मंगलवार, 12 नवंबर 2019

मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर पढ़ रही तकरार

राणा ओबराय
भाजपा व जेजेपी में मंत्रियों के बटवारे को लेकर हो रही है तकरार!


सीएम और डिप्टी सीएम में हो रही है मंत्रणा!
चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार के विस्‍तार की हलचल तेज हो गई है। उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला कैबिनेट के विस्‍तार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दुष्‍यंत चौटाला जेजेपी कोटे से बनाए जानेवाले मंत्रियों की सूची लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलने पहुंचे हैं। जेजेपी कोटे के दोनों मंत्रियों के विभागों को लेकर भी चर्चा होनी है। संभावना है कि बुधवार को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। वही बताया गया है कि हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार का नया मंत्रिमंडल छोटा होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली कैबिनेट में पहले चरण में छह से सात मंत्री बनाए जा सकते हैैं। चार मंत्री भाजपा कोटे के, दो जेजेपी और एक मंत्री निर्दलीय विधायकों में से बन सकते हैैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...