बुधवार, 11 अक्तूबर 2023

पूर्वजों के मोक्ष हेतु गरीबों को दी सहायक सामग्री

पूर्वजों के मोक्ष हेतु गरीबों को दी सहायक सामग्री 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। श्रीमनकामेश्वर मंदिर व बड़े हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में जय माधव सेवा संस्थान के माध्यम से पितृपक्ष के पावन अवसर पर बुजुर्ग वृद्धजनों को भोजन, प्रसाद, वस्त्र, फल और बर्तन का दान वितरण आदि किया गया। जिसमें असहाय, गरीब-वंचितों को सहायतार्थ सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। संस्थापक जय माधव सेवा संस्थान के अनंत पांडेय उर्फ डंपी भैया ने बताया की सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के पितृ पूर्वजों के आत्मा को मोक्ष प्राप्ति प्रदान हेतु गरीब असहाय, वंचित-बेसहारा लोगों को वस्त्र, बर्तन, फल अन्य वह सभी सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर महंत ब्रह्मचारी श्रीधरानंद महाराज, ब्रह्मचारी विधायनंद जी महाराज,अन्तर्राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि श्री पंचदशनाम  जूना अखाड़ा आदित्य महाराज, ब्रह्मचारी श्री रामदास महाराज, आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल गुरु जी और संस्था के हनुमान शंशाक पाठक माठा,दीपक शर्मा,सौरभ तिवारी,एडवोकेट विजय शुक्ला,मनीष पांडेय, गोपाल  पाठक,पिंटू शुक्ला,अमन केसरवानी, नीरज,आशीष केसरवानी,लालू जायसवाल आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया  डायट में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन कौशाम्बी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर...