हैं। संविधान के अधिनियम के साथ इसस घिनौना मजाक नहीं हो सकता है। परंतु, घूर्त अधिकारियों को इस बात का इल्म नहीं है, कि सच को दबाया जा सकता है, छिपाया जा सकता है। किंतु, नष्ट नहीं किया जा सकता है। पर्दे के पीछे का सच कब कैंसर बन जाएगा ? संभवत: इसका आभास भी नहीं होगा।

आखिरकार, जिला प्रशासन जनता के स्वास्थ्य से होने वाले इस खिलवाड़ के प्रति संवेदनशील क्यों नहीं है ? जिला अधिकारी को मामलें की गंभीरता पर संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है।जनता के स्वास्थ्य के साथ खेले जाने वाले इस खतरनाक खेल पर लगाम कसने की जरूरत है।

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

लोनी: जंगलराज में तब्दील 'पुलिस का खास किरदार'

लोनी: जंगलराज में तब्दील 'पुलिस का खास किरदार'

गाजियाबाद। प्रदेश में भाजपा की सरकार जन-विकास के कार्यों में तत्पर कार्यरत है। जन-समस्याओं पर दिन-रात कार्य कर रही है। प्रदेश की ज्यादातर विधानसभाओं में विधायक और सरकार के अनुयायियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण पर पूरा फोकस किया हुआ है। लेकिन, लोनी विधानसभा क्षेत्र मेंं स्थानीय पुलिस क्षेत्र में जंगलराज कायम करने पर अमादा है। गौरतलब हो, थाना लोनी में कार्यरत थाना प्रभारी अजय चौधरी जनपद गाजियाबाद के सभी निरीक्षकों में से सबसे बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं। कर्तव्य परायणता और निष्ठा की किसी अन्य से तुलना करना सरासर बेईमानी होगी। थाना अंतर्गत लगभग 200 मीट की अवैध दुकानों का संचालन इस बात का प्रमाण है। थाने को काले अंधेरे की तरह बना दिया है और पुलिस अधिकारी अपना कर्तव्य पूरी शिद्दत से नहीं कर रहे हैं। अवैध व्यापार का गढ़ बन गया है लोनी कोतवाली...। 

आपको खास बात बता दे, इस वाक्य के बाद शायद आप लोग अपनी उंगली दांतो के तले न दबा लें। जी हां, जीहुजूरी करना अपने बस की बात नहीं है। लेकिन, 'सच' जिसका सीधा संबंध जनता से है। उसे जनता तक पहुंचाने के लिए 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' संकल्पबद्ध है। दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित शांति नगर गेट के पास मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जाता है। जहां पंजीकृत चिकित्सक के स्थान पर अयोग्य चिकित्सक जनता के अल्ट्रासाउंड करके गलत रिपोर्ट मरीज को देते हैं। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर, जनता की जान का जोखिम बने इस डायग्नोस्टिक सेंटर का स्टिंग कर, अवैध चिकित्सा परीक्षण को कैमरे में कैद कर लिया गया। अगले दिन 13 दिसंबर 2022 को प्रकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। विभाग के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. चरण सिंह से क्षेत्र में अवैध चिकित्सा परीक्षण केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। अगले दिन 14 दिसंबर 2022 को थाना लोनी प्रभारी अजय चौधरी के द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा कायम कर, त्वरित कार्रवाई की गई।

आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी, कि प्रकरण की आवश्यक जांच करने की जहमत भी उठाना मुनासिव नहीं समझा। हो सकता है, कि किसी आका का दवाब हो या मुंह मांगी रकम मिली हो ? बहरहाल, कहानी कुछ भी रहीं हो ? जनता के स्वास्थ्य के साथ आज भी मजाक किया जा रहा है। जिस जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से मोटी तनख्वाह प्राप्त होती है। उस जनता के प्रति समर्पण की कसम तो नहीं भूलनी चाहिए।

माना, कि पुलिस भोले-भाले आदमी को झूठे मुकदमें में जेल भेज देती है। पुलिस की प्रताड़ना और यातना, मानो उसके भाग्य में भगवान 'महादेव' ने लिखीं हो...! लेकिन, हर बार ऐसा ही होगा, यह गलतफहमी भी हो सकती है ? निजी स्वार्थ में अत्याचार कर, किसी को पीड़ा पहुंचाना 'मानवता' के विरुद्ध है। लोनी में 'बदमाशों का हाहाकार' हुआ करता था। आज सभी कार्य पुलिस ने अपने हाथों में ले लिए हैं। लोनी को एक बार फिर 'जंगलराज' में तब्दील करने का कार्य स्थानीय पुलिस बड़ी शिद्दत से कर रही है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

सोमवार, 16 जनवरी 2023

पारिवारिक कलह के चलते वकील का हंगामा, अरेस्ट 

पारिवारिक कलह के चलते वकील का हंगामा, अरेस्ट 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को घर की पारिवारिक कलह के चलते एक वकील ने एक घंटे तक अजीब हंगामा किया। गुस्से में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और इसके बाद 8 से 9 राउंड फायरिंग भी की। इस दौरान एक गोली उसकी मां को लग गई। जिसके बाद उसने खुद की कनपटी पर भी पिस्टल रखकर खुद को मारने का प्रयास किया। फायरिंग की आवाज पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस वहा पहुंची। और वकील को अरेस्ट कर लिया। यह घटना कविनगर इलाके की है।

पूरा घटनाक्रम कविनगर थाना क्षेत्र में चिरंजीव विहार का है। अमित डागर पेशे से एक अधिवक्ता है। घर में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ज्यादा विवाद चल रहा है। रविवार देर शाम अमित डागर ने पहले काफ़ी लड़ाई की। फिर घर में रखे सामान को भी वह इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। उसकी मां ने इसका विरोध किया तो उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मां की हथेली में एक गोली लग गई और वो बहुत ज्यादा लहूलुहान हो गईं।

इस वारदात के बाद अधिवक्ता फर्स्ट फ्लोर पर चला गया और खुद को उसने कमरे में बंद कर लिया और अधिवक्ता ने कभी अपनी कनपटी पर लगाकर तो कभी फायरिंग करके खुद को गोली मार लेने की चेतावनी दी। इसे देख परिजनों के हाथ-पांव फूल भी गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी यूपी-112 पर दी। इसके बाद कविनगर एसीपी और थाने की फोर्स वहा मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे अधिवक्ता को उस बंद कमरे से बाहर निकलवाया और फिर उसको अपनी हिरासत में ले लिया।

अधिवक्ता की घायल मां को भी अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पिता ने ही अमित डागर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की रिवॉल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।

शनिवार, 14 जनवरी 2023

मंत्री व नेता गडकरी को जान से मारने की धमकी

मंत्री व नेता गडकरी को जान से मारने की धमकी

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई/नागपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री के नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल आई है। दाऊद के नाम पर धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 100 करोड़ की रकम मांगी गई है। रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी की कॉल आते ही गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमकी देने वाली कॉल आज (14 जनवरी, शनिवार) सुबह से तीन बार आ चुकी है। सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार फोन नंबर प्रदर्शित किए हुए हैं। इन्हीं नंबरों पर सुबह से तीन बार फोन आ चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है। मामले की जांच शुरू है। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर आतंकियों की ओर से ऐसी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

आज सुबह से नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार जान से मारने की धमकी देने वाली कॉल आ चुकी है। पहली कल सुबह 11 बजकर 29 मिनट में आई। दूसरी कॉल 11 बज कर 35 मिनट में आई। तीसरी कॉल 12 बज कर 32 मिनट में आई। नागपुर पुलिस और एटीएस की टीम मिलकर सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल कहां से किया गया है? दाऊद का नाम सामने आ रहा है, क्या वाकई इसमें डी कंपनी का इन्वॉल्वमेंट है, या उसके नाम से किसी और ने ये कॉल की है? कॉलर के बारे में पूरा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री को इस तरह से तीन बार लाइफ थ्रेटनिंग कॉल आने से लोगों में दहशत फैल गई है।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

कंझावला मामलें में 11 कर्मियों को निलंबित किया 

कंझावला मामलें में 11 कर्मियों को निलंबित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामलें में शुक्रवार को अपने 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नए साल के पहले ही दिन तड़के एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार में फंस गई युवती को आरोपी लगभग 12 किलामीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक सड़कों पर घसीटते रहे। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, वे घटना के समय रास्ते में पीसीआर और चौकियों में ड्यूटी पर थे। गृह मंत्रालय ने इस मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो चौकियों में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, रोहिणी जिले के उन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो इस घटना के समय मार्ग पर पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे। पुलिस ने घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

आईएएस पर सेक्स रैकेट और परेशान करने का आरोप 

आईएएस पर सेक्स रैकेट और परेशान करने का आरोप 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने आईएएस पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला अफसर ने कहा है कि गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल पवन अरोड़ा का बचाव कर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले की जांच के लिए आयोग की अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम राजस्थान जाएगी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि उन्हें कई मीडिया रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें सामने आया कि एक महिला अफसर ने आईएएस पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। आयोग ने कहा कि महिला अफसर ने ये भी कहा है कि गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल पवन अरोड़ा का बचाव कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि इसका संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगा। 

आयोग ने पुलिस महानिदेशक, राजस्थान को मामले की जांच करने और निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए भी लिखा है। आयोग ने मांग की है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए। मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई से आयोग को चार दिनों के भीतर अवगत कराने भी कहा गया है। गौरतलब है कि यह आरोप राजस्थान के झालावाड़ की नगर निगम कमिश्नर ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बार-बार इसलिए ट्रांसफर किया जा रहा है और अब एपीओ किया गया है, क्योंकि वो इनके रैकेट में शामिल नहीं हो रही थीं। उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन पवन अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं। वहीं राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल इनका बचाव कर रहे हैं।

बुधवार, 11 जनवरी 2023

60 वर्षीय महिला से बलात्कार का आरोप, एक अरेस्ट 

60 वर्षीय महिला से बलात्कार का आरोप, एक अरेस्ट 

कविता गर्ग 

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में पक्षाघात के कारण बिस्तर पर पड़ी 60 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह नासिक शहर के उपनगर इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि पक्षाघात से पीड़ित महिला अपने घर में अकेली रहती है और पिछले सात साल से बिस्तर पर है।

महिला का भाई पास में ही रहता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात एक युवक घर में घुस गया और पीड़िता के शोर मचाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। उसने जाने से पहले महिला की तस्वीरें भी खींची।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उसका भाई सुबह चाय देने आया तो महिला ने उसे घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है।

सोमवार, 9 जनवरी 2023

शीजान की याचिका 11 जनवरी के लिए स्थगित 

शीजान की याचिका 11 जनवरी के लिए स्थगित 

कविता गर्ग 

मुबंई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले के आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका को 11 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया है। तुनिशा की ओर से केस लड़ रहे वकील तरुण शर्मा का कहना है कि हमने आगे की तारीख मांगी है। एक्ट्रेस की आत्महत्या मामले में उनके सह कलाकार शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शीजान इन दिनों पुलिस हिरासत में है। इस मामले में शीजान खान की जमानत याचिका को वसई कोर्ट ने 11 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया है।

वहीं, सुनवाई के दौरान  शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि शीजान और उनकी बहनों को उर्दू नहीं आती है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शीजान को उसके धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया है। 

24 दिसंबर को अभिनेत्री ने की थी आत्महत्या
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने सीरियल अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सीरियल में तुनिशा के सह कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल कोर्ट के द्वारा शीजान की जमानत याचिका को 11 जनवरी के लिए स्थगित किया गया है। 

शनिवार, 7 जनवरी 2023

हाजी और इमरान को मेरठ अदालत में पेश किया 

हाजी और इमरान को मेरठ अदालत में पेश किया 

अकांशु उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार 

नई दिल्ली/मेरठ। उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे 50 हजार के इनामी हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को मेरठ अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और उनके पुत्र इमरान कुरैशी दोनों को दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां एक किराये के फ्लैट में रह रहे थे, जिन्हें एसओजी की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। इसका समाचार मिलते ही आज यहां खरखौदा थाने के आस पास हाजी याकूब के समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया।

पुलिस अधीक्षक अपराध अमित कुमार ने बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी को खरखौदा थाने में रखा गया था, जहां उनसे पूछताछ के बाद मेरठ की अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही दोनों पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि खरखौदा के अलीपुर स्थित मीट कम्पनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटिड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के आरोप में 31 मार्च 2022 को पूर्व मंत्री कुरैशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

इस मामले में याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जबकि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान फरार चल रहे थे और पुलिस से बचने के लिये राजस्थान समेत दिल्ली में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। 

बीएसएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया

बीएसएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संयुक्त अभियान में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। राज्य के पुलिस प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में फजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।’’

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ‘‘मामले की तह तक जाने के लिए’’ जांच की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के विचारों के अनुसार पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ 

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

राउत के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट रद्द: मुंबई 

राउत के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट रद्द: मुंबई 

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की मानहानि की एक शिकायत की सुनवाई में भाग न लेने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट शुक्रवार को रद्द कर दिया। राउत अदालत में पेश हुए, जिसके बाद वारंट रद्द कर दिया गया।

इससे पहले जब मामले पर सुनवाई शुरू हुई तो राउत के वकील ने राज्यसभा सदस्य को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का आग्रह किया, लेकिन शिवड़ी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने याचिका खारिज कर दी और पहले आदेश दिए जाने के बावजूद अदालत में पेश न होने के लिए राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। अदालत ने मामले में शुक्रवार को शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने शुरू किए। राउत दोपहर के भोजनावकाश के बाद अदालत में पेश हुए, जिसके बाद अदालत ने वारंट रद्द कर दिया। मामले पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।

सोमैया ने यह दावा करते हुए अदालत का रुख किया था कि राउत ने निराधार और अपमानजनक आरोप लगाए कि उन्होंने और उनके पति ने मुंबई के समीप मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण और देख-रेख में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया। 

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

5 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

5 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शहर के कंझावला इलाके में कार से युवती को टक्कर मारने के बाद वाहन से घसीटने से हुई मौंत के मामलें में गिरफ्तार पांच आरोपियों को बृहस्पतिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ के लिए आरोपियों को और चार दिनों तक हिरासत में रखने की अनुमति दे दी। हालांकि, पुलिस ने पांच दिनों की हिरासत मांगी थी।

सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की और हिरासत की जरूरत है क्योंकि पुलिस को उस 13 किलोमीटर रास्ते की जांच करनी है जिसपर आरोपियों ने उस भयावह रात दो घंटे तक पीड़ित महिला को टक्कर मारने के बाद घसीटा था। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक को वाहन चालक के तौर पर ‘रोपित’किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पिछले तीन दिन से लगातार पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर -एक जनवरी की दरमियानी रात पीड़िता अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को कार ने टक्कर मारी थी और उन्हें घसीटते हुए 12 किलोमीटर तक ले गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी। उनका शव कंझावला में सड़क पर मिला था। सुल्तानपुरी पुलिस थाने ने दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल के खिलाफ आपराधिक साजिश, गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने से मौत सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

बुधवार, 4 जनवरी 2023

युवक ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया

युवक ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया

संदीप मिश्र 

मथुरा। तमाम प्रयासों के बाद भी मथुरा में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजा मामला थाना जमुनापार क्षेत्र का है। यहां पडौसी युवक ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो एसएसपी तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया और थाने पहुंचाया।

थाना जमुनापार क्षेत्र में मंगलवार को पडोसी युवक ने आठ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी जब बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था उस समय उसके पिता काम पर गए हुए थे। घर पर पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ अकेली थी। तभी मौका देखकर आरोपी घर में घुस आया। परिजनों के अनुसार पहले तो उसने बच्ची के साथ मारपीट की। उसके बाद कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। छोटी बहन के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। पीड़िता की छोटी बहन ने शोर किया तो आसपास के लोगों का ध्यान उस ओर गया।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और परिजन तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पीड़िता को मेडिकल के अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची के शरीर पर कई जगह दांतों से काटा है। पीड़िता के शरीर पर कई स्थानों पर घाव के निशान हैं। पीड़िता की ताई ने बताया की बच्ची की मां नहीं है। पिता रोज दोनों बच्चियों को घर पर छोड़कर मजदूरी करने जाते हैं।

मंगलवार को दोनों बहनें खाना खाने के बाद घर पर सोने के लिए गई थी। कुछ देर बाद पीड़िता की छोटी बहन बाहर चिल्लाते हुए निकली। बच्ची ने बताया सतीश उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहा है। यह सुनकर जब परिजन घर के अंदर गए तो पीड़िता बेहोश पड़ी हुई थी। उसके मुंह सूजा हुआ था और उसके शरीर से खून निकल रहा था।पडौस में रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी। सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए।

एसएसपी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले 35 वर्षीय सतीश पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम गौसना थाना जमुनापार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया।

सोमवार, 2 जनवरी 2023

क्लोजर रिपोर्ट में 'खामियों व विसंगतियों' का हवाला 

क्लोजर रिपोर्ट में 'खामियों व विसंगतियों' का हवाला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले को बंद करने के लिये दी गई सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में “खामियों व विसंगतियों” का हवाला देते हुए कहा कि मामले में आगे जांच की जरूरत है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मामला लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) विभाग के लिये एक रचनात्मक टीम को नियुक्त करने से जुड़ा है।

सतर्कता विभाग के सहायक निदेशक ने एक विशेष अदालत के समक्ष एक लिखित अनुरोध दायर किया था, जिसमें उचित विरोध याचिका दाखिल करने के लिए मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की क्लोजर रिपोर्ट में “खामियों और विसंगतियों” का अध्ययन करने के लिए दो महीने का समय मांगा गया था। अधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा उठाए गए मुद्दों पर एजेंसी द्वारा आगे की जांच की आवश्यकता हो सकती है।

उन्होंने कहा कि विशेष अदालत ने अब, इस निर्देश के साथ 31 जनवरी तक का समय दिया है कि अंतिम विरोध याचिका सतर्कता विभाग के सचिव या उप सचिव के हस्ताक्षर के तहत दायर की जानी चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में चार साल की लंबी जांच के बाद दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री जैन और अन्य के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को बंद कर दिया था। एजेंसी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के खिलाफ अभियोजन के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं जुटा पाई थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने विशेष अदालत के समक्ष पिछले साल अप्रैल में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, जो संघीय एजेंसी द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार कर भी सकती है और नहीं भी।

सीबीआई ने 28 मई, 2018 को दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के उपराज्यपाल के कार्यालय से एक संदर्भ पर एक निजी फर्म को पीडब्ल्यूडी विभाग के लिये एक रचनात्मक टीम को काम पर रखने के लिए निविदा देने में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए सतर्कता विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने संदर्भ मिलने के बाद एक साल की प्रारंभिक जांच की थी। इसने मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और जांच के निष्कर्षों को प्राथमिकी में बदल दिया था।

अभिनेता शीजान को गलत तरीके से मामलें में फंसाया 

अभिनेता शीजान को गलत तरीके से मामलें में फंसाया 

कविता गर्ग 

मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार शीज़ान खान के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को दावा किया कि अभिनेता को गलत तरीके से मामलें में फंसाया जा रहा है। खान की मां और दोनों बहनों ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि तुनिषा उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तुनिषा जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहती थी जबकि उसकी मां उसे काम करने के लिए मजबूर करती थीं। 

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (21) ने 24 दिसंबर को टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके सह-कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने पिछले सप्ताह कहा था कि हो सकता है कि उनकी बेटी की हत्या की गई हो। उन्होंने कहा था कि आरोपी खान तथा उसका परिवार उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने दावा किया कि तुनिषा ने खान का फोन खंगाला था और उसकी किसी और महिला के साथ व्हाट्सएप पर चैट देखी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि तुनिषा और शीज़ान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में दोनों अलग हो गए थे।

वनिता शर्मा ने दावा किया था कि खान से इस बारे में पूछने पर उसने उनकी बेटी पर हाथ उठाया और कहा कि वह जो करना चाहती है कर सकती है। खान की बहन फलक नाज़ ने सोमवार को इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे तुनिषा को कभी तकलीफ़ में नहीं देख सकते थे और वह उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। नाज़ ने कहा कि तुनिषा और उनकी मां कई बार उनके घर आते थे। उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी पर कुछ भी करने का दबाव नहीं बनाया।

खान की मां ने कहा कि तुनिषा की मां को शीज़ान के खिलाफ लगाए गए आरोपों के सबूत पेश करने चाहिए। शूटिंग के दौरान खान के तुनिषा पर हाथ उठाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वनिता शर्मा ने इसकी शिकायत हम से क्यों नहीं की या शीज़ान को थप्पड़ क्यों नहीं लगाया? नाज़ ने कहा कि सभी को पता है कि तुनिषा की मां दिन में कई बार उसे (शीज़ान को) फोन करती थीं। उन्होंने कहा कि हमें भी तुनिषा के लिए न्याय चाहिए लेकिन उनकी मां मामले में शीज़ान को गलत तरीके से फंसा रही है, जो कि सही नहीं है।

 नाज़ ने कहा कि हम तुनिषा को चार जनवरी को उसके जन्मदिन पर ‘सरप्राइज़’ देने वाले थे। उसकी मां को भी इस बारे में पता है, वह हमारी छोटी बहन जैसी थी। हमने तुनिषा के साथ छह महीने बिताए जिसका उसने बहुत लुत्फ उठाया और हमें इस पर गर्व है। तुनिषा पर हिजाब पहनने और दरगाह ले जाने का दबाव बनाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि  हमने कभी उसे ऐसा कुछ करने को नहीं कहा। तुनिषा की सोशल मीडिया पर प्रसारित हिजाब पहने एक तस्वीर पर खान की दूसरी बहन शफ़क ने कहा कि उसने शूटिंग पर उसे पहना था। उन्होंने दावा किया। इस मामले में हम बस इतना कहना चाहते हैं कि तुनिषा हमारे परिवार की सदस्य की तरह थी और हम उसका ध्यान रखते थे।

रविवार, 1 जनवरी 2023

यौन उत्पीड़न मामला, मंत्री सिंह ने खेल विभाग छोड़ा

यौन उत्पीड़न मामला, मंत्री सिंह ने खेल विभाग छोड़ा

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। यौन उत्पीड़न के मामलें में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया और कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है। राज्य की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह (36) पर महिला को बंधक बनाने और धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। मंत्री द्वारा कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने एक समिति का गठन किया था। मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है।

सिंह ने कहा कि जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक वह नैतिकता के आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं। मंत्री ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कोच द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि उन्होंने अपना विभाग छोड़ दिया है या विभाग से इस्तीफा दे दिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह की ओर से एक शिकायत मिली है। डीजीपी ने कहा, ‘‘इस संबंध में मंत्री पर लगे आरोप सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी प्रसारित हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘समिति तुरंत विषय वस्तु की गहन जांच करेगी और जल्द से जल्द इस (डीजीपी के) कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।’’ चंडीगढ़ पुलिस ने एक महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हरियाणा की एक महिला कोच की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31.12.2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच जारी है।” राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बृहस्पतिवार को मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

लड़के के खिलाफ दर्ज अपहरण की एफआईआर रद्द 

लड़के के खिलाफ दर्ज अपहरण की एफआईआर रद्द 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे दो बालिगों को संरक्षण देते हुए लड़के के खिलाफ दर्ज अपहरण की एफआईआर को रद्द कर दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली लड़की अपने प्रेमी के साथ जाकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। लड़की के पिता ने इससे नाराज होकर लड़के के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके खिलाफ प्रेमी युगल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

जिस पर आज सुनवाई करते हुए जस्टिस सुनीत कुमार और सैयद वेज मियां ने कहा कि बालिगों को लिव इन रिलेशनशिप में रहने का मौलिक अधिकार है और किसी को उसमें दखल भी नहीं देना चाहिए। वह भले ही उनके परिवार के लोग ही क्यों ना हो। हाईकोर्ट की बेंच ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज अपहरण की एफआईआर को भी रद्द कर दिया है। दोनों न्यायाधीशों का कहना है कि अगर कोई बालिग अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं तो उनका मौलिक अधिकार है, उसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर बच्ची का हाथ तोड़ा

‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर बच्ची का हाथ तोड़ा

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंग्रेजी शब्द ‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर 22 वर्षीय एक ट्यूशन टीचर ने कथित तौर पर पांच साल की एक बच्ची का हाथ जोर से मरोड़कर तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक, हबीबगंज इलाके में प्रयाग विश्वकर्मा नाम के एक ट्यूशन टीचर ने मंगलवार को ‘पैरट’ शब्द की स्पेलिंग नहीं बता पाने पर अपनी एक छात्रा का हाथ इतनी बुरी तरह से मरोड़ दिया कि उसका हाथ ही टूट गया। उन्होंने बताया कि ट्यूशन टीचर ने छात्रा को थप्पड़ भी मारा।

वहीं, गैर-सरकारी संगठन ‘चाइल्ड लाइन’ की संचालिका अर्चना सहाय ने बताया कि घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है और उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बच्ची को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। भदौरिया ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता के परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने मंगलवार को ही आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया था।’’

पुलिस के अनुसार, बच्ची के माता-पिता को अपनी बेटी को किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाना है, इसलिए उन्होंने हबीबगंज इलाके में अपने घर के पास रहने वाले एक ट्यूटर के पास उसे ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजा था, ताकि वह स्कूल द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता रोज शाम को टीचर के घर पर पढ़ने जाती थी। 

कुमारी हत्या मामलें में प्रकाश को गिरफ्तार किया

कुमारी हत्या मामलें में प्रकाश को गिरफ्तार किया

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी हत्या मामलें के मुख्य आरोपी के रूप में उनके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री को कल हावड़ा जिले के बेगनन में उन्हीं की कार में पास से गोली मार दी गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अभिनेत्री के परिजनों ने बंगाल पुलिस को शिकायत करके बताया कि रिया का पति लगातार मारपीट करता था। इस शिकायत के मिलने के बाद बंगाल पुलिस हरकत में आई और प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। प्रकाश को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि रिया ,प्रकाश की दूसरी पत्नी थी और उसके परिवार के अन्य लोग भी अभिनेत्री को प्रताड़नाएं देते थे मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही अभिनेत्री की मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी। इस बीच प्रकाश ने पुलिस को बताया कि तीन बदमाशों ने लूट की नीयत से उन पर हमला किया और उसकी पत्नी को नजदीक से गोली मार दी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस ने कहा कि उनके वकील अदालत से आरोपी को पुलिस हिरासत में कुछ दिन और दिये जाने की मांग करेंगे क्योंकि मामले में अभी और जांच की दरकार है। 

प्रकाश ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह कार चला रहा था और रिया अपनी तीन साल की बेटी के साथ कार में बैठी थी। सूत्रों ने बताया कि प्रकाश के बयान के अनुसार यह हत्या बुधवार की सुबह छह बजे के आस पास उस समय हुई जब वह रांची से कार से कोलकाता आ रहे थे। रास्ते में हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब -डिविज़न के बगनन में महीशरेखा पुलिसपर उसने लघुशंका के जाने के लिए गाड़ी रोकी थी। वह जब कार से उतर कर चला गया तभी पीछे से तीन हमलावरों ने लूट की नीयत से अभिनेत्री पर हमला कर दिया और नजदीक से गोली मार दी और इसी कारण अभिनेत्री की मौत हो गई।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...