बुधवार, 27 दिसंबर 2023

2 आतंकियों को 7 साल कैद की सजा सुनाई

2 आतंकियों को 7 साल कैद की सजा सुनाई 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने आज इंडियन सब-कॉन्टिनेंट अल-कायदा (AQIS) के 2 आतंकियों को दोषी ठहराते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई। NIA अदालत ने असम के अख्तर हुसैन लश्कर उर्फ मोहम्मद हुसैन पर 41 हजार और पश्चिम बंगाल के अब्दुल अलीम मंडल उर्फ मोहम्मद जुबा पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 
NIA ने 30 अगस्त 2022 को IPC की धारा 153ए, 153बी, 120बी, 121, 121ए, 114 और 511 और UAPA अधिनियम की धारा 10, 13, 15, 16, 18 और 20 के तहत मामला दर्ज किया था।
अल-कायदा के 2 आतंकियों के खिलाफ एक्शन प्रतिबंधित संगठन अलकायदा के ‘हैंडलर्स’ की पहचान करने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के एनआईए की एक बड़ी सफलता है। एनआईए की जांच के अनुसार दोनों दोषियों को AQIS के विदेशों में बैठे हैंडलर्स ने कट्टरपंथी बनाया था और अपनी टीम में भर्ती किया था और वे सक्रिय रूप से AQIS की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में लगे हुए थे। AQIS द्वारा भर्ती के बाद ये लोग विभिन्न टेलीग्राम समूहों में शामिल हो गए।
NIA की जांच से यह भी पता चला है कि इन लोगों ने हिजरा को अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में ले जाने की साजिश रची थी, जहां उनका ट्रेनिंग लेने का इरादा था। इसके अलावा दोनों ने आतंक और हिंसा के माध्यम से भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए AQIS की साजिश के तहत खुरासान में ट्रेनिंग लेने के बाद भारत में एक विशेष समुदाय के सदस्यों के खिलाफ जिहाद करने की योजना बनाई थी। वे अफगानिस्तान के खुरासान में अन्य युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और एक्यूआईएस में भर्ती करने की प्रक्रिया में भी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...