सोमवार, 8 जनवरी 2024

रायगढ़ प्रदूषण मुक्त बनाओ, पोस्टकार्ड अभियान

रायगढ़ प्रदूषण मुक्त बनाओ, पोस्टकार्ड अभियान

महेंद्र सिंह ठाकुर   
रायगढ़। जननायक रामकुमार अग्रवाल की जन्मशताब्दी वर्ष आयोजन के दूसरे चरण में प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ” पोस्टकार्ड अभियान का निर्णय लिया गया है। चूंकि रामकुमार अग्रवाल की एक बड़ी पहचान यह भी थी कि – “वे छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात या घटना या अपने संदेश के लिए प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता तक के लिए प्रायः पोस्ट कार्ड का उपयोग करते थे। आज भी बहुत से लोगों के पास उनके लिखे पोस्ट कार्ड मौजूद हैं। बहुत से लोगों ने बहुत सहज कर संभाल कर ऐतिहासिक दस्तावेज़ के रूप में रखा है।यह वर्ष उनका जन्मशताब्दी वर्ष है इसलिए उनकी स्मृति को सादर समर्पित करते हुए ‘ प्रदूषण मुक्त जिला बनाने’ हेतु पोस्टकार्ड अभियान का आव्हान किया गया है। जीव जगत को बचाने के पवित्र अभियान रूप में चलाया जाना है।
प्रदूषण खतरनाक स्तर से लगातार ऊपर बढ़ता जा रहा है।लोग जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं। वायु से लेकर जल सब कुछ प्रदूषित होते जा रहा है।पूरे जिले के जन जीवन के साथ ही सम्पूर्ण प्राणी जगत को बचाने की आवश्यकता है। बहुत से साथियों ने पोस्टकार्ड लिखकर भेजना भी शुरू कर दिया है। चूंकि माननीय मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री दोनों ही रायगढ़ के माटी से जुड़े हैं। अतः उन्हें ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है।वे पूरी स्थिति से हमसे ज्यादा वाकिफ हैं। मुख्यमंत्री ने तो रायगढ़ के सांसद होते हुए संसद में आवाज़ भी उठाई थी।इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड में ज्यादा कुछ नहीं लिखना है बस एक लाईन लिखना है कि – “जन जीवन बचाओ – रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ।” और अपना नाम ,हस्ताक्षर और स्थान।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...