शनिवार, 4 नवंबर 2023

भूमि पर बने दस भवनों को जमींदोज कराया

भूमि पर बने दस भवनों को जमींदोज कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। गांव कुरालसी में अधिकारियों ने तालाबों की भूमि पर बने दस भवनों को जेसीबी मशीन से जमींदोज करा दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को अन्य अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी भी दी है।
एसडीएम अरुण कुमार, सीओ हिमांशु गौतम, तहसीलदार सतीश चंद बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर गांव कुरालसी पहुंचे। जहां उन्होंने बड़े तालाब की भूमि पर बने मकान/घेरों को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। एसडीएम साथ ही तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए अन्य मकान मालिकों को भी शीघ्र कब्जे हटाने की चेतावनी दी है। इस सम्बंध में एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि खसरा नम्बर 549 व 377 में तालाब की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मकान व घेर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इनके विरुद्ध तहसीलदार कोर्ट से भी बेदखली की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन कब्जे नहीं हटाए गए थे। शनिवार को राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जे हटवाए गए हैं। अन्य कब्जेधारकों से भी शीघ्र अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी

चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शुक्रवार, 10 मई से प्रारम्...