गुरुवार, 20 अगस्त 2020

यूपी में 5000 से अधिक नए संक्रमित मिलें

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर एक दिन में पांच हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। बृहस्पतिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 5156 मरीज सामने मिले। जबकि अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 5620 मरीज स्वस्थ भी हुए। यानी बीते 24 घंटे में नए मरीज और स्वस्थ होने वाले दोनों का नया रिकार्ड बना। जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 1,68,556 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में अब 50,242 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। जबकि 1,15,227 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई और अब तक कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है।


लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित


बुधवार को लखनऊ में रिकार्ड 767 नए मरीज मिले। इसके अलावा कानपुर में 414, नोएडा 104, गाजियाबाद 85, वाराणसी 140, गोरखपुर 353, प्रयागराज 234, बरेली 147, झांसी 145 मरीज सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 40,75,174 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।


10 मंत्री कोरोना संक्रमित, दो की मौत


वहीं बुधवार को यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित होगए। इनसे पहले मंगलवार को यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटव मिले थे। मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक योगी सरकार के कुल 10 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो मंत्रियों की जान भी जा चुकी है। कई अधिकारी भी इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।                                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...