गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

संदीप मिश्र 
कन्नौज। चौथे चरण के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे कन्नौज संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में अपना पत्र दायर किया है। इस दौरान उनके साथ प्रो. रामगोपाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे और पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य प्रस्तावक के रूप में मौजूद हैं। उनके नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि कन्नौज लोकसभा चुनाव के लिए सपा उम्मीदवारी को लेकर मचा सस्पेंस एक दिन पहले तक जारी था। बुधवार की शाम यह तय हुआ था कि यहां से सपा के उम्मीदवार अखिलेश यादव ही होंगे। उनके पहले यहां से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवकर बनाया गया था। दरअसल, दो दिन पहले अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, ये बात पार्टी आलाकमान तक पहुंची। मंगलवार की शाम से ही यह तय माना जा रहा था कि अब अखिलेश यादव ही यहां से चुनाव लड़ेंगे।
बुधवार की शाम इसका बाकायदा ऐलान हो गया है। जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया था कि पिछले दो दिनों की रिपोर्ट पार्टी प्रमुख तक पहुंचा दी गई थी। उसी आधार पर अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे। नामांकन से पहले पार्टी कार्यालय में सुबह से ही जोरदार तैयारी चल रही हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-188, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों में यह फैसला लागू किया जाएगा।
प्रदेश में कक्षा एक से आठ के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। इसके अनुसार सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
अभी विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक व अभिभावक विद्यालयों का समय बदलने की मांग कर रहे थे। पूर्व में कुछ जिलों में बीएसए ने अपने स्तर से इसमें बदलाव भी किया था। किंतु, उसे निरस्त कर दिया गया था। दोपहर में विद्यालयों का समय एक घंटा कम होने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी।

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रमों का आयोजन किया

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रमों का आयोजन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
बुधवार को विकासखण्ड करछना के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उसमें बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर, मेहंदी मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान को लेकर प्रेरित किया।
साथ ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं कराई गई। बुधवार को करछना के देवरी कला स्थित बद्री प्रसाद मिश्रा माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने मतदान को लेकर प्रेरित किया। जिसमें 61 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पनासा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने मेहंदी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया। जिसमें 61 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसी तरह हर्रई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें 52 बच्चे शामिल रहे।

भारत के मसालों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाएं

भारत के मसालों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाएं 

अखिलेश पांडेय 

सिंगापुर/हांगकांग। सिंगापुर और हांगकांग में भारत के मसालों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाएं गए हैं। एमडीएच और एवरेस्ट मसाले की कुछ किस्मों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी रेगुलेटर्स का आरोप है कि एमडीएच और एवरेस्ट के 4 मसाला प्रोडक्ट्स में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड तय लिमिट से ज्यादा पाया गया है। इसको लेकर अब वाणिज्य मंत्रालय ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग से प्रतिबंध के कारणों से जुड़ी एक रिपोर्ट मांगी है। वहीं, एथिलीन ऑक्साइड शरीर के लिए कितना खतरनाक है ? आइए समझते हैं...!
दरअसल, एथिलीन ऑक्साइड एक रसायन है, यह एक कैंसर पैदा करने वाला कैमिकल है, जो स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है। मनुष्यों में डीएनए, मस्तिष्क और कोशिकाओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। यह कीटाणुनाशक और स्टरलाइजिंग एजेंट के रूप में भी काम आता हैं। अमेरिका की नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की जानकारी के मुताबिक, एथिलीन ऑक्साइड से डीएनए को नुकसान पहुंचाता है। यह कैंसर पैदा करने के लिए भी जिम्मेदार है। एथिलीन ऑक्साइड इंसानों के शरीर में सांस के मार्ग से पहुंच सकता है। एथिलीन ऑक्साइड बेहद विस्फोटक और प्रतिक्रियाशील होते हैं, जिस कारण इसके इस्तेमाल वाले उपकरण कसकर बंद किए जाते हैं या फिर ऑटोमैटिक होते हैं।

शरीर में ये दिक्कतें हो सकती हैं

कई रिसर्च संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एथीलीन ऑक्साइड इंसानों के लिए कैंसरकारी है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर और अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी भी एथीलीन ऑक्साइड को इंसानों के लिए कैंसरकारी मानती हैं। अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मुताबिक, इस कैमिकल का थोड़े समय के लिए संपर्क ह्यूमैन सिस्टम को बिगाड़ सकता है। इससे डिप्रेशन या आंखों में जलन हो सकती है। लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से आंखों, त्वचा, नाक, गले और फेफड़ों में जलन हो सकती है। मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को नुकसान हो सकता है। कुछ सबूत भी हैं कि एथिलीन ऑक्साइड के सांस के संपर्क में आने से गर्भपात के चांस रहते हैं। जानवरों में इस गैस से प्रजनन से जुड़े प्रभाव देखे गए, जिसमें उनके शुक्राणु में कमी देखी गई। एथिलीन ऑक्साइड से लिंफोमा और ल्यूकेमिया हो सकता है।

शामली: तालाब में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की मौत

शामली: तालाब में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की मौत

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली में दो साल के मासूम बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
शामली में चौसाना के लव्वादाऊदपुर में दो वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान बच्चा तालाब के पास से गुजर रहा था और अचानक पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा।
सूचना पर पुलिस एवं तहसीलदार ऊन मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात कर जानकारी ली। गुस्साई महिलाओं ने हंगामा किया। बाद में किसी तरह उन्हें शांत कराया गया।
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर निवासी रामभूल खेतों में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार को वह खेत पर गया था। घर पर पत्नी मीनू बच्चे कुणाल की देखरेख के साथ गृह कार्य में लगी थी। तभी बच्चा कुणाल घर से निकल गया और तालाब में जा गिरा। करीब साढ़े ग्यारह बजे बच्चा घर पर नहीं मिला तो तलाश शुरू की गई। कुछ समय के बाद बच्चे का शव तालाब में मिला।
बच्चे के शव को तालाब से निकाला गया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ऊन मृदुला दुबे चौसाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। इस दौरान तहसीलदार को गांव की महिलाओं ने घेरकर विरोध किया और तालाब को वर्षों से खुदाई कराने के बावजूद सौंदर्यीकरण नहीं कराने का आरोप लगाया। बाद में किसी तरह महिलाओं को शांत कराया गया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मलिक ने निगरानी कैंप लगाकर, पहरा लगाया

मलिक ने निगरानी कैंप लगाकर, पहरा लगाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर मंडी स्थल स्ट्रांगरूम पर सख्त सुरक्षा पहरे में है, लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक द्वारा निष्पक्ष मतगणना होने तक अपने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का निगरानी कैम्प लगाकर पहरा लगा दिया है।
सपा गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक के निगरानी कैम्प पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि मतदाताओं ने अपने दायित्व को निभाते हुए वोटिंग की है, जब तक मतगणना नही होती, हमारी भी जिम्मेदारी है कि मतगणना परिणाम निष्पक्ष रहे, इसलिए समाजवादी पार्टी अपनी निगरानी मतगणना होने तक जारी रखेगी।
समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक के निगरानी कैम्प पर सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय पाल,सपा जिला सचिव पवन पाल,सपा सभासद सुंदर सिंह,सपा नेता राशिद जैदी, नवेद रंगरेज,फरमान अली शेरनगर मौजूद रहे। निगरानी कैम्प पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा विधायक पंकज मलिक,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...