शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

मणिपुर में हिंसा, कर्मियों को गोलियों से भूना

मणिपुर में हिंसा, कर्मियों को गोलियों से भूना  

इकबाल अंसारी 
इंफाल। राज्य के भीतर भड़क रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। तकरीबन 12 दिनों तक रही शांति के बाद आज सवेरे एक बार फिर से राज्य में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया है। पहाडियों से निकलकर आये हथियारों से लैस बदमाशों ने 3 ग्राम रक्षा कर्मियों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। 
शुक्रवार को मणिपुर में 12 दिनों की शांति के बाद एक बार फिर से भड़की हिंसा की ज्वाला के अंतर्गत हथियार से लैस बदमाशों ने उखरुल जिले में 3 ग्राम रक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। तीन लोगों की हत्या की यह वारदात जिला मुख्यालय उखरूल शहर से तकरीबन 47 किलोमीटर दूर स्थित कुकी आदिवासियों के गांव में सवेरे के समय अंजाम दी गई है। इस इलाके में नागा जनजाति तागखुल का प्रभुत्व है। 
उखरूल के पुलिस अधीक्षक एन वॉशुम ने हिंसा की इन घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा है कि मिल रही जानकारी के अनुसार हथियारबंद बदमाशों के एक झुंड ने पूर्व में स्थित पहाड़ियों से गांव में पहुंचकर ग्राम रक्षा वाहिनियों के लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। 
इस घटना में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। अभी किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...