शनिवार, 27 जनवरी 2024

आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश

आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश    

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार दोपहर को अपना इस्तीफा दे सकते हैं और सूत्रों का कहना है कि वह रविवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

सबसे बड़ा सवाल जो पूछा जा रहा है। वह यह है कि नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से एनडीए में आने के लिए किसने प्रेरित किया और इसका सरल उत्तर है। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा और जिस तरह से इसने भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा की है देश में। सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया ब्लॉक में असुरक्षित महसूस कर रहे थे, क्योंकि प्रशांत किशोर समेत कई राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा था कि अगर जेडी-यू विपक्षी गठबंधन में रहेगा, तो उसे बिहार में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी।

प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि अगर जेडीयू पांच से ज्यादा सीटें जीतेगी, तो वह देश के सामने माफी मांगेंगे। साथ ही नीतीश कुमार को लगता है कि इंडिया ब्लॉक में उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं दिख रहा है। उन्होंने इंडिया ब्लॉक के गठन का नेतृत्व किया, लेकिन गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने में असफल रहे।

चूंकि इंडिया ब्लॉक के कई नेता नीतीश कुमार के पक्ष में नहीं थे, इसलिए उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। बेंगलुरु में दूसरी बैठक में यह बात साफ दिखी, जब नीतीश कुमार प्रेस ब्रीफिंग में शामिल हुए बिना ही पटना लौट आये। मुंबई में तीसरी बैठक में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया।

जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे 'देश के रक्षक'

जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे 'देश के रक्षक' 

इकबाल अंसारी 

कलबुर्गी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापस जाने की संभावना के बीच शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद है कि जो लोग देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का इरादा रखते हैं, वे निश्चित रूप से जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को एकजुट रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि जद (यू) नेतृत्व के मन में क्या है। जद(यू) के ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर जाने की संभावना पर एक सवाल के जवाब में खरगे ने कहा, ‘‘क्या वे बाहर जा रहे हैं? मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

मैंने उनके नेतृत्व को एक पत्र लिखा है और उनसे बात करने की कोशिश की है। मैं स्पष्ट रूप से नहीं जानता कि उनके मन में क्या है।’’ इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि जद (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ से अलग होने और फिर से भाजपा नीत राजग में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

के सी त्यागी समेत कुछ जद (यू) नेताओं ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन टूटने की कगार पर है। कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल देहरादून जा रहा हूं और वहां से दिल्ली जाऊंगा। एक बार वहां जाकर मैं इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाऊंगा और आपसे बात करूंगा, अन्यथा भ्रम पैदा हो सकता है ..चलिए देखते हैं, क्या होता हैं।’’

बिहार में नई सरकार बनाने के लिए जद (यू) के भाजपा के साथ हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा, ‘‘हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है। क्या वे राज्यपाल के पास गए हैं या जा रहे हैं, उन्होंने हमें नहीं बताया है। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन के पास इस बारे में जानकारी होती, तो मैं प्रामाणिक रूप से कह सकता था, अन्यथा इससे अटकलों को और बल मिलेगा। देखते हैं क्या होता है।’’ 

प्रयागराज: थाना समाधान दिवस का आयोजन

प्रयागराज: थाना समाधान दिवस का आयोजन 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। शनिवार को शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त डा0मुथुकुमार स्वामी बी.द्वारा थाना विन्ध्याचल पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी द्वारा थाना को0शहर पर; नगर मजिस्ट्रेट द्वारा थाना को0कटरा पर; क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना को0देहात पर; क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना चुनार पर; नायब तहसीलदार द्वारा थाना अदलहाट पर; सीओ चकबन्दी द्वारा थाना जमालपुर व हलिया पर; उप जिलाधिकारी चुनार द्वारा थाना अहरौरा पर; क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व तहसीलदार द्वारा थाना मड़िहान पर; तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज पर सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया।
थाना को0शहर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना को0देहात पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चील्ह पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना कछवां पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना हलिया पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित , थाना ड्रमण्डगंज पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 02 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

सीएम डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा की: सीडीओ

सीएम डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा की: सीडीओ 

मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड इण्डीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सी.एम. डैश बोर्ड की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को सी0एम0 डैश बोर्ड पर प्रदर्शित अपने-अपने विभागीय योजनाआें में फीडिंग/प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत पोर्टल पर लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारित कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग-एम0ओ0यू0 मानिटरिंग, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व विद्युत विभाग-दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी एवं कृषि रक्षा विभाग-कृषि रक्षा रसायन डी०बी०टी०, रोजगार-डे-एनआरएलएम बीसी सखी, ग्राम्य विकास-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग-भवन निर्माण, सड़क निर्माण, चिकित्सा विभाग-एम्बुलेन्स 102, टेली रेडियोलाजी, दवाओं की उपलब्धता की निगरानी, दुग्ध विभाग-दूध मूल्य भुगतान की स्थिति जल निगम-जल जीवन मिशन, पंचायतीराज-एस.बी.एम. फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, पर्यटन विभाग-राज्य योजना, वन विभाग सामाजिक वनीकरण, बेसिक शिक्षा-निपुण परीक्षा आंकलन, पी.एम. पोषण, मध्यान्ह भोजन तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति पशुपालन-निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं में कृतिम गर्भाधान, पिछड़ावर्ग-शादी अनुदान योजना, महिला कल्याण-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सहकारिता-जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली सिंचाई सिल्ट सफाई सहित अन्य विभागों की इण्डीकेटर्स रैकिंग की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि दिनांक 31 जनवरी 2024 तक इण्डिकेटर्स में प्रगति लायें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

पार्षदों पर हफ्ता वसूली करने का आरोप, हंगामा

पार्षदों पर हफ्ता वसूली करने का आरोप, हंगामा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। नगर निगम के पार्षदों पर हफ्ता वसूली करने का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने दफ्तर में हंगामा कर दिया। पार्षदों पर परेशान करने और पैसे मांगने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों द्वारा जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ भी धक्का मुक्की की गई है। शनिवार को सफाई कर्मियों ने नगर निगम के दफ्तर को हंगामे का मैदान बनाते हुए पार्षदों पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए बवाल खड़ा कर दिया। नगर निगम के दफ्तर में हंगामा काट रहे सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ भी धक्का मुक्की की।  संगठन के पदाधिकारी ने नगर निगम के अफसरों एवं पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया है कि नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षद सफाई कर्मियों को परेशान करते हुए अपने घर का काम और सफाई कराते हैं, यदि पार्षदों के मुताबिक काम नहीं किया जाता है तो अधिकारियों से उनकी शिकायत की जाती है। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों से पार्षद पैसों की डिमांड भी करते हैं।

199 का बेसिक प्लान हटाएंगी कंपनी 'नेटफ्लिक्स'

199 का बेसिक प्लान हटाएंगी कंपनी 'नेटफ्लिक्स'

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए कंपनी झटका देने वाली है। कंपनी नेटफ्लिक्स पर सस्ता प्लान बंद करने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स को निराश होना पड़ सकता है। नेटफ्लिक्स अपना सस्ता प्लान 199 का बेसिक प्लान हटाने जा रही है। कंपनी को 2-3 साल से रेवेन्यू को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए कंपनी ने बेसिक प्लान हटाने का फैसला लिया है।
कंपनी ने नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान कनाडा और ब्रिटेन से हटाने का फैसला किया है। अब इन देशों में 199 का प्लान नहीं मिल पाएगा। जानकारी के मुताबिक 2024 की दूसरे क्वार्टर तक ये प्लान पूरी तरह से हटाया जा सकता है। फिलहाल भारत में ये प्लान एक्टिव है। भविष्य में भारत में भी ये प्लान हटाया जा सकता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-99, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, जनवरी 28, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...