बुधवार, 12 जून 2019

अनियंत्रित जनसंख्या

अनियंत्रित जनसंख्या
जनसंख्या का घनत्व मानव जाति की उपज है और अब मानव जाति को प्रभावित करने का कार्य कर रहा है! विश्व में कई देश जनसंख्या नियंत्रित करने के उपाय कर रहे हैं ! कई देश जनसंख्या पर नियंत्रण रखते हैं! ज्यादातर विकसित राष्ट्रों में जनसंख्या पर नियंत्रण कर भी लिया गया है! परंतु भारत गणराज्य में जनसंख्या पूरी तरह अनियंत्रित है! सरकार के द्वारा किए गए पिछले सभी प्रयास नाकाफी सिद्ध हुए ! जागरूकताऔर व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया गया! परंतु सामाजिक ढांचे में इसे स्थापित नहीं किया जा सका है ! भाजपा की सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में सफल प्रयास करना चाहिए! देश की समृद्धि और मानवीय विकास के क्षेत्र में यह कार्य समय की अपेक्षा भी है !जनसंख्या राष्ट्र के मूल विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है! इसके विपरीत अनावश्यक वृद्धि का कोई भी समुचित प्रयोजन नहीं है ! अशिक्षा- कुपोषण से प्रभाव ग्रस्त आबादी को बढ़ाने से क्या लाभ है? देश की आबादी दुनिया की कुल आबादी में लगभग 6% की भागीदारी है ! यह दिन- प-दिन बढ़ती जा रही है ! जिसके चलते बेरोजगारी का ग्राफ भी रोज बढ़ता जा रहा है ! जनसंख्या घनत्व किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है! परिवार नियोजन जैसी योजनाओं को निम्न स्तर पर लागू करना अति आवश्यक है ! जब तक सरकार इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं कर पाती है, तब तक जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसारआवश्यक है! जनता में जागरूकता लाने के प्रयासों पर बल देने की सख्त जरूरत है !जनसंख्या नियंत्रित करना राष्ट्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा!


 राधेश्याम  'निर्भयपुत्र'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...