बुधवार, 27 दिसंबर 2023

ज्ञापन: अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया

ज्ञापन: अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। बुधवार को जलालाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अधिशासी अधिकारी पर विकास कार्यों अनियमितताएं, दुर्व्यवहार और निकाय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होने डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

बुधवार को नगर पंचायत जलालाबाद के चेयरमैन जहीर मलिक व सदस्यों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम रविन्द्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि ईओ जितेंद्र राणा हटधर्मिता करते हुए विकास कार्य नहीं होने दे रहे है। पिछले दिनों ईओ ने नियम विरूद्ध जाते हुए अपने सहारनपुर स्थित अपने आवास पर निकाय के सफाईकर्मियों को सफाई करने के लिए बुलाया था। इसमें लौते समय हुए हादसे में एक सफाईकर्मीकी मौत हो गई व कई घायल हो गए।

आरोप लगाया कि ईओ लगातार निकाय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। अनेकों अनियमितताओं के आरोप व प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत बोर्ड ने अपने प्रस्ताव संख्या-7 तिथि 26 दिसंबर को ईओ को नगरीय निकाय अधिनियम-1916 की धारा-58 के तहत एक पक्षीय रूप से कार्यमुक्त कर दिया।

गत दिवस कलक्ट्रेट पहुंचकर पूरे प्रकरण के मामले में एडीएम को अवगत कराया था। उन्होने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ईओ के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को चार्ज देने की मांग की गई।

इस अवसर पर सभासद प्रमिला सैनी, राशिद अहमद, धर्मवीर सैनी, राकेश शर्मा, रीना कौरी, इशाक सैफी, विजय कुमार, गुलाम मोहम्मद, पूनम देवी, संजय सैनी, अशफा, जावेद, इमराना, इकबाल, शमीमा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...