सोमवार, 31 जुलाई 2023

गिरावट: सोना 110 प्रति 10 ग्राम, चांदी 180 किग्रा

गिरावट: सोना 110 प्रति 10 ग्राम, चांदी 180 किग्रा 

सुनील श्रीवास्तव   
नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमतों में जहां 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तो वहीं चांदी के दाम 180 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गए।
इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (22 कैरेट) 54,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 59,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत सर्राफा बाजार में 74,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।
वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.21 फीसदी यानी 125 रुपये की गिरावट के साथ 59,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि ये उच्चतर स्तर 59,764 न्यूनतम 59,616 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया। वहां चांदी का भाव एमसीएक्स पर 0.26% (194 रुपये) की गिरावट के बाद 73,865 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले इसकी उच्चतर स्तर पर कीमत 74,064 रुपये प्रति किलोग्राम तो न्यूनतम स्तर पर 73,826 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहीं हैं।
देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने चांदी का दाम
सोमवार को दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 54,523 रुपये प्रति दस ग्राम पर कोराबार कर रहा है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 73,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 54,615 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोना की कीमत 59,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रही हैं। मुंबई में चांदी की कीमत 73,970 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं। इसके अलावा कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,542 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 73,870 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।
चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,771 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यहां चांदी का दाम 74,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। अहमदाबाद में सोना (22 कैरेट) 54,679 रुपये तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 59,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 74,030 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।

न्यूड वीडियो बनाकर इंजीनियर को फंसाया, ठगी

न्यूड वीडियो बनाकर इंजीनियर को फंसाया, ठगी   

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में बेचारी अनपढ़ जनता को ही नहीं बल्कि इंजीनियर जैसे लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। एक महिला ने इंजीनियर को अपनी जाल में फंसाया और उसके पास वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इंजीनियर को करोड़ों रूपये का चूना लगा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू के केआर पुरम का निवासी 41 वर्षीय इंजीनियर ब्रिटेन में नौकरी करता है। इंजीनियर प्रशिक्षण के लिये बेंगलुरू आया था। इंजीनियर ने शादी के मकसद से मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था,जहां पर फेक प्रोफाइल वाली युवती से उसकी दोस्ती हो गई। 
इसके बाद मैसेंजर पर दोनों ने एक-दूसरे से नबंर ले लिये। इसके पश्चात युवती ने इंजीनियर से शादी की इच्छा जताई और बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी के साथ रहती है। दो जुलाई को युवती ने इंजीनियर को कॉल की और मां की मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर 1500 रूपये मांगे। चार जुलाई आधी रात को उसने फिर कॉली की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने अपने सभी कपड़ते उतार दिये और इंजीनियर को जानकारी के बिना ही इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में क्लिप उसे भेजी और उसके परिजन के पास भी क्लिप भेजने की धमकी दी। इसके बाद इंजीनियर ने 1,14,00,000 रूपये उसके दो बैंक अकाउंट्स और चार मोबाइल नंबरों पर भेज दिये।

हनीमून पर जा रहे थे दंपत्ति, ट्रेन से पत्नी गायब

हनीमून पर जा रहे थे दंपत्ति, ट्रेन से पत्नी गायब   

अविनाश श्रीवास्तव   
मुजफ्फरपुर। ये हैरान करने वाला वाक्या है बिहार का जहाँ मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था एक नया शादीशुदा जोड़ा। दोनों एसी कोच संख्या बी 4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे। लेकिन जब किशनगंज में ट्रेन रुकी तो नवविवाहिता लापता हो गई। वह अपने पति के साथ हनीमून पर दार्जिलिंग जा रही थी। दंपती मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12524) में बैठे थे।
दोनों एसी कोच संख्या बी 4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे। किशनगंज में ट्रेन रुकी। ट्रेन के रुकने के बाद पत्नी ट्रेन के ही शौचालय में गई। ट्रेन खुलने के बाद जब वह बर्थ पर नहीं आई। तो पति ने ट्रेन की पूरी बोगी में पत्नी को ढूंढा लेकिन, किसी बोगी में उसका पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन करने के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो पति ने रेलवे से न्याय की गुहार लगाई।
पत्नी के अचानक इस तरह ट्रेन से गायब होने से पति प्रिंस कुमार काफी परेशान है। हांलाकि इसके बाद किशनगंज राजकीय रेल थाने में पत्नी काजल कुमारी के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद वो मुजफ्फरपुर लौट आया। ट्रेन से विवाहिता के अचानक गायब होने के बाद जीआपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन इसमें भी महिला नहीं दिखी।
हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग का स्टाफ है। प्रिंस कुमार की विगत फरवरी महीने में ही मधुबनी जिले के जयनगर निवासी काजल से शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे लेकिन पारिवारिक कारणों से दोनों नहीं जा सके। शादी के छह माह के बाद वह अपनी पत्नी काजल के साथ में 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन पकड़ी थी। अचानक किशनगंज के पास पत्नी गायब हो गई।
6 माह पहले ही शादी हुई थी
प्रिंस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पत्नी से न तो उसका कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध था। उन्होंने आशंका जताई है की नशाखुरानी गिरोह द्वारा उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

छात्राओं को अश्लील मैसेज करता था प्रिंसिपल

छात्राओं को अश्लील मैसेज करता था प्रिंसिपल

नरेश राघानी 
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ के रावतसर क्षेत्र में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। बता दें जहां विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर टीसी काटने की धमकी देने का आरोप है। इस मामले पर छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल छात्राओं को घर जाकर बात न बताने की धमकी देकर डराता था और टीसी काटने की धमकी देता था। 
जानकारी के अनुसार विद्यालय की छात्रा के साथ प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप पर चैट की जा रही थी। सोशल मीडिया पर चैट के स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले पर रोष जताया और विद्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्राओं के परिजन ने थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।
बता दें परिजनों की एफआईआर के मुताबिक 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को प्रिंसिपल अश्लील मैसेज भेजता था और ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ करता था।

दो समुदायों में बवाल, एसएसपी का ट्रांसफर किया

दो समुदायों में बवाल, एसएसपी का ट्रांसफर किया

संदीप मिश्र 
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में मौर्य गली के लोगों ने रविवार को शाह नूर मस्जिद मार्ग से कांवड़ जत्था निकालने का प्रयास किया, इसको लेकर दोनों समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए। सुबह से शुरू हुआ विवाद अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी शाम तक जारी रहा। इस दौरान हंगामे के बीच पुलिस ने कांवड़ियों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया, साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं लाठीचार्ज के चंद घंटों बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर 32वीं वाहिनी पीएसी कर दिया गया। जबकि उनकी जगह घुले सुशील चंद्रभान को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। 
जोगी नवादा में हुए बवाल के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दें, बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा और चकमहमूद इलाके में रविवार को कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदायों के बीच सुबह से ही विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दूसरे समुदाय की महिलाएं, नौजवानों और अन्य लोग कांवड़ रूट को लेकर नई परंपरा का आरोप लगाते हुए शाह नूर मस्जिद मार्ग पर बैठ गए, साथ ही वह नारेबाजी करते रहे। 
वहीं इस रूट से कांवड़ निकालने पर अड़े मौर्य गली के कांवड़ियों को पुलिस प्रशासन और अन्य गणमान्य लोगों ने समझाने-बुझाने का लाख प्रयास किया। बावजूद इसके शाम तक विवाद चलता रहा। इस बीच विवाद बढ़ता देख जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडे, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भी दोनों समुदायों को समझाने का सिलसिला जारी रहा, जिसमें मुस्लिम पक्ष के लोग तो कुछ शर्तों पर मान गए, लेकिन कांवड़िए उसी रास्ते से कांवड़ निकालने पर अड़े रहे।
इस दौरान दो खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए फायरिंग कर दी। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं लाठीचार्ज के चंद घंटों बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर का फरमान आ गया और उन्हें 32वीं वाहिनी पीएसी भेज दिया। जबकि सीतापुर के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एक सप्ताह में दो बार हुए बवाल के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई: हरियाणा

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई: हरियाणा   
राजेश ओबरॉय   
मेवात। हरियाणा के मेवात में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई।
इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई। इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही है।
पुलिस के अलावा प्रशासन के आला अधिकारी पूरी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए है। मौके पर एक शख्स की गोली लगने से मौत की सूचना भी है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-289, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, अगस्त 1, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:09।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...