रविवार, 12 नवंबर 2023

वर्ल्ड कप: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया

वर्ल्ड कप: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/एम्स्टर्डम। भारत ने नीदरलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में 160 रनों से हरा दिया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की ये लगातार नौवीं जीत है। भारत ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को हराया है। इस जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ शीर्ष पर खत्म किया। भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 13 गेंद शेष रहते 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 250 रन ही बना सकी।

411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में बरेसी को 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। कोलिन एकरमन ने 32 गेंद में 35 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कोलिन और मैक्स की साझेदारी को तोड़ा। मैक्स को रविंद्र जडेजा ने 30 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली ने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया। बुमराह ने लीडे को पवेलियन भेजा।साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को सिराज ने आउट किया। बीक को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। रोहित ने तेजा को आउट करके नीदरलैंड की पारी का अंत किया।

भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 128 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से बास डि लीडे ने दो विकेट, जबकि रोल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरन ने एक एक विकेट हासिल किए। वैन बीक काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 107 रन लुटाए। इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 32 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। 

कप्तान रोहित शर्मा ने 61 रन की पारी खेली। विराट कोहली 56 गेंद में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का 200 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में शतक पूरा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...