सोमवार, 19 जून 2023

शिकायत पर सचिव को तलब किया: यूके

शिकायत पर सचिव को तलब किया: यूके

श्रीराम मोर्य 

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने के मामले में उद्यम/औद्योगिक विभाग द्वारा एक वर्ष से लगातार रोड़ा अटकाने के मामले में शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सचिव को वार्ता हेतु तलब किया।

नेगी ने कहा कि उद्यम विभाग की लापरवाही/ निकम्मेपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक वर्ष से लगातार पत्रावली पर आपत्तियों पर आपत्तियां लगाए जा रही हैं तथा हर बार नए-नए दस्तावेजों की मांग की जा रही थी।

नेगी ने कहा कि ये वहीं औद्योगिक विभाग है, जो खनन कारोबारियों की फाइलें मानकों को ताक पर रखकर रात-रात में पास कर देता है, लेकिन आमजन/ कार्मिकों को न्याय दिलाने के मामले में इनको सांप सूख जाता है। प्रतिनिधिमंडल में- शशांक अग्रवाल मौजूद थे।

चक्रवाती तूफान, 4 मासूम बच्चों की मौत

चक्रवाती तूफान, 4 मासूम बच्चों की मौत

नरेश राघानी 

बाड़मेर। राजस्थान में चक्रवाती तूफान से हालात बिगड़ गए है। बाड़मेर जिले में बिपरजॉय तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी का भर गया है। यही पानी अब जानलेवा हो गया है। जल भराव के कारण अब तक चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति तालाब में लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गंगासरा गांव में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं सिवाना के पादरली गांव में बकरियां चराने गए दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। समदड़ी थाना इलाके के राखी गांव के तालाब में दोस्तों के साथ नहाने उतरा एक युवक डूब गया। एनडीआरएफ और गोताखोर रविवार से लगातार उसे खोज रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गंगासरा गांव में हादसे के शिकार हुए बच्चों में कृपाल सिंह पुत्र दीप सिंह (8) और खेत सिंह पुत्र चैन सिंह (7) शामिल हैं। दोनों बारिश से गड्डे में जमा हुए पानी में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सिवाना थाना थाना इलाके में हादसे के शिकार हुए बच्चों में पादरली गांव निवासी प्रकाश पुत्र चंद्रा राम (8) और राहुल पुत्र खेताराम भील (7) शामिल हैं। ये लोग बकरियां चराने गए हुए थे। वहां पानी में डूब गए।

सरकार ने रॉ के नए चीफ की नियुक्ति की  

सरकार ने रॉ के नए चीफ की नियुक्ति की   

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में नए चीफ की नियुक्ति की है। 1988 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा रॉ के नए चीफ बनाए गए हैं। सिन्हा को आईपीएस सामंत कुमार गोयल की जगह यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक आईपीएस सामंत कुमार गोयल रॉ के नए चीफ थे।

गोयल को भारत सरकार ने एक्सटेंशन भी दी। लेकिन अब गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। अबकी बार उन्हें एक्सटेंशन नहीं दी गई और आईपीएस रवि सिन्‍हा को रॉ का नया चीफ बना दिया। आईपीएस रवि सिन्‍हा ज्वाइन करने से दो साल तक या अगले आदेश तक रॉ के चीफ रहेंगे।

रवि सिन्‍हा अब तक स्पेशल सचिव थे

1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा अभी कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी हैं और अब वह अपनी अगली पोस्टिंग के तहत  रॉ में सेक्रेटरी के पद पर जा रहे हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग क्या है?

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ भारत सरकार की अतिसंवेदनशील संस्था है। रॉ पर विदेशी इंटेलिजेंस जुटाने का जिम्‍मा होता है। अगर किसी देश के घटनाक्रम का भारत पर असर हो सकता है, तो रॉ उसपर नजर रखती है। राष्‍ट्रहितों के लिए खुफिया ऑपरेशंस को भी रॉ अंजाम देती है। इंदिरा गांधी सरकार के समय  अस्तित्‍व में आई। रामेश्‍वर नाथ काव इसके इसके पहले प्रमुख थे। रॉ सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्टिंग करती है।

वियतनाम के रक्षा मंत्री से सिंह की मुलाकात  

वियतनाम के रक्षा मंत्री से सिंह की मुलाकात   

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान जियांग से बातचीत की। जियांग दो दिन की भारत यात्रा पर आये हैं। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। जुलाई 2007 में वियतनाम के तत्कालीन प्रधानमंत्री गुयेन तान दुंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों का स्तर रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर पहुंच गया था।

प्रधानमंत्री मोदी की 2016 में हुई वियतनाम की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंध उन्नत होकर ‘समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर पहुंच गये थे। जनरल जियांग ने तीनों सेनाओं की सलामी गारद का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय समर स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी। वह आगरा भ्रमण भी कर सकते हैं।

इस हसीना को युवाओं में नहीं कोई दिलचस्पी 

इस हसीना को युवाओं में नहीं कोई दिलचस्पी 

सुनील श्रीवास्तव  

लंदन। ‘बेबी’ शब्‍द से आपको लग रहा होगा कि एक ऐसी बच्‍ची जो लोगों की बेटी बनकर रह रही हो। ज्‍यादातर लोगों को यही लगेगा, लेकिन यूरोपीय देशों में डेटिंग का एक नया कांसेप्‍ट चल पड़ा है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कॉलेजों की गर्ल्स स्टूडेंट्स रईसजादों और बुजुर्ग अमीरों को डेट करती हैं।

बदले में उन्हें पैसे और गिफ्ट्स मिलते हैं, जिनसे वे अपने शौक पूरे करती हैं। लंदन 24 साल की शार्लोट डेविस के भी कुछ ऐसे ही शौक हैं। अमीर लोगों के पैसों पर वह दुनिया घूम रही हैं। पब-रेस्‍तरां जा रही और जमकर पाटियां कर रही हैं। खास बात, शार्लोट सिर्फ बुजुर्गों को डेट करती हैं, उन्‍हें अपनी उम्र के लोगों में कोई खास दिलचस्‍पी नहीं। शार्लोट डेविस की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्लोट डेविस ने बताया कि एक टीवी शो देखने के बाद उन्‍हें शुगर बेबी बनने की प्रेरणा मिली। इस शो में शुगर बेबी और शुगर डैडी के बीच संबंधों को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया था। जिसे देखकर शार्लोट को भी लगा कि वह ऐसा कर सकती हैं। शार्लोट तब 8 साल के लंबे रिलेशनश‍िप से बाहर आई थीं, और उन्‍हें कोई ऐसा साथी चाह‍िए था जो उनकी भावनाओं को समझ सके। उन्‍हें सहारा दे सके। उनकी मानसिक रूप से मदद कर सके। वह फ‍िर किसी गंभीर रिलेशनश‍िप में भी नहीं जाना चाहती थीं, इसलिए उन्‍होंने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और दोस्‍त तलाशने लगीं। गिफ्ट और लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी - शार्लोट ने बताया कि ऐप पर ऑनलाइन प्राेफाइल बनाते ही रिश्तों की भरमार आ गई। मेरे साथ डेटिंग करने वालों की लाइन लगने लगी। इसके बदले में मुझे भी ढेर सारा पैसा, अच्‍छे और महंगे गिफ्ट, लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी। 

जनवरी में मैंने एक डेटिंग ऐप का इस्‍तेमाल शुरू किया। इसकी मदद से 30 से 60 साल के लोगों को डेट करने लगी। बदले में लोग मुझे अच्‍छा खासा पेमेंट करते हैं। मेरी शॉपिंग का सारा पैसा वही लोग चुकाते हैं।

अगर कहीं घूमने जाना हो तो उन्‍हीं के पैसे खर्च होते हैं। मुझे लगता है कि मैंने पहले जिन लोगों के साथ फ‍िज‍िकल रिलेशन रखे, उनसे यह काफी बेहतर है। मुझे काफी खुशी और संतुष्टि मिल रही है। वे लोग भी आनंद में हैंं।

हर शख्‍स से मिलते 20 हजार रुपये - रिपोर्ट के मुताबिक, डेव‍िस हर डेट के बदले एक पुरुष साथी से 250 डॉलर यानी लगभग 20 हजार रुपये मिलते हैं। उन्‍होंने 10-10 लोगों का एक सेट बना रखा है, जिनके साथ वह रिश्ता रखना पसंद करती हैं। डेविस ने बताया, ये लोग मुझे शॉपिंग के लिए ले जाते हैं। लग्‍जरी आइटम तक खरीदते हैं। मुझे छुट्टियां मनाने कहीं जाना हो तो भी यही लोग इंतजाम करते हैं। अभी कुछ हफ्ते पहले मैं पेर‍िस में कई दिनों की हॉल‍िडे एंज्‍वॉय करके आई हूं।

कभी कुछ गलत नहीं हुआ और जब मुझे लगता है कि कहीं कुछ दिक्‍कत है तो मैं तुरंत उस रिश्ते से खुद को बाहर कर लेती हूं। हर शुगर डैडी ने मुझे मेरे पिछले रिश्तों की तुलना में ज्‍यादा सम्‍मान दिया।

खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या   

खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या   

अखिलेश पांडेय

कनाडा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निज्जर को गुरुद्वारे के बाहर कई गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरदीप सिंह निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया था।


हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप

भारत सरकार की तरफ से हाल ही में जो 40 अन्य आतंकियों के नाम की लिस्ट जारी की गई थी। उसमें निज्जर का नाम भी शामिल किया गया था। निज्जर पर2022 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस हत्याकांड के बाद उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया था और वह इसी संगठन का मुखिया था। निज्जर के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए भी जांच कर रही थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-249, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, जून 20, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:23, सूर्यास्त: 07:21। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 39+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...