बुधवार, 13 मार्च 2024

कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया: डीएम

कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया: डीएम 

जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित कार्यालयें का किया आकस्मिक निरीक्षण

अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा आज प्रातः 10 बजे विकास भवन स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लेखाकार अशोक कुमार सिंह, प्रधान सहायक बीरेन्द्र कुमार एवं पत्रवाहक श्री कृष्ण दत्त मिश्र अनुपस्थित पाये गये। उन्हांने कार्यालय के बाहरी भाग में गन्दगी एवं कूडादान अत्यन्त ही पुराना व गन्दा पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह अनुपस्थित पाये गये तथा कार्यालय में कार्यरत सहायक संख्याधिकारी पुत्ती लाल पटेल, सहायक संख्याधिकारी श्री निशान्त कुमार, सहायक संख्याधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र चौधरी एवं द्वितीय कनिष्ठ सहायक श्री जितेन्द्र कुमार भी अनुपस्थित पाये गये।  
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के निरीक्षण दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार उपस्थित पाये गये, परन्तु कार्यालय में कार्यरत लेखाकार जीतेन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री घनश्याम सिंह यादव, वरिष्ठ सहायक अंशुमान सिंह, वरिष्ठ सहायक कौशलेश सिंह, स0क0सु0 श्री अरूण कुमार त्रिपाठी, स0क0सु0 नीरज मिश्र, वरिष्ठ सहायक श्रीमती समरीन फात्मा, वरिष्ठ सहायक श्री शरद यादव अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रवि शंकर द्विवेदी उपस्थित नहीं पाये गये, निरीक्षण के 05 मिनट के बाद कार्यालय में उपस्थित हुये एवं अपर जिला पंचायतराज अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी श्री रितेश सिंह के विलम्ब से कार्यालय में उपस्थित होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यालय में विलम्ब से आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में समय से उपस्थित होने के निर्देश दियें।  
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित पाये गये, परन्तु उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर वरिष्ठ सहायक श्री मनोज कुमार सिंह व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लखनऊ गये है, लेकिन कोई प्रार्थना पत्र मुख्यालय छोड़ने का प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्यालय में साफ-सफाई तथा आलमारी के ऊपर अनावश्यक कागज व कवर रखे पाये पाये जाने पर पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दियें। 
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी व उनके स्टाफ उपस्थित मिलें तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता उपस्थित पाये गये, परन्तु इनके कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक श्री प्रशान्त आनन्द त्रिपाठी एक वर्ष से अनुपस्थित चले रहे है, जिस पर जिलाधिकारी ने इनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए नियुक्ति प्राधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दियें। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक प्रकार से न पाये जाने एवं अभिलेखों/पत्रावलियों का रख-रखाव सही ढंग से न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अभिलेखों/पत्रावली का रख-रखाव व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें, यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित कार्मिका का वेतन देय नहीं होगा।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...