शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

बरसात के दिन    'समसामयिक'

बरसात के दिन    'समसामयिक'

जल अनेक अर्थों में जीवनदाता होता है, इसलिए कहा गया है कि 'जल ही जीवन' है। मनुष्य ही नहीं, जल का उपयोग सभी सजीव जीव-जंतु व प्राणियों के लिए अनिवार्य होता है। पेड़-पौधे एवं वनस्पति जगत के साथ अन्य सभी सजीव संरचना के लिए जल आवश्यक होता है। यह उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है। इसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते हैं। 

किंतु आज कई बड़े शहरों में जल निकासी न होने के कारण एकत्रित जल प्रदूषण का संवाहक बन जाता है। उसमें रोगाणु उत्पन्न होकर अनेक प्रकार के रोगों को जन्म देते हैं। जनपद गाजियाबाद स्थित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद लोनी में जल निकासी ना होने के कारण बरसात के दिनों में जरा सी बरसात होते ही नेशनल हाईवे, इंटर स्टेट हाईवे, सर्कुलर सड़कें और अंदर गलियों तक में जलजमाव हो गया है। अभी बरसात शुरू ही हुई है, जैसे-जैसे बरसात होती जाएगी, वैसे-वैसे यह प्रदूषित जल स्थानीय नागरिकों को अपनी चपेट में ले लेगा। जिसके कारण हजारों लोग असहनीय पीड़ा का दंश झेलने के लिए विवश होंगे। इन सब के पीछे हमारा स्थानीय जनप्रतिनिधि उत्तराधिकारी है। जनता को तरह-तरह से लूट-खसोटने के अलावा, जनहित में कोई भी ऐसा काम नहीं किया गया है। जिससे जनता को राहत प्रदान हो सकें। जबकि केंद्र व राज्य दोनों स्थानों पर एक ही राजनीतिक पार्टी की सरकार गठित हुई है। सांसद एवं विधायक दोनों जनप्रतिनिधियों का सत्ताधारी पार्टी से संबंध है। इसके बावजूद भी इस विकट समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। किसी सदन में इस समस्या के लिए किसी प्रतिनिधि ने आवाज ही नहीं उठाई है।

आपको बता दें विश्व भर में 80 प्रतिशत से अधिक बीमारियां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में प्रदूषित जल से ही होती है। 

हमारे यहां सड़कों पर, कच्ची गलियों में, खाली प्लाटों में और जो भी तराई क्षेत्र है। वहां बरसात का पानी एकत्रित हो जाता है। एकत्रित होकर जल प्रदूषित हो जाता है। उसमें जीवाणु, रोगाणु और विषाणु उत्पन्न हो जाते हैं। प्रदूषित जल के कारण हमें खुजली, खालिस, पीलिया, पोलियो, गैस्ट्रो, एन्टराइटिस, जुखाम, संक्रमण, यकृत शोध, चेचक अतिसार, पेचिस, मियादी बुखार, अति ज्वर, हैजा, खांसी और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां उत्पन्न होती है। क्योंकि जल के अंदर नाइट्रेट, सल्फेट, बोरेट, कार्बोनेट, सिलियम, यूरेनियम, बोरान, बेरियम, मैगजीन आदि खनिज पदार्थ उत्पन्न रहते हैं।

राधेश्याम   'निर्भयपुत्र'

एसपी द्वारा परेड की सलामी ली, निरीक्षण 

एसपी द्वारा परेड की सलामी ली, निरीक्षण 


एसपी द्वारा पुलिस लाइन्स में परेड की ली सलामी

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया, तदुपरान्त  निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।

बरसात होने के कारण परेड ग्राउंड के चारों तरफ बनी सड़क पर पुलिस कर्मियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई एवं टोलीवार ड्रिल कराई गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया तथा समस्त शाखाओं, डीसीआर कार्यालय, डायल-112, बैरक, जिम, कैंटीन,लाइब्रेरी तथा एमटी शाखा का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन एवं क्षेत्राधिकारी चायल भी मौजूद रहे।

शशिभूषण सिंह

विभाग ने 13 करोड़ की शराब को नष्ट किया 

विभाग ने 13 करोड़ की शराब को नष्ट किया 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाजियाबाद आबकारी विभाग ने शुक्रवार को 13 करोड़ रुपए की शराब को नष्ट कर दिया। यह शराब डासना स्थित वेयरहाउस में जमा की गई थी। 

यह पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वेयरहाउस है। शराब को वेयरहाउस के अंदर रोड रोलर चलाकर पूरी तरीके से नष्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने पूरे गाजियाबाद से 2019-20 के समय की पुरानी शराब को अपने डासना स्थित वेयरहाउस में रखा था। आबकारी विभाग ने इस पुरानी शराब को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया। ताकि यह मार्केट में दोबारा ना पहुंच सके। शराब की कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है। 

यह वह शराब होती है, जो शराब की दुकानों और फैक्ट्रियों में मौजूद होती है। उसकी बिक्री नहीं हो पाती है। इसके एक्सपायर होने के बाद आबकारी विभाग की तरफ से शराब को जब्त कर लिया जाता है और अपने वहरहाउस में रखा जाता है। विभाग से अनुमति मिलने के बाद शराब को नष्ट कर दिया जाता है।

ट्रेन दुर्घटना, 3 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया 

ट्रेन दुर्घटना, 3 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया 

इकबाल अंसारी 

बालासोर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के सिलसिले में शुक्रवार को तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया।

इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, अनुभाग अभियंता मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी बालासोर जिले में तैनात हैं।

अधिकारियों ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में 293 यात्रियों की मौत हुई थी। इस दुर्घटना में तीन ट्रेन- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।

तीन फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप 

तीन फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी है। पटरी पर बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। शुक्रवार सुबह खतौली गंग नहर घाट के निकट तीन फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई। कावंडिये जल लेने जा रहे हैं और इसी बीच अजगर मिलने से लोगों में भगदड़ मच गई।

तीन फीट लंबा अजगर मिलने से अफरातफरी मच गई। कांवड़ियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। पुलिस ने अजगर को पकड़कर करीब दो किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में छोड़ा है। गुरुवार सुबह से बरसात हो रही है। शुक्रवार सुबह भी रिमझिम बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम में ठंडक महसूस होने पर कांवड़ियों की रफ्तार भी बढ़ गई है। शुक्रवार प्रातः गंगनहर घाट पर छह से अधिक कांवड़ियों टहल रहे थे। तभी घाट के निकट लगभग तीन फीट लंबा अजगर निकल आया। जिसे देखकर कांवड़ियों में अफरातफरी मच गई।

गंगनहर घाट पर तैनात पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार और जितेंद्र कुमार ने अजगर को पकड़कर करीब दो किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में छोड़ा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर संचालकों को बरसात के मौसम को लेकर सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।

ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा, पत्र सौंपा

ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा, पत्र सौंपा

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी गंगापार क्षेत्र के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने आज क्षेत्र के अभी ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। ज़िला कार्यालय जार्ज टाउन में पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में मनोनीत ब्लाक अध्यक्षों को पत्र देकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव राम सुमेर पाल ने किया।

जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने ब्लाक अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए निर्देशित भी किया कि 15दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी गठित कर उनसे अनुमोदित करा लें और तेजी से बूथ गठन में सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों की मदद करें।सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार मनोनीत ब्लाक अध्यक्षों के नाम क्रमशः प्रताप पुर लाल चंद्र यादव, सैदाबाद कमलेश पाल, धनुपुर बुद्धि राम बिन्द, हंडिया राकेश यादव, फूलपुर कोमल चौरसिया, सहसों दायशंकर उर्फ़ शंकर लाल पासी, सहसों अंशिक रमेश पासी, बहादुर पुर राजेंद्र कुमार राजन, होलागढ़ बेनी माधव विश्वकर्मा, कौड़िहार प्रमोद कुमार पटेल, श्रृंगवेरपुर तीरथ राज, बहरिया रामसजीवन, सोरांव के एल पटेल, मऊआइमा चंद्र बली हैं।

इस मौके पर अनिल यादव, जीत लाल पासी, डॉ राजेश यादव, राम सुमेर पाल, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, आशुतोष तिवारी, सुभाष यादव पूर्व प्रधान, बेला सिंह, बल्लू यादव, मनमोहन यादव, बच्चा यादव, रामा प्रधान, अशर्फी यादव, ओम प्रकाश, अतर सिंह आदि नेतागण मौजूद रहे।

गोरखपुर को रफ्तार और विकास की सौगात दी

गोरखपुर को रफ्तार और विकास की सौगात दी

संदीप मिश्र 

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखपुर को रफ्तार और विकास की सौगात दी। पीएम ने गोरखपुर से वाया अयोध्या, लखनऊ तक चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प वाली पुनर्विकास परियोजना का भी शिलान्यास किया।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह से ही पीएम मोदी ने जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में सम्मिलित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर एक पर आने के साथ ही वहां यहां खड़ी वंदे भारत की एक बोगी में गए। उपलब्ध सुविधाओं को देखा। बोगी में पहले से बैठे बच्चों से संवाद किया। क्रू मेंबर्स को शुभकामनाएं दीं। इंजन का जायजा लेने के बाद वह ट्रेन से उतरे।

प्रधानमंत्री ने प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर रखे गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का मॉडल का अवलोकन करने के बाद रिमोट का बटन दबाकर इस परियोजना का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत का वर्चुअल शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, चेयरमैन रेलवे बोर्ड अनिल लोहाटी, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

गोरखपुर से वाया अयोध्या, लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन से गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली और प्रदेश की राजधानी तक लोगों को न केवल आवागमन सुगमता मिलेगी बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह ट्रेन सांस्कृतिक, औद्योगिक और आर्थिक विकास की गति बढ़ाने में भी सहायक होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली सबसे तीव्र गति की ट्रेन होगी और इससे दोनों दूरी तय करने में करीब दो घंटे समय की बचत होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं के चलते वंदे भारत की यात्रा हवाई जहाज की यात्रा का एहसास कराएगी। सुविधाओं की बात करें तो पूर्णतः वातानुकूलित इस ट्रेन में खानपान, आरामदायक व 360 डिग्री पर घूमने वाली सीट, टच फ्री शौचालय सुविधा, सेंसरयुक्त दरवाजे, वाईफाई के अलावा दिव्यांगजन के अनुकूल शौचालय व ब्रेल लिपि में सीट नम्बर अंकन की भी व्यवस्था है।

गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करेगी। अत्याधुनिकता के साथ स्टेशन स्थानीय विरासत प्रतीकों का भी प्रतिनिधि होगा। नए स्टेशन भवन में गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस की झलक भी दिखेगी। इसमें मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का प्रावधान किया गया है। पुनर्विकास परियोजना में स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाले रूफ प्लाजा, फूड आउटलेट, प्रतीक्षालय, एटीएम और बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया का भी इंतजाम होगा। आधुनिक ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट में इसका निर्माण होगा और इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...