मंगलवार, 14 नवंबर 2023

आतिशबाजी: मौसम में बदलाव, सर्दी बढ़नी शुरू

आतिशबाजी: मौसम में बदलाव, सर्दी बढ़नी शुरू 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दीपावली के त्यौहार के साथ ही जिले में सर्दी ने भी दस्तक दी है। हालांकि आतिशबाजी के कारण हवा की सेहत बिगडी है।
मौसम में बदलाव के साथ सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है। जिले का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री से लुढ़कर 25.7 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री से 13.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उधर, दीपावली पर जिले का एक्यूआई 159 रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन रविवार रात हुई आतिशबाजी और पटाखे छोड़े जाने के बाद सोमवार को एक्यूआई 279 पर पहुंच गया।
पटाखों की वजह से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो गई है। सोमवार को लोगों को आंखों में जलन का अहसास हुआ। वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे तक स्मॉग छाया रहा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ी रही। शाम के समय पांच बजे के बाद फिर स्मॉग बढ़ना शुरू हो गया।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि पानी का छिड़काव कराया गया। निर्माण स्थलों पर भी विभाग की टीम चेकिंग कर रही है। लोगों से प्रतिबंधित सामग्री नहीं जलाने का आह्वान किया गया है।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि हवा की खराब गुणवत्ता से बचाव के लिए मॉस्क और चश्मे का प्रयोग करें। सुबह-शाम के समय सांस के रोगी घर से बाहर सैर पर निकलने से बचाव रखें। नियमित रूप से सांस के रोगी अपनी दवा का सेवन चिकित्सक के परामर्श पर करते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...