सोमवार, 25 सितंबर 2023

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
हांगझोऊ। चीन में चल रहे एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में सोमवार सुबह पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टी-20 के बीच तीसरे स्थान (कांस्य पदक) के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। बंगालदेश ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट खो दिए। सातवें नंबर बल्लेबाजी करने आयी अलिया रियाज ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। टीम की सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़ा भी नहीं हासिल कर पाए। 
कप्तान निदा डार ने 14 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से लेग स्पिनर शोरना अख्तर ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश टीम को ओपनर शमिमा सुल्माना और साथी रानी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 13-13 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े।
हालांकि एक समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया। इसके बाद शोरना अख्तर ने 33 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चति कर दी। पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नासरा संधू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बंगलादेश की टीम ने 65 रनों के आसान लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर हासिल कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...