रविवार, 6 अगस्त 2023

बवाल के बाद छावनी में तब्दील हुआ जोगी नवादा

बवाल के बाद छावनी में तब्दील हुआ जोगी नवादा    

आदिल अंसारी   
बरेली। बरेली के जोगी नवादा में एक सप्ताह में दो बार हुए बवाल के बाद अब इलाके में हालात सामान्य नजर आ रहे हैं। इलाके में दुकानें खुली हैं और लोगों की आवाजाही भी हो रही है। वहीं सावन के पांचवे सोमवार को देखते हुए इलाके में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जोगी नवादा में पुलिस और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। 
वहीं ड्रोन कैमरे से भी इलाके की निगरानी की जा रही है और विवादित क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें, जोगी नवादा में दो बार बवाल के बाद पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अब तक कई मुकदमे दर्ज करके कई लोगों को जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश में वीडियो और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची बरेली
बता दें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर से पूरे क्षेत्र में दो कंपनी आरएएफ, चार कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसमें एक एएसपी, दो डिप्टी एसपी, पीएसी के एक उप सेना नायक व दो सहायक सेना नायक, 10 इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, पांच महिला सब इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल्स, 100 कांस्टेबल्स के साथ ही 30 महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...