गुरुवार, 10 अगस्त 2023

जन स्वास्थ्य से खिलवाड़, आखिर जिम्मेदार कौन ?

जन स्वास्थ्य से खिलवाड़, आखिर जिम्मेदार कौन ?   

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। जनपद में मनको के अभाव में कई हॉस्पिटलों का संचालन किया जा रहा है। झोलाछाप और चिकित्सा शिक्षा योग्यता के विरुद्ध अन्य चिकित्सा पद्धति में चिकित्सा परीक्षण करने वालों की संख्या सैकड़ों के पार है। लेकिन इसके अलावा अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर एक बीमार व्यक्ति से कितना भद्दा मजाक किया जाता है, इसका अनुमान लगाना कठिन है ? 
'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' के एक ताजा सर्वे में इस बात की पुष्टि होती है। अर्जित जानकारी के अनुसार तहसील लोनी क्षेत्र में लगभग 24 डायग्नोस्टिक एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें मात्र पांच ऐसे केंद्रों की जानकारी मिली है। जहां पर योग्य चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाता है। बाकी सभी केंद्रों पर अयोग्य चिकित्सकों अथवा एक साधारण व्यक्ति के द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाता है। भोली-भाली जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और दिनदहाड़े उनके खून-पसीने की कमाई पर डाका डाला जाता है। साधारण व्यक्ति भी यह बात समझने में समर्थ है कि जिस व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता पूर्ण नहीं है। वह उचित चिकित्सा परीक्षण परिणाम सिद्ध कैसे कर पाएगा ? यह एक बड़ा सवाल है। 
प्रशासनिक अमला मौजूद है और जनता का चुनाव में फायदा उठाने वाले रहबर भी है। कई संस्थाएं भी जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर कार्य कर रही है। उसके बावजूद जनता के साथ कितना बड़ा धोखा किया जा रहा है ? जो व्यक्ति अल्ट्रासाउंड की स्पेलिंग ठीक से नहीं बता सकता है। वह अल्ट्रासाउंड का विशेषज्ञ बना हुआ है। इस बात की पूरी आशंका रहती है कि परीक्षण परिणाम पूरी तरह अनुचित है। ज्यादातर जनता इस बात से अनभिज्ञ है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस बात से अनजान नहीं है। 
सूत्रों की मानें तो यह खेल राजनीतिक संरक्षण के द्वारा संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की उदारता सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कर्तव्य निष्ठा को धार पर रखकर यह घटिया खेल खेला जा रहा है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जल्दी ही दर परत दर इस घटिया खेल का असली चेहरा जनता के सामने होगा। इस खेल के पीछे कौन जिम्मेदार है और किसकी क्या भूमिका है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...