रविवार, 23 जुलाई 2023

इलेक्ट्रिक वाहनों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन  

इलेक्ट्रिक वाहनों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन  

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का भारत में स्थानीय स्तर पर उत्पादन करेगी। बीएमडब्ल्यू के ‍एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कुछ समय की बात है।

बीएमडब्ल्यू ने 2023 की पहली छमाही में भारत में अपनी कुल बिक्री का नौ प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल किया है। कंपनी को 2025 तक इस आंकड़े के 25 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

बीएमडब्ल्यू समूह के भारत में अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, जैसे-जैसे मात्रा बढ़ेगी, दूसरे उत्पादों की तरह हम उनका (ईवी) स्थानीयकरण करेंगे, और हम उनका उत्पादन (स्थानीय स्तर पर) करेंगे।  उन्होंने कहा कि भारत में ईवी के स्थानीयकरण के दो पहलू हैं। पहला यहां पर मात्रा और दूसरा प्रौद्योगिकी। पावाह ने कहा, यह बस समय की बात है।

मात्रा और स्थिरता में कुछ तालमेल होना चाहिए। अब हमें अच्छे संकेत दिख रहे हैं। हमने पहले छह महीनों में चार मॉडल की सिर्फ 500 कारों की आपूर्ति की है। यह इस नजरिये से छोटी संख्या है।

लेकिन निश्चित रूप से यह तेजी से बढ़ रही है। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या बीएमडब्ल्यू की भारत में स्थानीय स्तर पर ईवी के उत्पादन की योजना है। बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक वाहनों में आई7, आईएक्स, आई4 मिनी एसई शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...