शनिवार, 1 जुलाई 2023

सब्जी, फल और फूलों की खेती, अनुदान मिलेगा

सब्जी, फल और फूलों की खेती, अनुदान मिलेगा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिले के अनुसूचित जाति के किसानों को सब्जी, फल और फूलों की खेती करने पर अनुदान मिलेगा। एक हेक्टेयर पर 37 हजार 500 रुपये का अनुदान उद्यान विभाग देगा।

अनुसूचित जाति के लघु और सीमांत किसानों को फलों, सब्जियों और पुष्पों की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनुदान की योजना चलाई है। किसान को लागत का 75 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कद्दू, लौकी, तोरी की खेती पर एक हेक्टेयर पर 37500 का अनुदान दिया जाएगा। जितनी कम जमीन में किसान खेती करेगा उसी के हिसाब से उसे अनुदान दे दिया जाएगा।

मिर्च, शिमला मिर्च की खेती पर भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा। शिमला मिर्च पर 37500 प्रति हेक्टेयर और मिर्च पर 27 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को 3600 रुपये बाक्स का अनुदान दिया जाएगा। इसका लक्ष्य पांच हेक्टेयर है। इसी के साथ गेंदा की खेती करने वाले किसानों को एक हेक्टेयर पर 36000 हजार का अनुदान दिया जाएगा। छह हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। गुलाब की खेती करने वाले किसानों को 90 हजार का अनुदान एक हेक्टेयर पर मिलेगा। जिले में दो हेक्टेयर का लक्ष्य है।

सब्जी लक्ष्य अनुदान
कद्दू लौकी: 5.0 हे. 37500 प्रति हे.
टमाटर: 5.0 हे. 37500 प्रति हे.
मिर्च: 5.0 हे. 27000 प्रति हे.
शिमला मिर्च: 2.0 हे. 37500 प्रति हे.

जिला उद्यान अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि अनुदान के लाभ के लिए अनुसूचित जाति के किसान उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं। किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

मुजफ्फरनगर: 4 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू 

मुजफ्फरनगर: 4 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। मुजफ्फरनगर में इसे लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं। कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सिक्यूरिटी मजबूत कर दी है। मुजफ्फरनगर में चार जुलाई से जिले में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो 17 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों पर पूरी तक प्रतिबंध रहेगा।

डीआइजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, एसएसपी संजीव सुमन से लेकर सभी अधिकारी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। सड़कों पर लाइटों की सुविधा से लेकर पुलिस संबंधित विभाग के अफसरों की मदद से कांवड मार्ग की खामियों का ठीक कराने में जुटी है। सुरक्षा के नजरिए से कांवड़ सेल का गठन भी कर दिया गया।

चार ड्रोन कैमरों से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान निगरानी करेंगे।

इसके लिए जिले को 6 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी अ, एक कंपनी पीएसी गोताखोर, व चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।

इसके अलाव दूसरे जिलों से कांवड़ यात्रा के लिए 12 सौ पुलिसकर्मी मिले है। शिव चौक पर हर बार की तरह कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है, जो तीन फेज में लागू होगा। पहले फेज में चार जुलाई की सुबह पांच बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। तीसरे फेज में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी।

चार से 17 जुलाई तक तक कांवड यात्रा नहर पटरी मार्ग (चौ. चरण सिंह कांवड मार्ग), दिल्ली-देहरादून एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (गाजियाबाद से मेरठ दिशा में) पर भारी वाहनों के लिए सुबह पांच से लागू हो जाएगा। इस मार्ग पर भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे.4 से 7 जुलाई तक मीरापुर, मुजफ्फरनगर से गंगा बैराज, बिजनौर मार्ग पर भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

7 जुलाई की रात्रि से 9 जुलाई तक हल्के व मध्यम वाहन सिर्फ एनएच- 58 की बायी लेन (मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की दिशा) में ही चलेंगे। साथ ही एनएच-58 की दायी लेन हरिद्वार से आने वाले कांवडियों के लिए रिजर्व रहेगी।

9 जुलाई की रात्रि 24:00 बजे से एनएच-58 पर हरिद्वार की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगें। (वैकल्पिक मार्ग हरिद्वार की ओर से आने वाले सभी वाहन देवबंद, रामपुर तिराहा, जानसठ रोड से मेरठ-मवाना मार्ग से मेरठ पहुचेंगे)।

9 से 11 जुलाई की रात्रि 24:00 बजे तक मेरठ की ओर से आने वाले हल्के व मध्यम वाहन एकल दिशा ( वन-वे) से मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की तरफ जा सकेंगे।

जुलाई की मध्य रात्रि से 17 जुलाई तक एनएच-58 पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। जनपद आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग जानसठ रोड-रामपुर तिराहा-देवबंद मार्ग का इस्तेमाल करें।

बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत, कई घायल 

बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत, कई घायल 

कविता गर्ग 

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है, उसने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

दुर्घटनाग्रस्‍त बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी। अनियंत्रित होने के बाद बस दरवाजे की तरफ ही पलटी, इसलिए किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जो लोग बचे वो ड्राइवर की तरफ केबिन में थे, वे शीशा तोड़कर बाहर निकले। इनमें से से भी 4 लोग जख्मी हैं।

बताया जा रहा है, कि बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। इस दौरान बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास बस में आग लगी। प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि बस में 33 लोग सवार थे। बस में जब आग लगी, तब यात्री सो रहे थे। जब तक यात्री खतरे को भांप पाते, तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। इसी वजह से कई लोगों की मौत बस में हो हुई। बस में आग रात डेढ़ बजे के करीब लगी।

जिले के एसएसपी सुनील कडासने ने बुलढाणा बस आग में 26 की मौत की पुष्टि की है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हुई है। इस आग की चपेट में आने से 8 लोग बच गए, इसमें ड्राइवर भी शामिल है। ड्राइवर ने बताया कि बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

एसएसपी ने बताया कि इस एक्‍सीडेंट को लेकर एक केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, हमारी प्राथमिकता अभी शवों की पहचान कर उन्‍हें परिवार के सदस्‍यों को सौंपना है।

पेट्रोल पंप पर लूट कर, सेल्समैन को घायल किया 

पेट्रोल पंप पर लूट कर, सेल्समैन को घायल किया 

मनोज सिंह ठाकुर 

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के बाहरी हिस्से में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी कर सेल्समैन को घायल करने के उपरांत पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वजह से सेल्समैन घायल हो गया।

बड़वाह के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि बड़वाह महेश्वर रोड पर रतनपुर फाटे के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर कल रात दो दुपहिया वाहनों पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चलाईं। बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को भयाक्रांत कर सेल्समैन समेत चार लोगों की जेब में रखे पैसे लेकर चले गए। उन्होंने सेल्समैन 36 वर्षीय जितेंद्र पटेल पर भी गोली चलाई, जिसके चलते उसे बांह और पैर में चोट आई हैं।

उसे तत्काल बड़वाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुल के नीचे विस्फोटक, राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास

पुल के नीचे विस्फोटक, राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास

अखिलेश पांडेय 

मॉस्को। तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पुल के नीचे विस्फोटक लगाकर हत्या की कोशिश की गई है। फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस के अफसरों ने इस साजिश को नाकाम करते हुए जिस पुल के ऊपर से राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था, उसके नीचे से विस्फोटक बरामद किए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमले का शिकार होने से बाल-बाल बच गए हैं‌, जिस पुल के ऊपर से होकर राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था, उस रास्ते की तहकीकात करने के दौरान फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस के अफसरों ने नदी के पुल की जांच के दौरान वहां पर पहले से लगा कर रखे गए विस्फोटक बरामद किए हैं।

इस पुल के नीचे विस्फोटक रखे जाने का अफसरों को संदेह हुआ था। माना जा रहा है कि यह पुल क्रेमलिन और मास्को के बाहर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अधिकारी आवास के रास्ते पर है। वीसीएचके ओजीपीयू की पोस्ट के मुताबिक एफएसओ के अफसर जब नाव में सवार होकर नदी के तल पर रखे गए विस्फोट के जरिए पुतिन की हत्या की साजिश के संबंध में जांच कर रहे थे तो संघीय सुरक्षा सेवा के एक ड्यूटी अधिकारी ने पुल के नीचे एक संदिग्ध नाव होने की सूचना दी‌।

पुल पर गाड़ियों की आवाजाही की वजह से इस संदिग्ध नाव को हटाने के लिए कहा गया था, जिसके बाद गोताखोरों ने नदी के पानी में कूदकर देखा तो वहां पर विस्फोटक लगे मिले।

जन्मदिन, यादव को भावी प्रधानमंत्री करार दिया 

जन्मदिन, यादव को भावी प्रधानमंत्री करार दिया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता ने बधाई देते हुए पोस्टर में उन्हें भावी प्रधानमंत्री करार दिया है। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए सपा मुखिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है। 

शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की ओर से 50 सेकंड का शीर्षासन करते हुए बधाई दी गई है। उत्तर प्रदेश के अन्य सभी शहरों के जिला दफ्तरों पर भी आज पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने वहां पर हवन पूजन किया और सपा मुखिया की लंबी आयु की ईश्वर से दुआ मांगी। 

सपा सुप्रीमों अखिलेश के जन्मदिन पर सियासत को गर्माते हुए प्रवक्ता फखरुल हसन चांद की ओर से सपा दफ्तर के बाहर लगवाए गए होर्डिंग में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। लोलुपता और मक्खनबाजी की हदों को पार करते हुए लगाया गया यह हार्डिंग अब चर्चाओं में बना हुआ है। छात्र राजनीति करते हुए पॉलिटिक्स में आए फखरुल हसन चांद फिलहाल समाजवादी के प्रवक्ता है और वह पार्टी दफ्तर पर सपा मुखिया को भावी प्रधानमंत्री का बोर्ड लगा कर अब चौतरफा चर्चाएं बटोर रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-261, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, जुलाई 2, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 20 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...