गुरुवार, 16 जून 2022

झटका: जियो ने 2 अन्य प्री-पेड प्लान को महंगा किया

झटका: जियो ने 2 अन्य प्री-पेड प्लान को महंगा किया 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 2 अन्य प्री-पेड प्लान को भी महंगा कर दिया है। जियो धीरे-धीरे चुपके से अपने प्लान महंगे कर रहा है। कुछ दिन पहले ही जियो ने अपने ग्राहकों को महंगाई का डोज देते हुए 749 रुपये वाले प्लान को 899 रुपये का कर दिया और अब कंपनी ने दो अन्य प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी है। रिलायंस जियो के जियो फोन के तीन प्लान 150 रुपये तक महंगे हो गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
सबसे पहले आपको बता दें कि ये जो तीन प्लान महंगे हुए हैं वे जियो फोन के लिए हैं। इनमें पहला प्लान 155 रुपये का है जो कि अब 186 रुपये का हो गया है यानी जो सुविधाएं आपको पहले 155 रुपये वाले प्लान में मिल रही थीं, उन्हीं सुविधाओं के लिए अब आपको 186 रुपये खर्च करने होंगे यानी अब आपको 31 रुपये खर्च करने होंगे। 186 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी और हर रोज 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
185 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 222 रुपये हो गई है यानी इस प्लान पर आपको 37 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
 
रिलायंस जियो का 749 रुपये का प्लान अब 899 रुपये का हो गया है। वैसे यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है यानी यदि आप कोई अन्य फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो जियो का यह प्लान आपके लिए नहीं है। जियो फोन के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ 336 दिनों की वैधता मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...