गुरुवार, 16 जून 2022

चेकिंग अभियान, पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

चेकिंग अभियान, पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ उस दौरान हुई जब दो बाइकसवार लोगों पुलिस ने रूकने का इशारा किया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरु कर दी और भागने की कोशिश की।पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गिरफ़्त में आए बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब रहा।
दरअसल गुरुवार को ककरौली थाना पुलिस ने जटवाड़ा नहर पर संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।
उसी दौरान जानसठ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का शारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी की तो जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कामिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही गिरफ़्त में आये बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शक़ील अहमद ने बताया की गिरफ़्त में आये बदमाश क़ामिल पर लगभग 2 दर्जन मुक़दमे दर्ज है। जिसमें सबसे ज़्यादा लूट के मुक़दमे है।पुलिस ने गिरफ़्त में आए बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...