सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

इजाजत नहीं मिलने पर दिल्ली रवाना हुएं सीएम

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। लखनऊ आने की इजाजत नहीं मिलने पर आज सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। माना जा रहा है कि सीएम बघेल की पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बैठक हो सकती है। इसमें यूपी में कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। दोपहर दिल्ली पहुंचने के बाद पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक कर यूपी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले सीएम सीएम बघेल का लखनऊ दौरा स्थगित हो गया है। वहां लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मामला गरमा हुआ है, और सीएम लखीमपुर खीरी जाने वाले थे, लेकिन यूपी सरकार ने उन्हें लखनऊ में आने की इजाजत नहीं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...