गुरुवार, 4 मई 2023

व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया

व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया


पुलिस कमिश्नर, डीएम व मुख्य विकास अधिकारी ने अति संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के अवसर पर अति सम्वेदनशील बूथों मजीदीया इस्लामिया इंटर कॉलेज व दौलत हुसैन मुस्लिम इंटर कॉलेज बने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करते रहे।

उन्होंने वहां पर प्रत्येक मतदेय स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था, उस समय तक के मतदान की स्थिति, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, कितने बजे मतदान प्रारंभ हुआ आदि की जानकारी ली तथा विजिटिंग शीट पर हस्ताक्षर भी किए। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के अवसर पर आदर्श पिंक बूथ मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज व सी.ए.वी. इंटर कॉलेज में बने केन्द्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करते रहे।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के अवसर पर आदर्श पिंक बूथ मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज व सी.ए.वी. इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बने केन्द्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करते रहे।

यूपी में 'माफिया' की कोई जगह नहीं: सीएम 

यूपी में 'माफिया' की कोई जगह नहीं: सीएम 


वेस्ट यूपी में था अनिल दुजाना का खौफ, एनकाउंटर के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान

संदीप मिश्र 

लखनऊ। गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफिया की कोई जगह नहीं। इससे पहले बिजनौर में ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा मुठभेड़ में मारा गया था। बता दें, कि पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना को गुरुवार को मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया। बताया गया कि मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय होने की पुख्ता जानकारी होने के बाद एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया था।

इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इसी बीच पुलिस की गोली लगने से वह ढेर हो गया।कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का वेस्ट यूपी में खौफ था। बृहस्पतिवार दोपहर को मेरठ में भोला की झाल पर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अनिल दुजाना वेस्ट यूपी में खौफ का पर्याय बना हुआ था। उस पर लूट डकैती हत्या समेत 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मेरठ में एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे गंगनहर पर लोकेशन मिलने के बाद घेर लिया, अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।

प्रत्याशी प्रभा के कार्यालय का उद्घाटन, आह्वान 

प्रत्याशी प्रभा के कार्यालय का उद्घाटन, आह्वान 

राशिद खान 
पिलखुवा। नगर के वार्ड नंबर 18 में सभासद के प्रत्याशी प्रभा गहलोत के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा विधायक धर्मेश तोमर एवं चेयरमैन प्रत्याशी विभु बंसल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने सभी वार्ड वासियों से चैयरमेन पद के प्रत्याशी विभु बंसल व प्रभा गहलोत को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड वासी एकत्रित हुए। जिसमें बबलू सिसोदिया, कटार सिंह चौधरी, प्रवीन रावत, राजेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, सिद्धांत रावत, सोनू, वैद्य, ललित वेध, पंकज गर्ग, धीरज गर्ग, भगवान गोयल, कमल कुमार कंसल, बृजमोहन पिन्नी, वैभव गर्ग, कुशाग्र कंसल, मोंटू राम, गजेंद्र सिसोदिया, केशव शर्मा, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे। 
डोर-टू-डोर अभियान भाजपा प्रत्याशी ने मांगे वोट
नगर के वार्ड नंबर 15 में चेयरमैन प्रत्याशी विभु बंसल एवं सभासद प्रत्याशी कमलेश देवी के लिए वोट मांगने के क्रम में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान सभी वार्ड वासियों का स्नेह प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दिनेश पंसारी, मनीष माहेश्वरी, कमल कुमार कंसल, नरेश तेवतिया, मंगू राम प्रजापति, प्रेम प्रजापति, डॉक्टर सुभाष, वसीम मलिक, मंगलू मलिक, आयुष सिरोही, संजय तोमर, सोनू तोमर, नत्थू प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, सोहनलाल, चमन, चंद्रपाल, धर्मवीर, धर्मेंद्र, नंदू, मोनू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

'कलम के सिपाही' सम्मान समारोह का आयोजन 

'कलम के सिपाही' सम्मान समारोह का आयोजन 


अन्य पिछड़ा आयोग दिल्ली सरकार द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पत्रकारों को सम्मान

अकांशु उपाध्याय/पुनीत गोस्वामी 

नई दिल्ली। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, दिल्ली सरकार द्वारा 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर "कलम के सिपाही" सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मुख्य कार्यालय में किया गया। जिसमें आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव, आयोग के सचिव रंजीत सिंह, प्रबुद्ध समाजसेवी डा.भरत झा द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्वामी शैलेशानंद जी महाराज वेदाश्रम पीठाशीश्वर, फैस्टा के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज अतिथि रूप में उपस्थित रहे।

साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी के रूप में निष्ठा ध्वनि एवं आके-देख नेटवर्क से संदीप कुमार और सलोनी गुलाटी का योगदान रहा। सम्मान समारोह में आयोग द्वारा स्मृति चिह्न व प्रस्सति पत्र प्रदान कर करीब 50 मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें गीता प्रकाशन से पंकज अग्रवाल, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के मीडिया सलाहकार पुनीत गोस्वामी, ए.बी.पी. न्यूज़ चैनल से रंजीत कुमार, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से कपिल गौर, पंजाब केसरी से ब्यूरो चीफ सत्येंद्र त्रिपाठी, सांध्य वीर अर्जुन से विजय शर्मा, मेट्रो मीडिया से नवीन गौतम, आज तक न्यूज़ चैनल से मनोरंजन कुमार, दैनिक भास्कर से राजेश जॉन पौल, मौलिक भारत से योगी राजकुमार नाथ एवं शिवानी शर्मा, टीवी 100 से सुनील परिहार एवं वंदना ठाकुर, अमर एकता से सुधीर चौहान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से राजन शर्मा आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित सचिव रणजीत सिंह, पूर्व फायर चीफ दिल्ली राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजक जगदीश यादव ने कहा की प्रेस किसी भी समाज का आईना होता है। लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है। इस अवसर पर आयोग के सचिव रंजीत सिंह जी ने कहा की समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। क्योंकि जो लोग पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्ष कार्य करते हैं। उनके प्रोत्साहन के लिए यह सम्मान जरूरी है।

ज्योतिष: आज लगेगा साल का पहला 'चंद्र ग्रहण'

ज्योतिष: आज लगेगा साल का पहला 'चंद्र ग्रहण'

सरस्वती उपाध्याय 

सूर्य ग्रहण के बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है। साल का यह पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगेगा। इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर लगने वाले इस चंद्र ग्रहण पर 130 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग बनेगा, दरअसल 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों का संयोग बन रहा है। आपको बता दें कि 15 दिनों के अंतराल पर यह साल 2023 का दूसरा ग्रहण होगा। इसके पहले 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था। इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सका था।

अब बुद्ध पूर्णिमा के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा। यह ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। जिसमें चांद की सतह पर धूल भरी आंधी के रूप में नजर आएगा। साल का पहला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 5 मई को रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगा। जो आधी रात को यानी 1 बजकर 1 मिनट तक चलेगा। ग्रहण का उच्चतम काल रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगा। 

धार्मिक नजरिए से जब भी उपच्छाया चंद्रग्रहण लगता है तो इसको ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है ऐसे में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण के होने पर ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है जबकि चंद्र ग्रहण होने पर 9 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाता है। सूतक काल में किसी भी तरह का शुभ काम और पूजा-पाठ नहीं किया जाता है। सूतक की समाप्ति के बाद ही सभी तरह के धार्मिक कार्य दोबारा से शुरू होते हैं। 

आइए जानते हैं साल के पहले चंद्र ग्रहण का समय, सूतककाल और इसे कहां-कहां पर देखा जा सकेगा। खगोल विज्ञानियों के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के ज्यादातर हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में दिखाई देगा। जहां तक भारत में इस चंद्र ग्रहण के दिखाई देने का मामला है तो ज्यादातर खगोल शास्त्र के जानकारों और हिंदू पंचांग की गणनाओं के आधार पर यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। लेकिन टाइम एंड डेट डॉट काम के अनुसार भारत के कुछ हिस्सों में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है।

साल का पहला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। खगोल विज्ञान के अनुसार जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, तो तब ये तीनों एक सीधी लाइन में कुछ देर के लिए आ जाते हैं। इस घटना को ही चंद्र ग्रहण कहते हैं। जब पृथ्वी की परछाई सीधी चंद्रमा पर न पड़े तो इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं।

21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ 

21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ 


मार्ग चौड़ीकरण मरम्मत और पुल पुलिया निर्माण सहित लगभग 21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ 

धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने 21 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों दी करोड़ों की सौगात

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा बृहस्पतिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत नवागांव-बेलटुकरी-भड़हा मार्ग चौड़ीकरण मरम्मत और पुल-पुलिया निर्माण सहित लगभग 21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ किया। धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा, आज का दिन यहां के निवासियों लिए ऐतिसाहिक दिन था और लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़क संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों में तेजी आई है।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है इसी तरह यहां पर रोड बनने से इन ग्राम पंचायतों का बृहद रूप में विकास होगा और आवागमन के लिए ग्राम वासियों को एक अच्छी सौगात मिलेगी।

इस अवसर में ग्रामग्राम वासियों ने धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का आभार जताया। बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज,ग्राम पंचायत सरपंच सीमा संतराम टंडन, भारत बंजारे,तिलक चेलक,राजकुमारी चेलक,शत्रुघन देवांगन, बबलू भाटिया, निक्की यादव,मोहन जांगड़े,सीता चौहान, खूबी डहरिया,सहित लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण और समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया: कंपनियां 

40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया: कंपनियां 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में भारत की 163 भारतीय कंपनियों ने अबतक 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। जिससे देश में करीब 4,25,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘इंडियन रूट्स, अमेरिकन सॉयल’ शीर्षक वाले सर्वे को बुधवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने जारी किया। इस अवसर पर भारत में अमेरिका के नामित राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद थे। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पर लगभग 18.5 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं। अमेरिका आधारित शोध एवं विकास परियोजनाओं में उनका वित्तपोषण करीब एक अरब डॉलर है। संधू ने इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका में भारतीय कंपनियां मजबूती, जुझारूपन और प्रतिस्पर्धा ला रही हैं। ये रोजगार पैदा कर रही हैं और स्थानीय समुदायों को समर्थन दे रही हैं।’’ 

भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि यहां एक सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 163 भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इससे देश में लगभग 4,25,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘भारतीय कंपनियों ने अमेरिकी बाजार में अपनी जुझारू क्षमता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां निवेश बढ़ाने के साथ रोजगार का भी सृजन किया है और विभिन्न क्षेत्रों में विविधीकरण किया है।’’ 

भारतीय कंपनियों द्वारा सृजित नौकरियों से लाभान्वित होने वाले शीर्ष दस राज्यों में टेक्सास (20,906 नौकरियां), न्यूयॉर्क (19,162 नौकरियां), न्यू जर्सी (17,713 नौकरियां), वॉशिंगटन (14,525 नौकरियां), फ्लोरिडा (14,418 नौकरियां), कैलिफोर्निया (14,334 नौकरियां), जॉर्जिया (13,945 नौकरियां), ओहियो (12,188 नौकरियां), मोंटाना (9,603 नौकरियां), इलिनॉयस (8,454 नौकरियां) हैं। 

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...