शनिवार, 15 जुलाई 2023

यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी   

प्रिया तोमर   

लखनऊ/मुजफ्फरनगर। एक बार फिर अगले 24 घंटों तक 20 जिलों में भारी बारिश की तो कहीं हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में लगातार भारी वर्षा होने के कारण कई नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में कल देर रात से बारिश हो रही है। हर जगह जलभराव हो गया है। सड़कों में गड्ढे होने की वजह से लोग उसमे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

अगले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, हाथरस, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

राहत आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में विगत 24 घण्टों में आकाशीय विद्युत से 9, डूबने से 7 तथा सर्पदंश से 1 जनहानि हुई हैं। इनमें आकाशीय विद्युत से जनपद सुल्तानपुर व बदायूं में 1-1, गाजीपुर में 5, बलिया में 2, डूबने से सुलतानपुर एवं कानपुर देहात में 1-1, बिजनौर में 3, अमेठी में 2 तथा सर्पदंश से सीतापुर में 1 जनहानि हुई है।

पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 9.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। 1 जून, 2023 से अब तक 236.7 मि.मी. औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 209.4 मि.मी. के सापेक्ष 113 प्रतिशत है। प्रदेश के 19 जनपदों में अत्यधिक वर्षा (60 प्रतिशत अधिक), 13 जनपदों में अधिक वर्षा (20 से 59 प्रतिशत अधिक), 20 जनपदों में सामान्य वर्षा, 18 जनपदों में कम वर्षा (20 से 59 प्रतिशत कम) तथा 5 जनपदों में अत्यधिक कम वर्षा (60 से 99 प्रतिशत कम) दर्ज की गयी है।

विगत 24 घण्टे में प्रदेश के कई जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। जिनमें जनपद मैनपुरी, मुरादाबाद, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, कासगंज, सम्भल तथा महाराजगंज में 30 मि.मी. से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। सिंचाई विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा जी कचला ब्रिज (बदायूं), यमुना जी मावी (मुजफ्फरनगर) खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं। वहीं जनपद अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, शामली, गाजियाबाद, बागपत व मुजफ्फरनगर को छोड़कर कहीं भी अतिवृष्टि या जलभराव के कारण लोगों को बाढ़ शरणालय में ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।

जनपद सहारनपुर के 104 गांव तथा 13 नगरीय मोहल्ले, शामली के 25 गांव (केवल कृषि क्षेत्र ही प्रभावित), गौतमबुद्धनगर के 6 गांव, बागपत के 11 (केवल कृषि क्षेत्र ही प्रभावित), मुजफ्फरनगर के 12 गांव, जनपद अलीगढ़ के 10, मथुरा के 12, मेरठ के 15, गाजियाबाद के 9 बाढ़ गांव प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों के कुल 5,043 लोगों को बाढ़ शरणालय में रखा गया है। इनके भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...