मंगलवार, 17 अक्तूबर 2023

राजनीति में वंशवाद को लेकर निशाना साधा: राहुल

राजनीति में वंशवाद को लेकर निशाना साधा: राहुल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनीति में वंशवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है‌। दरअसल, राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि बीजेपी उन पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा रही है।इस सवाल के जवाब में राहुल ने पूछा कि अमित शाह का बेटा क्या करता है? राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है?
उन्होंने आगे कहा,’मुझे जितना पता है, अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को चलाता है। बीजेपी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या करते हैं। अनुराग ठाकुर के अलावा और भी लोग हैं, जो वंशवाद की राजानीति का उदाहरण हैं।
राहुल गांधी ने मंगलवार को इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) हर तरह की हिंसा के खिलाफ है। हम निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा की सराहना नहीं करते हैं। हम हर तरह की हिंसा का विरोध करते हैं, इस बात की परवाह किए बिना कि उसे किसने और कैसे अंजाम दिया है ?
उन्होंने आगे कहा कि हमारे संकल्प में यह बात एकदम स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि हिंसा को माफ करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। जो भी कोई लोगों की जान लेता है, वह गलत है।नागरिकों को मारना अपराध है।हम निर्दोष नागरिकों की किसी भी हत्या का विरोध करते हैं, चाहे वह कहीं भी हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...