रविवार, 12 नवंबर 2023

प्यासे कौवे की कहानी सच, वीडियो वायरल

प्यासे कौवे की कहानी सच, वीडियो वायरल 

सरस्वती उपाध्याय 
हर किसी ने अपने बचपन के समय स्कूल के दिनों में प्यासे कौवे की कहानियां पढ़ी होगी। उस दौरान हमने कहानी में पढ़ा, एक कौवे को काफी प्यास लगती है। वह पानी की तलाश करने लगता है। जिसके बाद उसे एक बर्तन में पानी नजर आता है, लेकिन पानी तक उसकी चोच नहीं पहुंचती है। इसलिए कौवा बर्तन में कंकड़ डालना शुरू कर देता है, जिससे बर्तन का पानी ऊपर आ जाता है। जिसके बाद वह अपनी प्यास बुझा लेता है। अब यह कहानी सिर्फ एक कहानी नहीं रह गई बल्कि सच हो गई है। ऐसा ही वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

प्यासे कौवे की कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बोतल में पानी रखा हुआ और उसके आस-पास काफी कंकड़ भी रखे हुए हैं। पानी काफी है और कौवे की चोच पानी तक नहीं पहुंच रही है। इसलिए कहानी की तरह ही यह कौवा भी उसमें कंकड़ डालने लगता है। जैसे ही पानी ऊपर आ जाता है कौवा अपनी प्यास बुझा लेता है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ScienceGuys_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वाह, इसका फिजिक्स का टीचर कौन है? दूसरे यूजर ने लिखा- अब मैं मान सकती हूं कि जानवर भी समझदार होते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- इस कौवे का IQ कितना है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...