बुधवार, 12 जून 2019

राजनीति से संयास क्यों नहीं लेते छूट भैया

राजनीति से संयास क्यों नहीं लेते छूट भैया
गाजियाबाद ! मोदी और योगी के बहाव में विपक्ष की राजनीति की तेज धार दिशाहीन हो चुकी है !जनता का पूर्ण रूप से समर्थन का मंजर देख कर विपक्ष असंतुलित हो गया है! सपा बसपा और कांग्रेस पार्टी से जनता ने मुंह मोड़ लिया है! क्योंकि दलगत विचारधारा को छोड़कर निजी विचार को प्राथमिकता देने वाले, अवसरवादी नेताओं को यह भी समझ नहीं रह गई है कि वे राजनीति में क्यों है? सत्ता और टिकटों की राजनीति करने वालों की वास्तविक वास्तविकता यही है कि वह वास्तविक राजनीति से काफी दूर रहते हैं! पक्ष और विपक्ष दोनों ही राजनीतिक अखाड़े में एक-दूसरे के सामने खड़े रहते हैं ! एक तरफ आत्मविश्वास है दूसरी तरफ खिज! छूट भैया नेताओं को दल और विचारधारा से कोई संबंध नहीं होता है ! केवल अपने स्वार्थ के लिए भीड़ का हिस्सा बनते हैं! जो जनता की समस्या को लेकर सड़क चौराहों पर खड़े हैं! जनता के हित की नीति पर कार्य कर रहे हैं ! वह जनता के प्रिय होने के साथ-साथ राजनीति को समझने का भी प्रयास कर रहे हैं! सुस्त और सुक्त राजनीति में जनता केवल गालियां ही फटकारथी है !धर्म और जाति की राजनीति का समय काफी पीछे चला गया है !जनता शिक्षित बन रही है, हित और अहित की समझ रखती है !अपनी समस्याओं के लिए जूझ रही है ! जिस नेतृत्व की जनता को आवश्यकता रहती है! उस नेतृत्व के अभाव में जनता की समस्या विकराल भी होती रहती है! जो नेता विपक्षी बनने के लायक नहीं है ! उसे जनता कभी पसंद नहीं करती है! विपक्ष में चीखने-चिल्लाने वाले की आवाज ही जन जागरण बन जाती है! यदि छूटभैया विपक्ष भी बनने की स्थिति में नहीं है, तो सन्यास एक-मात्र उपाय शेष है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...