रविवार, 3 सितंबर 2023

डीसीएम और कार में भीषण टक्कर, चार की मौत

डीसीएम और कार में भीषण टक्कर, चार की मौत

बृजेश केसरवानी 
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ।इस हादसे में लखनऊ के दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 
मिली जानकारी के अनुसार‌ लखनऊ से पीलीभीत की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर गढ़वा चौकी के पास खड़ी डीसीएस से टकरा गई।हादसा सुबह 4 बजे हुआ।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में लखनऊ के खदरा के रहने वाले अब्दुल्ला, उनकी पत्नी सायमा राहत, चचेरी बहन बुतुल और मरियम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार सवार अब्दुल्ला की आठ महीने की पुत्री अभीया और मरियम का भाई आमीन घायल हो गए। घायलों को पूरनपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। लखनऊ से नैनीताल घूमने जा रहे थे।सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी। परिजन पीलीभीत के लिए रवाना हो गए। 
घटनास्थल पर बस से टकराई दूसरी बस
कार सवारों की चीख पुकार पर पंजाब से पलिया की ओर जा रही बस के चालक ने बस को धीमा कर दिया। इस दौरान पीछे से खुटार जा रही प्राइवेट बस की उससे टक्कर हो गई। इस हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस में सवार कुछ सवारियां मामूली रूप से घायल हुई हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन  

संदीप मिश्र    
बरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र में मानक को ताक पर रखते हुए खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आज स्थानीय महिलाओं और लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है जब से यहां पर शराब की दुकान और कैंटीन खुली है, जब से इलाके में अराजक तत्वों का बोलबाला है।
महिलाओं और लड़कियों के गुजरने पर शराबी उन पर फब्तियां कसते हैं। इस दौरान लोगों ने रास्ता जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। 
दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहमतगंज में लोहा मंडी के बाग अहमद अली खां मोहल्ले की है। जहां स्थित साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज से महज 40 मीटर दूरी पर मानकों को ताक पर रखते हुए प्रशासन द्वारा शराब भट्टी का लाइसेंस जारी कर दिया गया। जबकि स्कूल से कम से कम 100 मीटर दूरी होनी चाहिए। वहीं यहां चंद कदमों की दूरी पर एक मंदिर भी स्थित है। लेकिन मानक पूरे न होने के बावजूद प्रशासन ने यहां शराब भट्टी खुलवा रखी है। जिसके पास में एक कैंटीन भी शुरू हो गई है। जिसके चलते यहां शराबी प्रवृति के लोग एकजुट होते हैं, जो भट्टी पर शराब पीने के साथ कैंटीन पर खाते हैं। 
इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों और शिक्षकाओं समेत मंदिर जाने वाली महिलाओं से शराबी छेड़छाड़ करते हैं। वहीं उन पर अभद्र फब्तियां भी कसते हैं। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। जिससे माहौल खराब होने के चलते महिलाएं इलाके में आने से कतराती हैं, जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों की ग्राहकी भी प्रभावित होती है।
इन्हीं सब समस्या से निजात पाने के लिए आज एकजुट हुई इलाके की महिलाओं और लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से शराब भट्टी का लाइसेंस रद करने की मांग की है। साथ ही सभी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

अंधेरे कमरे में लटकी भूतनी, वीडियो वायरल

अंधेरे कमरे में लटकी भूतनी, वीडियो वायरल 

सरस्वती उपाध्याय 
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जर्जर या निर्माणाधीन इमारत है। इस इमारत में एक शख्स भी मौजूद है। इस शख्स ने इमारत में रात के समय सफेद कपड़े में एक डरावनी भूतनी देखी। इस भूतनी के लंबे बाल हैं और उसने व्हाइट गाउन पहना हुआ है। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि भूतनी एक अंधेरे कमरे में हवा में लटकी हुई है और वीडियो बना रहे शख्स को देख रही है।  
वीडियो बना रहे शख्स के डर के मारे हाथ-पांव फूल रहे थे। वह इस कठिन घड़ी में अल्लाह को याद कर रहा था। वीडियो में वह शख्स 'अल्लाह हू अकबर' कहता हुआ भी नजर आ रहा है। जैसे ही शख्स ने 'अल्लाह हू अकबर' कहना शुरू किया, हवा में लटकी भूतनी छत की दीवार को भेदती हुई ऊपर चली गई और अचानक गायब हो गई। वहीं इस वीडियो में चौंकाने वाली बात ये है कि भूतनी जब छत की दीवार से ऊपर गई, तब छत में एक भी दरार नहीं आई और छत का कोई हिस्सा टूटता भी नहीं टूटा दिखाई दिया। 
ये घटना कहां की है इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिला है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे जरूर खड़े हो गए हैं। एक तो रात का वक्त और ऊपर से हवा में उछलती भूतनी का दिखना किसी को भी डरा सकता है।

गिद्ध होते, नहीं होती लाखों भारतीयों की मौत

गिद्ध होते, नहीं होती लाखों भारतीयों की मौत

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली। गिद्ध खतरनाक से दिखने वाले भद्दे पक्षी। इवॉल्यूशन की थिअरी देने वाले महान वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन तक ने इन्हें डिस्गस्टिंग यानी घृणास्पद कह दिया। लेकिन कुदरत ने गिद्धों को जो काम सौंपा है, उसके हिसाब से उनकी बनावट बिलकुल दुरुस्त है। गिद्ध पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, शवों को खाकर। कुदरत का सफाईकर्मी भी कहा जाता है उन्हें। कुछ ही दशक पहले की बात हैए गिद्ध हर जगह नज़र आ जाते। पेड़, बिजली के खंभे और यहां तक कि रिहाइशी इमारतों की छतों पर भी। जानवरों की लाश को झुंड बनाकर खाना या आसमान में गोल चक्कर काटना सबसे बड़ी पहचान थी गिद्धों की। लेकिन, अब उनकी अधिकतर प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। गिद्ध इंसानों की ग़लती से गायब हुए और इसकी क़ीमत इंसानों को भी चुकानी पड़ रही है। उन्हें जान.माल, दोनों का नुकसान हो रहा। 1990 के दशक तक गिद्धों की आबादी काफी ज़्यादा थी। 1990.91 के एक सर्वे की मानें तो करीब चार करोड़। लेकिन उसके बाद से गिद्ध तेज़ी से गायब होने लगे। साल 2000 तक तो हर कोई कहने लगा कि अब गिद्ध कहीं नज़र ही नहीं आते। सरकार ने स्टडी कराई तो पता चला कि 1990 से 2007 के बीच गिद्धों की कई प्रजातियां करीब 95 फ़ीसदी तक कम हो गईं। अब तो गिद्ध बमुश्किल 60 हज़ार ही बचे हैं।

चोरी के शक में युवक को उल्टा लटका कर पिटा

चोरी के शक में युवक को उल्टा लटका कर पिटा   

इकबाल अंसारी  
तेलंगाना। तेलंगाना से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे। जानकारी के अनुसार यह घटना मंचिरियाल जिले के मंदामरि क्षेत्र का है। जहां बकरी चोरी के आरोप में एक दलित युवक और उसके दोस्त को कुछ लोगों ने उल्टा लटका दिया और उनके साथ मारपीट की। घटना शनिवार की बताई जा रही है। 
दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदामारी के कोमुराजुला रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटा श्रीनिवास अंगदी बाजार इलाके में रहते हैं। उनकी बकरी गायब हो जाने के बाद चरवाहे और उसके दलित दोस्त को बकरी चुराने के संदेह में शेड में बुलाया गया। इसके बाद दोनों को उल्टा लटका दिया गया और मारपीट की गई। साथ ही नीचे आग भी जला दी गई। जिसके बाद दोनों चिल्लाने लगे और नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न सुनी। फिलहाल, किरण की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। इसके अलावा शनिवार को बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की।
वहीं, बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। शनिवार को इसकी शिकायत मिली जिसके बाद एससी/एसटी अधिनियम और आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटे श्रीनिवास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पहली बार कोई प्लेन सड़क पर चलते देखा

पहली बार कोई प्लेन सड़क पर चलते देखा   

सरस्वती उपाध्याय    
सोशल मीडिया पर रोजाना चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा कि जिसे देख आप दंग रह जाएंगे। वीडियो में  सड़क पर एक प्लेन को चलते हुए देखा जा रहा है। उसे देखने के बाद पहली नजर में ऐसा ही लगेगा कि ये कोई प्लेन है जो सड़क पर चल रहा है। मगर पूरी वीडियो देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आखिर ये क्या है?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को साझा किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि यह कुछ ऐसा है जो आप सामान्य तौर पर सड़कों पर नहीं देख सकते हैं। यह एक 'प्लेनकार' है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर कुछ गाड़ियों के बीच एक प्लेन भी चलता हुआ नजर आ रहा है। मगर आप वीडियो में इसके पहियों पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि एक कोई प्लेन नहीं है बल्कि यह एक कार है। इस कार के डिजाइन में बदलाव किया गया है और इसे एक प्लेन का रूप दिया गया है। कार को प्लेन का रूप देने के बाद हर किसी को पहली नजर में यह एक प्लेन ही लग रहा है।
जनता ने किए मजेदार कमेंट्स
इस टैलेंट को देखने के बाद लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, इस शख्स ने कार में 'रेड बुल' भरा है, जिससे कार में 'विंग' लग गए हैं। एक अन्य शख्स ने लिखा है कि, ये ज्यादा स्पीड में चलाएगा तो थोड़ी देर में हवा में उड़ जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-321, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, सितंबर 4, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...