रविवार, 3 सितंबर 2023

चोरी के शक में युवक को उल्टा लटका कर पिटा

चोरी के शक में युवक को उल्टा लटका कर पिटा   

इकबाल अंसारी  
तेलंगाना। तेलंगाना से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे। जानकारी के अनुसार यह घटना मंचिरियाल जिले के मंदामरि क्षेत्र का है। जहां बकरी चोरी के आरोप में एक दलित युवक और उसके दोस्त को कुछ लोगों ने उल्टा लटका दिया और उनके साथ मारपीट की। घटना शनिवार की बताई जा रही है। 
दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदामारी के कोमुराजुला रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटा श्रीनिवास अंगदी बाजार इलाके में रहते हैं। उनकी बकरी गायब हो जाने के बाद चरवाहे और उसके दलित दोस्त को बकरी चुराने के संदेह में शेड में बुलाया गया। इसके बाद दोनों को उल्टा लटका दिया गया और मारपीट की गई। साथ ही नीचे आग भी जला दी गई। जिसके बाद दोनों चिल्लाने लगे और नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न सुनी। फिलहाल, किरण की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। इसके अलावा शनिवार को बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की।
वहीं, बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। शनिवार को इसकी शिकायत मिली जिसके बाद एससी/एसटी अधिनियम और आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटे श्रीनिवास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...