सोमवार, 19 जून 2023

शिवसेना के स्थापना दिवस पर रैली आयोजित  

शिवसेना के स्थापना दिवस पर रैली आयोजित   

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में स्कूटर- बाईक रैली निकाली गई। रैली छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय से प्रारंभ होकर शिव चौक, कचहरी पुल, कमिश्नरी चौराहा, अम्बेडकर चौक ,शिवाजी रोड, ईब्ज चौराहा, जीमखाना, बच्चा पार्क होते हुऐ बापस शिव सेना कार्यालय पर सम्पन्न हुई। 

इस अवसर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने आज ही के दिन 1966 में शिव सेना की स्थापना की थी। जब से शिवसेना का गठन हुआ, तब से शिवसेना को तोड़ने के अनेक प्रयास किए गए। लेकिन शिव सेना उतनी ही मज़बूती के साथ हर बार खड़ी हुई है। इस बार शिवसेना को जो तोड़ने का प्रयास किया गया है उसमें सभी शिवसैनिक उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में पुन: मजबूती से खड़े होकर संगठन तोड़ने वालों को सबक सिखाएंगे। इस से पूर्व शिवसेना कार्यालय पर जिला महासचिव प्रदीप सक्सेना ने  भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण किया। 

वाहन रैली में अवनीश आर्य, मास्टर अजीज, प्रदीप सक्सेना, मुकेश शर्मा, कमल प्रजापति, विनित जैन, पवन पार्चा, मोहन देव, स्वामी सोमदेव, रोहित रस्तोगी, उमेश कुमार, विक्रम, अमरनाथ नदीम चौधरी, सिराज मकबरा, शौकिन, हसीमुद्दीन, मुजाहीद, अलीशा, यतेन्द्र रोमी, बाली कश्यप, वंश, गौरव वर्मा, सहेन्द्र तोमर, सरिता, मुना, जैवन निशा, आकाश कन्नौजिया, शारूख, अमित कन्नौजिया, अमित पाल, दीपक कुमार, मनीष शर्मा, अजमल, सुमन तोमर, फूरकान जू. राजेश खन्ना, डा. कपिल, सनी प्रधान, सुरेन्द्र पप्पी, लोकेश, अमित, अर्जुन, सेलू, सागर, सोनू, कार्तिक, शंकर, रजत, अर्जुन, डा. अरविन्द शर्मा, राजु ,अशोक कुमार, राकेश, साहील, दिनेश गुप्ता, ललीत कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...