मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

20 अप्रैल को लगेगा वर्ष 2023 का पहला 'सूर्य ग्रहण'

20 अप्रैल को लगेगा वर्ष 2023 का पहला 'सूर्य ग्रहण'

सरस्वती उपाध्याय 

नई दिल्ली। साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है। ग्रहण एक भौगोलिक घटना है। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। वर्ष 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को है। इस सूर्य ग्रहण की अवधि सुबह 7 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करेगा। हालांकि मेष समेत तीन राशियों के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है।  

दिनांक: 20 अप्रैल 2023

दिन: गुरुवार

ग्रहण काल: सुबह 07.04 मिनट से दोपहर 12.29 मिनट तक

इन राशियों को रहना होगा सावधान !

मेष राशिः मेष राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण से सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें तकलीफ हो सकती है। इस दौरान सूर्य देव आपकी राशि में गोचर करेंगे। इस कारण ग्रहण का बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। किसी काम को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशिः सूर्य ग्रहण के दिन कन्या राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। मानसिक तनाव रहेगा। असफलता का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। बेवजह की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

सिंह राशिः सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ सकता है। इस अवधि में किए गए काम का विपरीत रिजल्ट मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में मुश्किलें आ सकती हैं। कार्यस्थल में आपको सावधान रहने की जरूरत है। विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-125, (वर्ष-06)

2. बुधवार, फरवरी 15, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

खड़ी तपस्या का समापन, भंडारा आयोजित किया 

खड़ी तपस्या का समापन, भंडारा आयोजित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। खेड़ी विरागी में स्थित तपोभूमि समाज स्थल मंदिर में संजय नाथ-नाथ पंथआगे बढ़ाने के लिए व जनकल्याण केे लिए खड़ी तपस्या कर रहे थे। खड़ी तपस्या के समापन के बाद भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। गांव खेड़ी विरागी में स्थित तपोभूमि पर संजय नाथ-नाथ पंथ आगे बढ़ाने के लिए व जनकल्याण के लिए खड़ी तपस्या कर रहे थे। जो दिनांक १३/०२/०२३ को संपूर्ण हो गया। उसके उपरांत वैदिक मंत्रो द्वारा यज्ञ हवन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति देकर धर्म लाभ उठाया संजय नाथ ने कहा गांव खेड़ी विरागी मैं यह नाथों का समाथ समाधि मंदिर है।

यहां पर श्री-श्री 1008 श्री न्यायदरनाथ जी महाराज ने खड़ी तपस्या की थी जिससे उनका दसवां द्वार खुल गया था। उन्होंने  कहा जो उनकी समाधि पर40 दिन तक सच्चे मन से दिया जलाता है। उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इस अवसर पर विजयनाथ, जुगमिंदर सिंह, अरविंद कौशिक ,शशीकांत सरोहा, धीरज मित्तल, मास्टर वीरसेन , मुकेशकुमार ,संदीप योगी ,उदयवीर सिंह ,राहुल, सौरभ, नीलम ,मोहम्मद ऐयाज, शिवदत्त शर्मा, अर्पित शर्मा, राकेश बंसल ,अरविंद  राठी, उदयवीर ,सत्येंद्र, धीरज, प्रताप ठाकुर ,संसारा , मोनू ,राधेश्याम शर्मा आदि उपस्थित थे।

दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत 

दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चों को टीके लगाने के लिए सोमवार से दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। यह पखवाड़ा 24 फरवरी तक चलेगा। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने के लिए इंद्रा कॉलोनी, गाजावाली और सरवट के स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण किया और टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

यह पखवाड़ा 24 फरवरी चलेगा। तृतीय पखवाड़ा 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण का प्रथम पखवाड़ा नौ से 20 जनवरी तक चलाया गया था। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर या उन क्षेत्रों में जहां पर छूटे हुए बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों को टीके लगा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र गाजावाली, इंद्रा कॉलोनी और सरवट में निरीक्षण किया गया और शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया-जिले में कराए गए सर्वे में नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से पांच वर्ष के 419707 बच्चे मिले, जिनमें शून्य से एक वर्ष के 95342 बच्चे, एक से दो वर्ष के 100625 बच्चे और दो से पांच वर्ष 223740 बच्चे हैं। पेन्टा-1, पेन्टा-2, पेन्टा-3 और एम.आर.-1 व एम.आर.-2 की 52160 डोज छूटी मिली। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के प्रथम चरण में पेंटा-1, पेटा-2, पेंटा-3, एम.आर.-1,एम.आर.-2, की कुल 25134 डोज शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी गयीं।

अब बाकी बच्चों को 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाले द्वितीय पखवाड़े एवं 13 मार्च से 24 मार्च (तृतीय पखवाड़े) तक टीके लगाए जाएंगे। डॉ. विपिन कुमार ने बताया – पांच साल तक के बच्चों को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस, टिटनेस, काली खांसी, इन्फ्लुएंजा, दिमागी बुखार और निमोनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।

त्रिवेदी की अध्यक्षता में 'समिति' की बैठक संपन्न 

त्रिवेदी की अध्यक्षता में 'समिति' की बैठक संपन्न 


जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की सीडीओ ने की बैठक

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराये गये कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत एसबीएम फेज-2 के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों के पक्ष में पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण किये जाने, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आईईसी/प्रचार- प्रसार मद में उपलब्ध धनराशि के व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशासनिक मद में किए गए कार्य पर विचार-विमर्श उपरान्त समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

बैठक में डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में वर्ष 2014-15 से अब तक बनाये गये व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग के लिए पंचायत सहायकों द्वारा शौचालय विहीन ऐसे परिवार नव सृजित परिवार शामिल करते हुए जिन्हें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए योजना का लाभ नहीं दिया गया। ऐसे लाभार्थी जिनके पास सिंगल पिट शौचालय है एवं ऐसे लाभार्थी जिनका शौचालय उपयोग में नहीं आ रहा है। पंचायत सहायक एप्प के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है, कमी पाये जाने पर लाभार्थी को न्यूनतम 1500 एवं अधिकतम रू0-5000 प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने का प्राविधान हैं। 

उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों द्वारा अब तक लक्षित परिवार 398689 के सापेक्ष 249258 लाभार्थियों का सर्वेक्षण करा लिया गया है। शीघ्र ही शेष लाभार्थियों का भी सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सत्यापन कार्य शीर्घ पूर्ण कराकर मानक के अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाले चिन्हित 35 ग्राम पंचायतों के 46 राजस्व ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जा रहा हैं। 

बैठक में बताया गया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत गंगा के किनारे अवस्थित ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि गोबर धन योजना के अन्तर्गत गाम टेंवा एवं बिदांव में बायोगैस प्लॉन्ट इकाई की स्थापना करायी जा रहीं है तथा प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट की इकाई टेंवा एवं पुरखास में स्थापित की जाएगी।

गणेश साहू 

यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की

यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की

संदीप मिश्र 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी दिया है। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने लखनऊ आये थे। इस दौरान उन्होंने मंच से स्वर्गीय राममनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव को याद किया और उनसे जुड़े संस्मरण भी सुनाये। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि राजनीती में अच्छी बातों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसको लेकर शिवपाल यादव ने गडकरी का आभार व्यक्त किया है।  

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...